chessbase india logo

यूथ ओलंपियाड : रूस का हुआ सोना तो क्या भारत की होगी चाँदी

by Niklesh Jain - 18/12/2017

विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में   रूस नें अपना दबदबा बनाए रखते हुए लगातार आठवीं जीत के सहारे अपना दमखम साबित करते हुए एक राउंड के पहले ही स्वर्ण पदक पर कब्जा जमा लिया है और किसी की हार या जीत इस परिणाम को प्रभावित नहीं कर सकेगी अब नजरे भारत ए पर है जिसने उज्बेकिस्तान को 3- 1 से परास्त कर रजत पदक पर अपनी पकड़ बनाए रखी है पर उसे हर हाल में आज कजाकिस्तान को भी पराजित करना होगा जो ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता पर इन सबके नीच आज इंडिया रेड रूस से टकराएगी और देखना होगा की क्या रूस अपनी लगातार नौवी जीत दर्ज करेगा या इंडिया रेड उसे आज चौंका देगी । पढे यह लेख 

 

अहमदाबाद ,गुजरात , (निकलेश जैन )   विश्व अंडर 16 शतरंज ओलंपियाड में भारत नें आठवे राउंड में भारत ए नें उज्बेकिस्तान पर  3-1 से जीत दर्ज करते हुए रजत पदक पर अपना दावा मजबूत कर लिया है और अगल टीम कल कजखस्तान पर जीत दर्ज करती है तो भारत के लिए रजत पदक तय हो जाएगा । 


 

Results of round 8:

Round 8 on 2017/12/17 at 1530
No.SNo TeamPts.MPRes.:Res.MPPts.Team SNo
13
Russia21½14:1020Armenia
4
21
India Green18½113:1917Uzbekistan
5
37
India Blue18½91:31018½Iran
2
46
India Red13½8:916Turkey
8
513
Mongolia158:817Belarus
10
612
Argentina178:817Kazakhstan
11
714
Malaysia1473:1816Sri Lanka
19
817
Indonesia15½72:2714Israel
9
921
Australia12½6½:711½South Africa A
20
1015
Canada16½6:612½Bangladesh
16
1122
Thailand5½:613Iraq
18
1227
Kyrgyzstan1154:04Mozambique
28
1329
Kenya - Ndovu711:359Kenya - Simba
26
1425
Nepal B630:4410Nepal A
23
1524
South Africa B1152:000bye
-1
1630
Uganda00:00not paired
-2

आधिकारिक होटल से मैच स्थल की और जाते खिलाड़ी और अधिकारी 

रूस से भिड़ने के लिए तैयार अर्मेनिअन टीम 

मैच स्थल कर्णावती अहमदाबाद ही नहीं पूरे गुजरात के सबसे बेहतरीन होटल में गिना जाता है
ये विडियो आपको मैच स्थल का पूरा अंदाजा देगा 

राउंड 8 की शुरुआत 

रूस विरुद्ध अर्मेनिया ,चलिये मैच शुरू करते है 
Bo.3
  Russia
RtgFED-4
  Armenia
RtgFED2½:1½
1.1IM
Lomasov, Semen
2516RUS-IM
Hakobyan, Aram
2465ARM½ - ½
1.2IM
Lobanov, Sergei
2441RUS-IM
Sargsyan, Shant
2453ARM½ - ½
1.3FM
Gaifullin, Artur
2417RUS-FM
Mirzoyan, David
2345ARM½ - ½
1.4FM
Fakhrutdinov, Timur
2408RUS-FM
Gharibyan, Mamikon
2342ARM1 - 0

मैच वैसे थोड़ा शांतिपूर्ण ही बीता जहां पहले तीन बोर्ड बराबरी पर छूटे अंतिम बोर्ड पर रूस की जीत नें उसे 2.5-1.5 की जीत दिला दी । 

