chessbase india logo

वियतनाम के डुक हुआ नें जीता भोपाल इंटरनेशनल

by Niklesh Jain - 30/12/2017

भारतीय शीतकालीन ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के पहले पड़ाव भोपाल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का खिताब वियतनाम के डुक हुआ के नाम रहा उन्होने अंतिम राउंड में शुरुआत से शानदार खेल रहे रूस के रोजुम इवान को शानदार खेल में पराजित करते हुए 2 लाख की इनामी राशि और शानदार चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । भारतीय खिलाड़ियों में शैलेश द्रविड़ पांचवे तो नन्हें 11 वर्षीय डी गुकेश छठे स्थान पर रहे । राहुल संगमा भी टॉप 10 में आखिरी दसवे स्थान पर रहे । मध्य प्रदेश के खेल संचालक और मध्य प्रदेश शतरंज संघ के अध्यक्ष सुनील बंसल नें खिलाड़ियों को पुरुष्कार वितरित किए । इसके अलावा अपने शानदार इंतज़ामों के कारण देश विदेश के खिलाड़ियों नें मध्य प्रदेश में हुए इस पहले ग्रांड मास्टर मैच की खूब तारीफ की । पढे यह लेख  

भोपाल ,मध्य प्रदेश - आठ दिन से चल रहे भारतीय ग्रांड मास्टर सर्किट के सबसे पहले ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट भोपाल ओपन का खिताब वियतनाम के डुक हुआ नें अपने नाम कर लिया उन्होने अंतिम निर्णायक राउंड में पहले टेबल पर रूस के ग्रांड मास्टर रोजुम इवान को पराजित करते हुए 8.5 अंक के साथ विजेता होने का गौरव हासिल किया साथ ही 2 लाख रुपेय और चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम की ।

साथ ही भारत में एक वर्ष में लगातार तीन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट जीतने का उन्होने एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया इससे पहले मई में भुवनेश्वर में किट इंटरनेशनल और जून में मुंबई इंटरनेशनल के खिताब उन्होने अपने नाम किए थे ।

डुक हुआ नें खिताब के साथ साथ Rs.2,00,000रुपेय भी अपने नाम किए 

मध्य प्रदेश खेल संचालक श्री उपेंद्र जैन , मध्य प्रदेश राज्य शतरंज अध्यक्ष श्री सुनील बंसल की मौजूदगी में गरिमामई समारोह सम्पन्न हुआ । कुल 10 लाख 18 हजार रुपेय के पुरूष्कार और शानदार चमचमाती ट्रॉफी और मेडल खिलाड़ियों को वितरित किए गए ।

चेसबेस इंडिया से बातचीत की 

टॉप टेन में तीन भारतीय खिलाड़ी - भले ही शीर्ष तीन में वियतनाम और मलेशिया का दबदबा रहा पर शीर्ष 10 में तीन युवा भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे । शीर्ष 10  कुछ इस प्रकार रहे  । पहले स्थान पर वियतनाम के डुक हुआ ( 8.5 अंक ) ,दूसरे स्थान से सातवे स्थान तक 6 खिलाड़ी 8 अंक पर रहे पर टाईब्रेक के आधार पर मलेशिया योह ली तियान दूसरे ,वियतनाम के ट्रान तूआन मिन्ह तीसरे ,टर्की के सुआत अटालिक  चौंथे ,भारत के शैलेश द्रविड़ पांचवे ,भारत के गुकेश डी छठे ,और उक्रेन के एडम तुखेव सातवे स्थान पर रहे ,7.5 अंक के साथ टॉप सीड अमेरिका के तिमूर गारेएव नवे और भारत के राहुल संगमा दसवे स्थान पर रहे । 

