chessbase india logo

अनूप सर की क्लास - सीखे यासेर सेरवान के खेल से

by Niklesh Jain - 04/10/2020

हर रविवार की तरह आज भी इंटरनेशनल मास्टर अनूप देशमुख नें हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर "चैस स्कूल " की क्लास दी । आज के दिन उन्होने चुना इंग्लिश ओपेनिंग के मुकाबलों को और नजर थी अमेरिका के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों मे  गिने जाने वाले यासेर सेरवान के सफ़ेद मोहरो से खेले असाधारण मुकाबलों पर । अमेरिका के इस दिग्गज खिलाड़ी नें अपने सबसे बेहतरीन मुकाबलों मे अनातोली  कारपोव को जिस अंदाज मे पराजित किया था वह आज भी हम सबके लिए सीखने का एक बेहतरीन उदाहरण है । साथ ही अनूप देशमुख जी नें दर्शको के कई सवालों के जबाब भी दिये । अनूप सर की क्लास हर हफ्ते देखने के लिए सबस्क्राइब करें हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल 

अनूप सर की क्लास मे आज नजर थी दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी यासेर सेरवान के उपर और उनके इंग्लिश ओपेनिंग के खास मुकाबलों पर 

यासेर सेरवानएक अमेरिकी शतरंज ग्रैंडमास्टर और चार बार के राष्ट्रीय अमेरिका चैंपियन है। उन्होंने 1979 में विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप जीती। आज के समय मे वह एक प्रकाशित शतरंज लेखक और टिप्पणीकार भी हैं

यासेर सेरवान की 1990 मे कारपोव पर दर्ज की गयी जीत सबसे यादगार मुकाबलों मे से एक है 

देखे अनूप सर की पूरी क्लास का विडियो और जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से और सबस्क्राइब करे 

इसी परिपेक्ष्य मे इसी ओपेनिंग मे काले मोहरो से हासिल की गयी एक जीत आपके लिए और मददगार होगी 

 



Contact Us