chessbase india logo

ऐरोफ़्लोट ओपन - शशिकिरण हारे,विदित का 7वां ड्रॉ

by Niklesh Jain - 27/02/2018

ऐरोफ़्लोट ओपन 2018 अब अपने अंतिम पड़ाव के समीप पहुँच गया है और सातवे राउंड में भारत को तीसरे बोर्ड से झटका लगा जब शीर्ष भारतीय ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण ईरान के इंटरनेशनल मास्टर और इस टूर्नामेंट में सनसनी बन कर उभरे तबातबाई अमीन से पराजित हो गए और इस जीत नें अमीन अब सयुंक्त पहले स्थान पर जा पहुंचे है । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में सेथुरमन नें पूर्व फीडे विश्व चैम्पियन अलेक्ज़ेंडर खलिफमन से ड्रॉ खेला तो मुरली कार्तिकेयन नें दिमित्री गोरदिवस्की से मैच बराबर पर खेला । युवाओं में अरविंद चितांबरम और आर्यन चोपड़ा नें अपने अपने मैच जीते ! तो आश्चर्यजनक तौर पर विदित गुजराती नें आज अपना लगातार सातवाँ ड्रॉ खेला । देखना यह होगा की क्या वह अब अंतिम बचे तो मैच में जीत दर्ज करेंगे । ईशा करवाड़े को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा , खैर अगले राउंड में मुक़ाबला है दो भविष्य के सितारों का जी हाँ प्रग्गानंधा और निहाल के बीच आठवे राउंड में होगा रोचक मैच । 

 

आज सुबह जब मैं सो कर उठा तो खिड़की के बाहर का नजारा कुछ यूं था की हल्की बर्फवारी चालू थी और तुरंत जब मैंने मोबाइल में मौसम देखा तो तापमान -21 डिग्री तक नीचे जा चुका था । पहले तो मैंने बाहर जाकर कुछ स्थान देखने का कार्यक्रम बनाया था और फिलहाल मैंने उसे टालने का फैसला किया और अपने लेखन के कार्यक्रम में जुट गया । आज के मैच के पहले कई सवाल थे जैसे की क्या कोवालेव अपनी बढ़त कायम रख पाएंगे ,क्या अर्टेमिव आज वापसी करेंगे , और सबसे रोचक यह था की पहला मैच हारकर सनसनी की  तरह उभरे ईरान के तबातबाई अमीन क्या कल फेडोसीव को हराने के बाद आज अनुभवी भारतीय ग्रांड मास्टर शशिकिरण की चुनौती का सामना कर पाएंगे । खैर इन सबके बीच रोज की तरह शुरुआती 10 मिनट बेहद खास थे क्यूंकी तस्वीरे ही वो माध्यम है जिससे मैं अपना लेख आप तक पहुंचा सकता हूँ तो दरअसल खिलाड़ियों से भी पहले हर रोज मैं टूर्नामेंट हाल की तरफ भागता हूँ । 

तो सबसे पहले देखे क्या था नजारा राउंड 7 का 

जाने शतरंज जगत के कितने दिग्गज खिलाड़ियों नें इसी टूर्नामेंट हाल मे प्रतिभागिता की है 

टॉप टेबल पर हुए इस मैच में सबसे आगे चल रहे कोवालेव नें आइगोर की क्वीन पान ओपनिंग का जबाब आक्रामक किंग्स इंडियन से दिया । मैच क्लासिकल वेरिएसन में खेला गया । कोवालेव ने पूरा दबाव आइगोर के राजा के ओर के हिस्से में बनाया और अपने प्यादो ,दोनों हाथी ऊंट घोड़े और वजीर सभी से वह आक्रमण को तैयार थे पर उनके केंद्र और रानी के तरफ के कमजोर दो प्यादों नें खेल को संतुलित कर दिया और 28 चालों में दोनों खिलाड़ियों नें सुरक्षित खेलते हुए मैच ड्रॉ करना बेहतर समझा । 

दूसरे बोर्ड पर मेजबान रूस के अर्टेमिव और अर्मेनियन ग्रांड मास्टर नें मात्र 23 चालों में ड्रॉ खेला पर दरअसल खेल बिलकुल ही आसान नहीं था और उसमें काफी समभावनए थी और संभवतः दोनों खिलाड़ियों नें लगातार सही चाले चली वरना परिणाम अलग हो सकता था 

भारत के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण इस मैच में शशिकिरण सेमीस्लाव ओपनिंग के बाद से ही अपने राजा के ओर के कमजोर प्यादो को लेकर दबाव में थे पर उनके वजीर के सक्रिय होने से वह खेल को संतुलित कर रहे थे और ऐसे भी मौके आए जब वह खेल को बराबरी की ओर मोड सकते थे पर जीतने के प्रयास में वह वह अमीन के राजा और वजीर की चालों के कुछ गलत आकलन कर बैठे और उसके बाद उनके विरोधी नें शानदार खेल से उन्हे पराजित किया । 

तबातबाई अमीन इस जीत से सीधे सयुंक्त बढ़त पर जा पहुंचे है , 2785 के प्रदर्शन के साथ उनका ग्रांड मास्टर नार्म पहले ही तय हो चुका है और रेटिंग 2595 तक जा पहुंची है !