Rk.SNo NamesexFEDRtgIClub/CityPts. TB1  TB2  TB3  TB4  TB5 
17GMNguyen Duc HoaVIE2504Vietnam8,50,062,067,056,257,0
28IMYeoh Li TianMAS2480Malaysia8,00,062,567,052,756,0
36GMTran Tuan MinhVIE2544Vietnam8,00,060,566,052,257,0
45GMAtalik SuatTUR2545Turkey8,00,058,563,048,506,0
527FMShailesh DravidIND2306Maharashtra8,00,057,562,549,506,0
615CMGukesh DIND2362Andhra Pradesh8,00,056,561,548,757,0
73GMTukhaev AdamUKR2575Ukraine8,00,056,060,548,007,0
82GMRozum IvanRUS2595Russia7,50,064,570,050,256,0
91GMGareyev TimurUSA2606USA7,50,062,067,047,757,0
1024IMSangma RahulIND2311Delhi7,50,061,566,045,756,0
1112IMGirish A. KoushikIND2412Karnataka7,50,060,065,047,006,0
129GMHimanshu SharmaIND2469Haryana7,50,059,564,547,257,0
1392Harshavardhan G BIND1984Tamil Nadu7,50,055,559,541,507,0
1435Prakash RamIND2245Punjab7,50,051,054,540,256,0
1510IMKhusenkhojaev MuhammadTJK2451Tajikistan7,00,062,067,545,005,0

 

Full ranking list

अन्य महत्वपूर्ण मुकाबलों में दूसरे स्थान पर मलेशिया के युवा खिलाड़ी योह ली तियान रहे उन्होने आज दूसरे टेबल पर तीसरे स्थान पर रहे वियतनाम के ट्रान तूआन मिन्ह से ड्रॉ खेला । तीसरे टेबल पर भारत की उम्मीद को ध्वस्त करते हुए उक्रेन के एडम तुखेव ने अंतिम राउंड में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत के ग्रांड मास्टर हिमांशु शर्मा को झटका दिया और उन्हे पराजित करते हुए ना सिर्फ उनकी खिताब जीतने की उम्मीद को तोड़ दिया बल्कि उन्हे शीर्ष 10 से भी बाहर कर दिया । चौंथे टेबल पर टर्की के सुआत अटालिक नें भारत के एम कुनाल को ,5वे टेबल पर भारत के शैलेश द्रविड नें शानदार खेल दिखाते हुए तजाकिस्तान के खुसेंखोजेव मोहम्मद को ,छठे टेबल पर 11 वर्षीय गुकेश डी नें हमवतन राजेश नायक को ,टॉप सीड अमेरिका के तिमूर गारेएव नें भारत के अर्जुन एरगासी को  पराजित किया   

दूसरे स्थान पर मलेशिया के युवा खिलाड़ी योह ली तियान रहे उन्होने दूसरे टेबल पर तीसरे स्थान पर रहे वियतनाम के ट्रान तूआन मिन्ह से ड्रॉ खेला

वियतनाम के ट्रान तूआन मिन्ह तीसरे स्थान पर रहे और 1 लाख रुपए जीतने में कामयाब रहे 

टर्की के सुआत अटालिक  चौंथे स्थान पर रहे और 70,000/-रुपेय के पुरुष्कार पर कब्जा जमाने में कामयाब रहे 

भारत के शैलेश द्रविड नें शानदार खेल दिखाते हुए तजाकिस्तान के खुसेंखोजेव मोहम्मद को पराजित करते हुए पांचवा स्थान हासिल किया 
उनका खेल देखना ना भूले 

11साल के डी गुकेश छठे स्थान पर रहे !

पहला राउंड हारने के बाद एडम तुखेव वापसी करते हुए सातवे स्थान पर रहे 

अंतिम राउंड पहले टेबल पर हारकर इवान रोजुम आठवे स्थान पर रहे 

टॉप सीड अमेरिका के तिमूर गारेएव नें भारत के अर्जुन एरगासी को  पराजित किया  और नवे स्थान पर रहे 

Video Gallery:

पुरुष्कार वितरण समारोह 
श्री उपेंद्र जैन ,संचालक मध्य प्रदेश नें चेसबेस इंडिया से बातचीत की 
आईएम गिरीश कौशिक नें 
भारतीय महिला शतरंज का भविष्य दिव्या देशमुख नें भी हमसे बातचीत की 


Contact Us