chessbase india logo

बातुमि ओलंपियाड-आज है बड़ा दिन ! क्या जीतेगा भारत

by Niklesh Jain - 30/09/2018

विश्व शतरंज ओलंपियाड में भारत के लिए आज बड़ा दिन है और देखना होगा की क्या भारत रूस और अमेरिका की चुनौती से पार पा सकेगा । पुरुष वर्ग में भारत अब तक 5 मैच में से 4 जीत और अमेरिका के विरुद्ध मिली एकमात्र हार के साथ 8 अंको को लेकर पदक की दौड़ में शामिल है पर आज भारत के सामने है दिग्गजों से सुसज्जित रूस की टीम और यह मैच आसान नहीं होने वाला है ना भारत के लिए ना रूस के लिए । आनंद के अनुभव के साथ भारतीय टीम फिलहाल लय में नजर आ रही है और अगर टीम नें रूस को हराया तो फिर पदक की राह में हम मजबूती से बढ़ जाएंगे । महिला वर्ग में भारत को आज सबसे आगे चल रही अमेरिका की टीम से मुक़ाबला खेलना है और पिछले बार भारत नें अमेरिका को पराजित भी किया था ऐसे में टीम की यह जीत भारत को शीर्ष में पहुंचा देगी । पुरुष वर्ग में आज आनंद ,हरिकृष्णा , विदित और शशिकिरण के खेलने की संभावना है तो महिला वर्ग में हम्पी , हारिका , तनिया और ईशा खेलते नजर आ सकते है । सीधे प्रसारण के लिए जुड़े रहे चेसबेस इंडिया से । 

 

तो क्या होगा आज जानने के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव पेज से 

तो देखना होगा की क्या हम्पी , हारिका ,तनिया और ईशा की जोड़ी भारत को अमेरिका पर जीत दिलाती है और क्या आनंद ,हरिकृष्णा और विदित और अधिबन रूस को हार का स्वाद चखाते है

क्या आनंद करेंगे बोर्ड एक पर चौंथी जीत दर्ज !! जुड़े रहे चेसबेस इंडिया से 

देखे ओलंपियाड की सभी तस्वीरे और लाइक करे हमारा हिन्दी पेज