बोलोगन आज मंक्सिम से जीतने के करीब जाकर चूक गए और मैच बराबरी पर छूट गया 

पांचवे बोर्ड पर अर्मेनिया के गेब्रियल सरगिससियन नें रूस के अलीक्सींको किरल्ल को पराजित किया 

खैर बात करे आज के एक शानदार मैच की जिसने सभी ध्यान खीचा वह तो उक्रेन के अंटोन कोरबोव का परहाम मकसूदलू पर जीत !

पूर्व विश्व चैम्पियन खलिफमेन से से सेथुरमन नें 17 चालों में एक आसान सा ड्रॉ खेला और अब वह 4.5/7 अंक पर खेल रहे है 

मुरली नें भी दिमित्री के साथ ड्रॉ खेलते हुए 4.5/7 अंक बना लिए है 

भारत के अरविंद चितांबरम नें अर्मेनिया के अरमान को हराकर 4.0/7 अंक बना लिए है 

आर्यन चोपड़ा भी सेथु से हारकर वापसी करते हुए 4.0/7 अंको पर जा पहुंचे है 

ये हो क्या गया है विदित को ?

भारत की सबसे बड़ी उम्मीद विदित गुजराती की खराब लय उनका साथ ही नहीं छोड़ रही और वह अपने अच्छे मैच को भी जीत में नहीं बदल पा रहे है उन्होने लगातार 7वां ड्रॉ खेलते हुए दोस्त अनीश गिरि की याद सभी को दिला दी है । उम्मीद है वह जल्द ही इससे बाहर निकलेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे । 

लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आई ईशा को आज लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा 

अब टकराएँगे दो नन्हें दोस्त !

ग्रांड मास्टर नार्म के बेहद करीब चल रहे भारत के निहाल सरीन को कल एक विशेष चुनौती से जूझना होगा और जानते है वह चुनौती कौन है ?

प्रग्गानंधा !! जी हाँ तो कल दो दोस्त जिन्हे भविष्य का विश्व चैम्पियन भी कहा जा रहा है आपस में टकराएँगे ! 

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन (वर्ग ए )

SNoNameRtgFED123456789Pts.Rk.RpGroup
2GMVidit Santosh Gujrathi2723IND½½½½½½½3,5522531Open A
11GMSasikiran Krishnan2671IND½½½½1104,0252598Open A
15GMSethuraman S.P.2646IND110½½1½4,5102664Open A
25GMAravindh Chithambaram Vr.2617IND½1½½0½14,0262559Open A
36GMGupta Abhijeet2598IND½100000001,5910Open A
43GMKarthikeyan Murali2585IND1011½½½4,5132720Open A
48GMNarayanan.S.L2573IND½01001½3,0622524Open A
57IMNihal Sarin2532IND½½½½½½03,0662599Open A
67GMAryan Chopra2509IND½1½01014,0292675Open A
68IMPraggnanandhaa R2507IND½0½½½½½3,0612524Open A
70GMDebashis Das2501IND½0010½02,0862402Open A
72GMGagare Shardul2494IND½010½002,0852420Open A
87IMIniyan P2460IND½½01½103,5422595Open A
88FMErigaisi Arjun2458IND½01½½½½3,5482604Open A
91IMRaja Harshit2448IND½½½½0½02,5792475Open A
92IMKaravade Eesha2386IND1½½10003,0602577Open A

राउंड 8 के मैच ( वर्ग ए )

Bo.No.NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtgNo.
116GMKovalev VladislavBLR2641IMTabatabaei M.AminIRI257746
212GMKorobov AntonUKR266455GMArtemiev VladislavRUS26976
324GMLysyj IgorRUS261855GMSargissian GabrielARM267710
45GMMatlakov MaximRUS27095GMPetrosian Tigran L.ARM258940
554GMXu XiangyuCHN2545GMMamedov RaufAZE27094
633GMBologan VictorMDA2600GMNajer EvgeniyRUS26838
715GMSethuraman S.P.IND2646GMKarthikeyan MuraliIND258543
819GMGordievsky DmitryRUS2630GMRomanov EvgenyRUS262122
93GMAndreikin DmitryRUS27124GMKhalifman AlexanderRUS261427
107GMInarkiev ErnestoRUS268444GMTari AryanNOR259737
119GMKamsky GataUSA267744GMAntipov Mikhail Al.RUS259835
1211GMSasikiran KrishnanIND267144GMPredke AlexandrRUS259538
1313GMPiorun KacperPOL265944GMYuffa DaniilRUS252163
1439GMMaghsoodloo ParhamIRI259444GMMareco SandroARG263218
1523GMAleksandrov AleksejBLR261844IMXu YiCHN249075
1625GMAravindh Chithambaram Vr.IND261744IMGallego Alcaraz Andres FelipeCOL246186
1784IMYakubboev NodirbekUZB246244GMJumabayev RinatKAZ261426
1829GMAlekseenko KirillRUS260944GMAryan ChopraIND250967
191GMFedoseev VladimirRUS2724GMChigaev MaksimRUS256051
2066FMSorokin AlekseyRUS2511GMVidit Santosh GujrathiIND27232

 

Round 8 on 2018/02/27 at 15:00

ग्रुप बी के एक रोचक मुक़ाबले में नुबेरशाह और पद्मिनी के बीच बाजी बराबरी पर छूटी !

भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन (वर्ग बी )

SNoNameRtgFED1234567Pts.Rk.Group
5GMKunte Abhijit2499IND½½11½1½5,010Open B
20IMHarsha Bharathakoti2443IND100½0½13,094Open B
26GMSundararajan Kidambi2427IND1½½1½014,531Open B
36IMMohammad Nubairshah Shaikh2413IND111½0½½4,528Open B
39Rahul Srivatshav P2408IND011½0013,557Open B
53IMKrishna Teja N2371IND½1100½½3,553Open B
54IMAbhishek Kelkar2370IND101001½3,575Open B
63WGMSoumya Swaminathan2349IND1½½010½3,554Open B
67FMFenil Shah2346IND½0111104,517Open B
69WIMVaishali R2342IND0101½½03,087Open B
71FMSadhwani Raunak2339IND½½100013,080Open B
75WGMGomes Mary Ann2329IND½001½002,0113Open B
76IMPadmini Rout2325IND1½½011½4,523Open B
77Muthaiah Al2325IND01½½½1½4,034Open B
79IMKathmale Sameer2320IND0½01½1½3,561Open B
80CMGukesh D2320IND½0001113,578Open B
85Raahul V S2305IND00½10102,5109Open B
86FMMitrabha Guha2303IND11011004,038Open B
90Pranav V2284IND010001½2,5106Open B
92WIMMonnisha G K2281IND00101114,044Open B
95Navalgund Niranjan2270IND00½10½02,0112Open B
96FMAnand Nadar2262IND½½0½1½½3,567Open B
100IMMohota Nisha2256IND10000½01,5124Open B
101WIMMahalakshmi M2252IND0½½0½001,5117Open B
102FMShailesh Dravid2246IND110010½3,565Open B
103WIMNandhidhaa Pv2241IND0½0½½001,5118Open B
107IMPraveen Kumar C2228IND0½100012,5100Open B
108FMRaja Rithvik R2227IND100½½½13,572Open B
109Moksh Amit Doshi2221IND½01½0013,090Open B
110Kulkarni Chinmay2215IND00½10102,599Open B
114CMAditya Mittal2206IND1½0010½3,089Open B
116Manush Shah2202IND½1½½½0½3,568Open B
121WIMPujari Rucha2171IND01000½12,5104Open B
122Narendran Gouthaman2165IND0½000½½1,5121Open B
124WFMDivya Deshmukh2138IND00½00½½1,5120Open B
125Pranav Anand2024IND½0½1½½03,082Open B
126WIMGagare Shalmali2001IND01½000½2,0116Open B

अगले राउंड के मैच ( वर्ग बी )

Round 8 on 2018/02/27 at 15:00

Bo.No.NameFEDRtgPts.ResultPts.NameFEDRtgNo.
13IMMoskalenko AlexanderRUS25336GMMozharov MikhailRUS25392
219IMAsadli VugarAZE2449GMPotapov PavelRUS247910
311GMRogozenco DorianROU2479IMFaizrakhmanov RamilRUS242328
414IMZakhartsov VladimirRUS2472GMKotanjian TigranARM246616
521GMDzhumaev MaratUZB24395IMKozionov KirillRUS242329
65GMKunte AbhijitIND249955Bykov OlegRUS235361
717IMSeliverstov VladimirRUS246455IMFlom GabrielFRA24859
825Dai ChangrenCHN24305Sviridov ValeryRUS25154
91IMMoiseenko VadimRUS2547IMKazakovskiy ValeriyBLR239741
1046WIMShuvalova PolinaRUS2388IMJarmula LukaszPOL24986
117GMGasanov EldarUKR2490IMMorchiashvili BachanaGEO239344
1240IMGorbatov AlexejRUS2397IMHarutyunian Tigran K.ARM24888
1367FMFenil ShahIND2346GMBalashov Yuri SRUS243124
1476IMPadmini RoutIND2325GMSundararajan KidambiIND242726
1535IMSavitskiy SergeyRUS2415Bazeev GermanRUS238547
1672WFMXiao YiyiCHN2334IMMohammad Nubairshah ShaikhIND241336
1712GMPapin VasilyRUS247644FMNigmatov OrtikUZB236156
1813GMVorotnikov Vladislav VRUS247244IMTran Minh ThangVIE235958
1960Chen Qi BCHN235944GMBaghdasaryan VaheARM243622
2077Muthaiah AlIND232544IMNechaeva MarinaRUS242130
2162FMMirzoyan DavidARM235044Vastrukhin OlegRUS240938

 

उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आ रहे होंगे , सुझाव के लिए मुझे ईमेल करे 

nikmpchess@gmail.com


Contact Us