chessbase india logo

वेल्लामल महिला ग्रांडमास्टर स्पर्धा सीधा प्रसारण

by Niklesh Jain - 28/01/2019

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ और तामिलनाडु राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में आज से वेल्लामल इंटरनेशनल महिला ग्रांडमास्टर शतरंज चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ महिला ग्रांड मास्टर आरती रामास्वामी नें पहली चाल चलकर किया । देश में महिला खिलाड़ियों को ग्रांडमास्टर बनने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस तरह की राउंड रॉबिन प्रतियोगिता को करने का निर्णय लिया गया है जो वाकई एक अच्छा प्रयास है । प्रतियोगिता में टॉप सीड मंगोलिया की मुंगुनतूल बातखुयाग है । उनेक अलावा उक्रेन की ओसमाक उलिजा ,कजाकिस्तान की गुलिसखान नखबाएवा ,मंगोलिया की उरिंतोया उर्तशिख , और कोलंबिया की एंजेला फ़्रांकों भाग ले रही है जबकि भारतीय महिला खिलाड़ियों में छह महिला इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ,मिशेल कैथरीना ,आकांक्षा हागवाने ,वी वार्षिनी , सलोनी सापले ,और चंदर्यी हजरा ग्रांड मास्टर नार्म हासिल करने की कोशिश करेंगी ।

प्रतियोगिता में कुल 11 राउंड खेले जाएंगे जिसमें सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन पद्धति से आपस में मुक़ाबले खेलेंगे । 28 जनवरी से शुरू हुई यह प्रतियोगिता 4 फरवरी तक खेली जाएगी । 
शतरंज के लिए हमेशा सबसे आगे रहने वाले वेल्लामल स्कूल के विद्यार्थी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए यहाँ पहुंचे उम्मीद है भारतीय खिलाड़ी बढ़े हुए मनोबल के साथ ही शानदार प्रदर्शन करेंगे । 
अखिल भारतीय शतरंज संघ की ओर से बोलते हुए पूर्व सचिव श्री हरिहरन नें बताया की आखिर क्यूँ महिला ग्रांडमास्टर की संख्या भारत मे बढ़ाने के लिए यह प्रतियोगिता को आयोजित किया गया है और आने वाले समय में ऐसे और भी टूर्नामेंट हमें देखने को मिलते रहेंगे । 
उदघाटन समारोह में भारत की डबल्यूजीएम और पूर्व विश्व अंडर 18 चैम्पियन आरती रामास्वामी को मुख्य निर्णायक भुवना साई नें सम्मानित किया 
और उसके बाद उन्होने सभी खिलाड़ियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार शाल और माला पहनाकर स्वागत किया 
भारतीय परिधान में प्रतिकात्मक तौर पर सभी अतिथि विदेशी खिलाड़ी प्रसन्नता और विस्मय से भरे नजर आए 

तामिलनाडु शतरंज संघ के सचिव बलास्वामी स्टीफन नें द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरंभ किया 

और कुछ इस अंदाज में प्रतियोगिता का आरंभ हुआ !!

देखे सीधा प्रसारण चेसबेस पर !

 

 

 



Contact Us