chessbase india logo

विश्व जूनियर चैंपियनशिप :भारत की युवा उम्मीद !!

by Niklesh Jain - 12/11/2017

27 ग्रांड मास्टर ,43 इंटरनेशनल मास्टर , 30 फीडे मास्टर और 61 देश के खिलाड़ी , यह दुनिया के सबसे कठिन जूनियर स्पर्धा के आंकड़े है । जी हाँ कभी जिस टूर्नामेंट को जीतकर विश्वनाथन आनंद ग्रांड मास्टर बने थे उसी विश्व जूनियर शतरंज स्पर्धा के 56वें संस्करण का आगाज इटली के तर्विसियों में होने जा रहा है । भारत जी उम्मीद इस बार उन युवा कंधो पर टिकी है जो प्रतिभावान तो है ही साथ ही मेहनत के भी धनी है । भारत की नजरे सुनील नारायनन ,अरविंद चितांबरम और मुरली कार्तिकेयन पर टिकी रहेगी साथ ही ,आर वैशाली और आकांक्षा भी यह खिताब भारत ल सकती है , विश्वानाथन आनंद ,पेंटाला हरीकृष्णा ,कोनेरु हम्पी ।अभिजीत गुप्ता ,हरिका द्रोणावल्ली ,सौम्या स्वामीनाथन की इस सूची में क्या कोई और नाम जुडने को तैयार है । पढे यह लेख 

( All Pictures from Amruta Mokal & Lennart Ootes )

तर्विसियों ,इटली । विश्व जूनियर शतरंज प्रतियोगिता के आगाज के साथ ही दुनिया के 61 देशो के सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली युवा आज से 64 खानो के इस दिमागी खेल में ज़ोर आजमाते नजर आएंगे । भारत की नजरे उसके सबसे युवा ग्रांड मास्टरों पर टिकी होगी और उनकी क्षमता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते है की अभी अभी सम्पन्न हुई भारत की राष्ट्रीय प्रीमियर स्पर्धा में यह खिलाड़ी खिताब के दावेदार थे । विश्व जूनियर स्पर्धा में वैसे तो बालक और बालिका दोनों वर्गो को मिलाकर भारत से 23 खिलाड़ियों का दल प्रतिभागिता कर रहा है पर भारत की नजरे मुख्य तौर पर जिन खिलाड़ियों पर होगी आइए उन पर नजर डालते है ।

261987BaguioViswanathan Anand
192001Athens Humpy Koneru
432004Kochi Pendyala Harikrishna
472008Gaziantep Abhijeet Gupta
262008GaziantepHarika Dronavalli
272009Puerto MadrynSoumya Swaminathan

 

भारतीय खिलाड़ी ! एक नजर में 

 

पिछले बार के कांस्य पदक विजेता सुनील  नारायनन (2585) को प्रतियोगिता में चौंथी वरीयता दी गयी है

अरविंद चितांबरम (2578)भले ही राष्ट्रीय विजेता नहीं बन पाये पर उनके पास भारत के लिए यहाँ पदक जीतने का कारनामा कर सकते है उन्हे छठी वरीयता दी गयी है

और ठीक उनके पीछे है अनुभवी और दो बार के राष्ट्रीय विजेता मुरली कार्तिकेयन (2572) ,

इनके 13वे वरीय अलावा वैभव सूरी (2560 )

और 29वे वरीय 11 वर्षीय प्रतिभा प्रग्गानंधा (2509 ) पर भी सबकी नजरे रहेंगी । इनके अलावा शार्दूल गागरे (2485) हर्षा भारतकोठी (2445),नूबैर शाह (2393),सिद्धान्त मोहपात्रा (2371) ,कृष्णा तेजा (2363),रौनक साधवानी (2339) और कुमार गौरव (2297) भी भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे । 

बालिका वर्ग में भारत की ओर से आर वैशाली (2325) 12वी वरीयता के साथ मैच खेलेंगी 

उनके अलावा आकांक्षा हगावाने (2312) को 15वी वरीयता दी गयी है 

इनके अलावा अर्पिता मुखर्जी (2212)

एम महालक्ष्मी (2191),प्रत्युशा बोदा (2152)और प्रणाली धारिया पर भी भारत की नजरे रहेंगी । प्रतियोगिता आज 13 नवंबर से शुरू होकर 25 नवंबर तक खेली जाएगी और इस दौरान 11 राउंड में  18 नवंबर को विश्राम रहेगा । 

 

दुनिया भर से 61 देशो से विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगे तो इसके स्तर का अंदाजा आप खुद लगा सकते है 

TitleCount
GM27
IM43
FM30
WFM1
CM8
WCM1
Total110

RoundDateTime
12017/11/1315:00
22017/11/1415:00
32017/11/1515:00
42017/11/1615:00
52017/11/1715:00
62017/11/1915:00
72017/11/2015:00
82017/11/2115:00
92017/11/2215:00
102017/11/2415:00
112017/11/2509:00

हिन्दी समाचार पत्र पंजाब केशरी में प्रकाशित खबर