chessbase india logo

शमकिर मास्टर शतरंज - क्या टोपालोव जीतेंगे खिताब

by Niklesh Jain - 26/04/2018

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गसिमोव की याद में आयोजित होने वाले शमकिर सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट  में पूर्व विश्व चैम्पियन वेसलिन टोपालोव अपने अनुभव और किस्मत दोनों के सहारे सबसे आगे चल रहे है और अगर वह यह खिताब जीतते है तो यह अंतर्राष्ट्रीय शीर्ष स्तर के शतरंज में उनकी जोरदार वापसी हो साबित हो सकती है , साथ ही साथ विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के जीत के प्रतिशत में लगातार कमी देखने को मिल रही है फिलहाल वह 5 ड्रॉ और 1 जीत के साथ वैसे तो टोपालोव से ठीक आधा अंक पीछे है पर उनके साथ नीदरलैंड के अनीश गिरि भी एक जीत के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर कायम है खैर कुल मिलाकर शतरंज प्रेमियों के दिमाग में तीन बाते चल रही है पहली क्या कार्लसन अपनी लय में लौटेंगे ? क्या अनीश गिरि और भी जीत दर्ज कर खिताब हासिल करेंगे या फिर टोपालोव खिताब अपने नाम करेंगे !!

तीसरे राउंड मे टोपालोव को किस्मत का सहारा मिला और वह अजरबैजान के ममेद्यारोव से एक मुश्किल लग रही स्थिति में भी जीतने में कामयाब रहे और उसके बाद अगले राउंड में डेविड नवारा को हार का स्वाद चखा उन्होने एकल बढ़त हासिल कर ली है और देखना होगा की क्या  छह राउंड के बाद 4 अंक बनाकर खेल रहे टोपालोव यह खिताब अपने नाम कर पाएंगे !

उनके अच्छे प्रदर्शन का परिणाम उनकी विश्व रैंकिंग पर भी नजर आ रहा है 

अंततः लगातार 5 ड्रॉ खेलने वाले अनीश गिरि नें चेक गणराज्य के डेविड नवारा को पराजित कर ना सिर्फ जीत दर्ज की बल्कि कार्लसन के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर जा पहुंचे है देखना होगा की क्या वह खिताब के दौड़ मे आगे जाएंगे फिलहाल अनीश 3.5 अंक पर खेल रहे है 

कोई कुछ भी कहे मेगनस निर्विवाद रूप से 2013 में विश्व चैम्पियन बनने के बाद विश्व शतरंज के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी रहे है पर इसके बाद भी पिछले कुछ समय से वह अपने सबसी अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे है और देखना होगा की क्या वह बचे हुए राउंड में वापसी करते है या नहीं । एक बात और साफ है की फिलहाल मेगनस कार्लसन और करूआना में किसी भी एक को खिताब को एकतरफा दावेदार नहीं कहा जा सकता ।

कभी विश्व नंबर 2 का फासला तय कर चुके तैमूर रादाबोव अपने धीरे धीरे वापसी की राह पकड़ रहे है 2793 से 2696 रेटिंग पर पहुँचने के बाद अब वह पुनः 2748 अंको के साथ वापसी कर चुके है फिलहाल 3 अंको पर खेल रहे है । 

फीडे विश्व कप उपविजेता और बेहद प्रतिभाशाली चीन के डींग लीरेन फिलहाल 3 अंक बनाकर खेल रहे है और 6 ड्रॉ खेल चुके है कहना होगा की वह अभी अपने अच्छे प्रदर्शन से दूर है । 

पिछले कुछ समय से शीर्ष स्तर पर अजरबैजान से रौफ मामेदोव नें भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है वह फिलहाल 6 ड्रॉ के साथ 3 अंको पर खेल रहे है 

टोपालोव के खिलाफ दुर्भाग्यशाली रहे  ममेद्यारोव बाकी के 5 मैच ड्रॉ खेलकर 2.5 अंको पर खेल रहे है और विश्व रैंकिंग भी उन्हे नुकसान होता दिख रहा है 

विश्व चैम्पियन मेगनस कर्सलन के हाथो पराजय के बाद पोलेंड के राड़ास्लाव भी एक हार और 5 ड्रॉ के साथ 2.5 अंको पर खेल रहे है 

डेविड नवारा के लिए अब तक प्रतियोगिता अच्छी नहीं रही है और उन्हे दो हार का सामना करना पड़ा है और फिलहाल 2 अंक के साथ वह अंक तालिका मे अंतिम पायदान पर है । 

अब तक हुए सभी मैच !

 

सबसे पहले नजर डालते है राउंड 6 के बाद की स्थिति पर 

Rk.NameRtg.Nt.Pts.n
1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
TBPerf.
1
GM
2749
4.0
6
10.75
2886
2
GM
2777
3.5
6
9.75
2826
3
GM
2843
3.5
6
9.25
2813
4
GM
2748
3.0
6
9.75
2766
5
GM
2778
3.0
6
9.25
2768
6
GM
2704
3.0
6
9.00
2768
7
GM
2778
3.0
6
8.75
2777
8
GM
2814
2.5
6
7.75
2721
9
GM
2744
2.5
6
6.75
2715
10
GM
2745
2.0
6
6.00
2641
TBs: Sonneborn-Berger

 


Contact Us