chessbase india logo

विश्व टीम चैंपियनशिप R3:भारत जीता क्यूंकी अधिबन है ना भाई !

by Niklesh Jain - 08/03/2019

आनंद हरिकृष्णा और विदित जैसे बड़े नामों के बगैर गयी भारतीय टीम भास्करन अधिबन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर तीन राउंड के बाद दूसरे स्थान पर जा पहुंची है और विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में अपने अभियान में रफ्तार पकड़ चुकी है और अगर अगले राउंड में टीम ओलंपियाड चैम्पियन चीन का चक्रव्यूह तोड़ने में कामयाब हो पायी तो यकीन मानिए यह टीम पदक लेकर ही वतन वापस लौटेगी ।पहली तीन जीत के साथ 2683 रेटिंग के अधिबन अब लाइव रेटिंग में तकरीबन 15 अंको की बढ़त के साथ 2698 अंको पर पहुँच गयी है और अगर अगर आज वह चीन के डिंग लीरेन को भी पराजित करते है तो एक और नया इतिहास बन जाएगा । खैर राउंड 3 में भारत नें सूर्या शेखर गांगुली और अरविंद की जीत के सहारे मिश्र को 3.5-0.5 से पराजित किया तो वही महिला वर्ग में भक्ति कुलकर्णी की लगातार दूसरी जीत और पद्मिनी राऊत की पहली जीत के सहारे भारत नें अर्मेनिया को 2.5 -1.5 से मात देने में सफल रहा और अब उसे रूस की कठिन चुनौती से पार पाना होगा । 

विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे राउंड में दोनों ही वर्गो में ड्रॉ खेलने के बाद भारत नें तीसरे राउंड में जीत दर्ज करते हुए जोरदार वापसी की  Photo David Llada

पुरुष वर्ग की बात करे तो टीम नें जिस अंतर से मिश्र को पराजित कर दिया उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी और इस जीत के साथ भारतीय टीम सीधे दूसरे स्थान पर पहुँच गयी है ।चीन की रूस के हाथो हार भी चर्चा में रही । 

पूरी तरह से एकाग्र मुद्रा में अधिबन भास्करन  Photo David Llada

पहले बोर्ड पर नेत्तृत्व करते हुए शीर्ष ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन (2683) नें मिश्र के शीर्ष खिलाड़ी अमीन बासेम (2709) को पराजित करते हुए पहले बोर्ड पर लगातार तीसरी जीत दर्ज की और इस जीत के साथ ही अब अधिबन अपनी लाइव रेटिंग में 2698.5 अंक पर पहुँच गए है और देखना होगा की क्या अगले राउंड में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चीन के डिंग लीरेन के साथ क्या वह जीत दर्ज कर पाते है क्यूंकी अगर ऐसा हुआ तो आनंद , शशिकिरण , हरिकृष्णा और विदित के बाद अधिबन 2700 रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारत के 5 वे खिलाड़ी बन जायंगे ।

देखे कैसे अधिबन नें विश्व जूनियर चैम्पियन परहम मघसूदलू को पराजित किया - चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल के सौजन्य से 

खैर तीसरे राउंड में अधिबन के अलावा भारत को दो और बोर्ड से जीत का समाचार मिला तीसरे बोर्ड पर सूर्या शेखर गांगुली नें फावजी अधम को तो चौंथे बोर्ड पर सेथुरमन की जगह खेल रहे अरविंद चितांबरम नें इमेद अब्देलनाबाबी को हार का स्वाद चखाया । दूसरे बोर्ड पर भारत के कृष्णन शशिकिरण एडली अहमद के खिलाफ मैच ड्रॉ कर सके और इस तरह भारत नें 3.5-0.5 आधे से जीत दर्ज की । 

अब चीन से मुक़ाबला !

देखना होगा की क्या हर बोर्ड पर मजबूत रेटिंग से दावेदार नजर आ रही चीन को भारत पटखनी देगा 


अब ओलंपियाड चैम्पियन चीन से टकराएगा भारत - अब तक हुए तीन मुक़ाबले में दो मैच हार चुका ओलंपियाड विजेता भारत के खिलाफ पलटवार करने की पूरी कोशिश करेगा देखना होगा क्या भारत चीन को झटका देगा ।  Photo David Llada

पुरुष वर्ग के राउंड 3 के मुक़ाबले 


 

महिलाओं नें अर्मेनिया को हराया - भारतीय महिला टीम नें पहले दो मैच ड्रॉ खेलने के बाद अंततः तीसरे राउंड में अर्मेनिया को पराजित करते हुए ना एक बार फिर अपने अभियान में जान फूँक दी है ।

महिला वर्ग में भारत की राह बेहद कठिन नजर आती है क्यूंकी रूस , उक्रेन और चीन यहाँ बेहतर लय में है और अगर भारत को पदक हासिल करना है तो हर हाल में बड़ी टीमों को मात देनी होगी 

इस राउंड में एक बार फिर भक्ति कुलकर्णी नें चौंथे बोर्ड से भारत को सबसे पहले जीत की खबर दी उन्होने मारिया गेवोर्ग्यन को हराते हुए भारत को पहला अंक दिलाया Photo David Llada

पहले दो मैच हारने वाली पद्मिनी राऊत नें वापसी करते हुए अन्ना सर्गस्यान को मात देकर भारत को 2-0 से आगे कर दिया । दूसरे बोर्ड पर सौम्या स्वामीनाथन की लिलित मर्त्चियन के खिलाफ हार से स्कोर 2-1 हो गया पर पहले बोर्ड पर ईशा करवाड़े नें पहले बोर्ड पर एलिना दानीलियन से ड्रॉ खेलकर भारत को 2.5-1.5 से प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दिला दी इस जीत से भारत चौंथे स्थान पर तो पहुँच गया है । 

अब अगले राउंड में टीम को तीन विश्व चैम्पियन से सजी टीम रूस से टकराना है और देखना होगा अनुभव और रैंकिंग दोनों में कमजोर नजर आ रही भारतीय टीम रूस का कैसे मुक़ाबला करेगी । 

 

 

अरे कंही आप  शतरंज समाचार देखना भूल तो नहीं रहे 

 

 

 

 

 

 


Contact Us