chessbase india logo

विदित नें जीता गशीमोव मेमोरियल का खिताब

by Niklesh Jain - 12/12/2023

भारत के अनुभवी ग्रांड मास्टर विदित गुजराती के लिए इस समय उनके खेल जीवन में अब तक तक सबसे शानदार समय चल रहा है , विदित नें कुछ दिन पहले ही फीडे ग्रांड स्विस का खिताब अपने नाम किया था और अब उन्होने दुनिया के दिग्गज खिलाड़ियों के बीच गशीमोव मेमोरियल रैपिड और ब्लिट्ज़ का खिताब अपने नाम कर लिया है । विदित नें रैपिड में सयुंक्त दूसरा और ब्लिट्ज़ में सयुंक्त पहला स्थान हासिल किया और सयुंक्त रूप से 22 अंक बनाकर वह प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे, बड़ी बात यह रही की विदित के बाद दूसरा स्थान भारत के ही अर्जुन एरिगासी नें हासिल किया जिन्होने कुल 21.5 अंको के साथ दूसरा स्थान हासिल किया । पढे यह लेख  फोटो - शाहिद अहमद 

विदित नें जीता गशीमोव मेमोरियल शतरंज अर्जुन बने उपविजेता 

गबाला, अजरबैजान . दिग्गज खिलाड़ी रहे वूगार गशीमोव की याद में हर वर्ष आयोजित होने वाले गशीमोव मेमोरियल इंटरनेशनल शतरंज में इस बार भारत के खिलाड़ियों नें शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दोनों स्थानो पर कब्जा जमाया है ।

सबसे पहले रैपिड में अर्जुन एरिगासी और विदित नें शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 10 अंक अर्जित किए , रैपिड में 11 अंक बनाकर अजरबैजान के आयडिन सुलेमानली सबसे आगे रहे

रैपिड में अर्जुन नें शानदार खेल दिखाया और उन्होने इस दौरान ममेद्यारोव , अबासोव निजात और रिचर्ड रापोर्ट को मात दी 

रैपिड में विदित के लिए दो जीत आई जिसमें से एक रिचर्ड रापोर्ट और एक सब्स एयागे चल रहे सुलेमानली के खिलाफ आई 

जबकि अन्य खिलाड़ियों में नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट 10 अंक, अजरबैजान के मामेदोव रौफ और निजत अबासोव 9 अंक, अजरबैजान के शाखिरयार ममेद्यारोव और तैमूर रद्जाबोव, इज़राइल के बोरिस गेलफंड 8 अंक और रोमानिया के रिचर्ड रापोर्ट 7 अंक बनाने में सफल रहे । 

Final Ranking after 9 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
15GMSuleymanli, AydinAZE25175,50424,25
210GMErigaisi, ArjunIND265451321,25
38GMVan Foreest, JordenNED265551320,75
44GMVidit, Santosh GujrathiIND269151222,50
56GMMamedov, RaufAZE26224,50,5221,75
63GMAbasov, NijatAZE25544,50,5218,75
72GMMamedyarov, ShakhriyarAZE271541,5217,25
81GMGelfand, BorisISR262241218,75
97GMRadjabov, TeimourAZE269140,5118,50
109GMRapport, RichardROU27353,50215,25

ऐसे में ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट के अंक सबसे महत्वपूर्ण हो गए थे और इस बार ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट में विदित नें

12 अंक अर्जित करते हुए सबसे ज्यादा 22 अंको के साथ गशीमोव मेमोरियल 2023 का खिताब जीत लिया ।

अर्जुन नें ब्लिट्ज़ में 11.5 अंक बनाए और वह कुल 21.5 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे ।

कुछ दिन पहले ही फीडे ग्रांड स्विस जीतकर कैंडिडैट पहुँचने वाले विदित के लिए यह एक और बड़ी जीत रही । अन्य खिलाड़ियों में अजरबैजान के आयडिन सुलेमानली 18.5 कुल अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे । 

Final Ranking after 18 Rounds

Rk.SNoNameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3 
19GMRapport, RichardROU2748121,58106,00
24GMVidit, Santosh GujrathiIND2642120,5895,75
310GMErigaisi, ArjunIND272911,50893,25
42GMMamedyarov, ShakhriyarAZE2716101778,50
57GMRadjabov, TeimourAZE2664101683,50
66GMMamedov, RaufAZE26359,50680,75
75GMSuleymanli, AydinAZE25537,50561,00
88GMVan Foreest, JordenNED266470356,75
93GMAbasov, NijatAZE256160451,00
101GMGelfand, BorisISR26044,50041,50


Contact Us