रूस बना एक राउंड पूर्व ही विजेता - रूस नें आज अर्मेनिया की टीम को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए अपनी लगातार 8वी जीत दर्ज की और खिताब पर कब्जा कर लिया अब देखना ये है क्या अंतिम राउंड में भारत बी ( इंडिया रेड ) जिन्होने आज टर्की को 2.5-1.5 से हराया जब रूस से भिड़ेगी तो क्या वह रूस के इस विजय रथ में कुछ सेंध लगा सकती है की नहीं ।

भारत और उज्बेकिस्तान के बीच मुक़ाबला 

आज हुए मुक़ाबले में भारत के लिए प्रग्गानंधा नें वोखिडोव समसिडिन को , निहाल सरीन नें स्येदलीव सईदकबार को तो पी इनयान नें वखिदेव दालेर को पराजित करते हुए भारत के लिए विजयी तीन अंको का इंतजाम किया । जबकि नोदिरबेक एक हाथो आर्यन चोपड़ा जो हार का सामना करना पड़ा और अंतर 3-1 रहा । कल भारत ए को कजखस्तान  से मुक़ाबला खेलना है । 

प्रगगु की जीत नें भारत की  3-1 से जीत में बड़ी भूमिका निभाई 
प्रग्गू की जीत के अंतिम लम्हे 

तोमैच के बाद चेसबेस इंडिया के सीईओ सागर शाह नें मैच का विश्लेषण किया 

प्रग्गानंधा नें इस मैच के बारे में अपनी सोच सामने रखी 

निहाल नें भी अपने विरोधी पर शुरू से दबाव रखा और गलती करने पर मजबूर कर दिया 

प्रग्गू और निहाल !जी हाँ आज जैसे दोनों नें अपने बैठने की स्थिति बदल ली है 

भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंटरनेशनल मास्टर पी इनयान नें 6.5/7 अंक जुटाये है 

Bo.1
  India Green
RtgFED-5
  Uzbekistan
RtgFED3 : 1
2.1GM
Aryan, Chopra
2536IND-IM
Yakubboev, Nodirbek
2448UZB0 - 1
2.2IM
Praggnanandhaa, R
2517IND-IM
Vokhidov, Shamsiddin
2412UZB1 - 0
2.3IM
Nihal, Sarin
2507IND-
Saydaliev, Saidakbar
2362UZB1 - 0
2.4IM
Iniyan, P
2452IND-
Vakhidov, Daler
2250UZB1 - 0

भारत बी ( इंडिया रेड ) भी टर्की को पराजित करने में सफल रही .

हर जगह इस खेल की मौजूदगी है 

इसी स्थान पर चल रहे रेटिंग टूर्नामेंट में दीपन चक्रवर्ती  6.0/6 अंक बनाकर खेल रहे है .
दीपन नें विश्व यूथ स्पर्धा के मैच के बारे में अपनी राय रखी 

भारत की एक और उभरती प्रतिभा कुशाग्र मोहन 

मेंगों फ्रूटी ,लगता है उन्हे जल्द ही शतरंज मैच का प्रयोजक बनना होगा !

नीरव राजसूबा अहमदाबाद के खिलाड़ी अपने परिवार के साथ मैच देखने आए 

Final round pairing:

अंतिम राउंड के पूर्व स्थिति कुछ इस प्रकार है 
रूस 16 अंक लेकर पहले स्थान पर है और हार की स्थिति में भी विजेता बन जाएगा क्यूंकी दूसरे स्थान पर काबिज भारत के 13 अंक ही है और मैच जीतकर भी भारत के 15 अंक ही हो सकते है । हालांकि अंक तालिका को देखे तो चूंकि तीसरे स्थान पर  12 अंक बनाकर  सिर्फ ईरान है और उसके अलावा अर्मेनिया ,रूस ,बेलारूस और कजखस्तान 10 अंको पर है तो भारत के लिए कांस्य पदक तय हो चुका है । 

Replay all the games from round 8:


Contact Us