chessbase india logo

ग्रेंके - आनंद नें खेला ड्रॉ ,आज करूआना से मुक़ाबला

by Niklesh Jain - 05/04/2018

ग्रेंके क्लासिक सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट मे चौंथे राउंड में भारत के विश्वानाथन आनंद नें सयुंक्त बढ़त पर चल रहे रूस के निकिता वितुगोव से मैच ड्रॉ खेलते हुए चार मैच से से अपना तीसरा ड्रॉ खेला और अब पांचवे राउंड में आनंद फीडे कैंडीडेट विजेता और विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर अमेरिका के फेबियानों करूआना से मुक़ाबला खेलेंगे और देखना होगा की पिछले कुछ मुकाबलो में दोनों के बीच परिणाम आते रहे है और दोनों ही खिलाड़ियों नें एक दूसरे पर जीत दर्ज की है तो क्या आज आनंद करूआना को पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी पहली जीत दर्ज करेंगे या चौंथे राउंड में नाइडिश को पराजित करने वाले करूआना आनंद को हराकर लगातार अपनी तीसरी जीत दर्ज करेंगे या मैच अनिर्णीत होगा ! खैर चार राउंड के बाद करूआना ,मेक्सिम और वितुगोव 3 अंक के साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । देखे वुमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजला का मैच विश्लेषण ।     

वितुगोव की किंग पान ओपनिंग के खिलाफ आनंद नें कारो कान से वेरिएसन खेलकर जबाब दिया और जल्द ही खेल फ्रेंच डिफेंस में बदल गया आनंद नें शुरुआत से सक्रिय खेल दिखाया और लय में चल रहे युवा रूसी खिलाड़ी  निकिता वितुगोव  को  बढ़त बनाने का कोई मौका नहीं दिया मोहरो की लगातार अदला बदली के बीच खेल जब 38 चालों तक हुआ था तो दोनों के पास चार प्यादे थे जबकि आनंद के पास सफ़ेद रंग तो  निकिता वितुगोव के पास काले रंग का ऊंट बाकी थे और दोनों खिलाड़ियों नें ड्रॉ खेलना ही बेहतर समझा ।


आनंद के अलावा आज नॉर्वे के विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें शीर्ष पर चल रहे फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से ,

अर्मेनिया के लेवान अरोनियन नें चीन की हू ईफ़ान से ,

मेजबान जर्मनी के दोनों खिलाड़ी मेथिस ब्लूबम नें जॉर्ज मेयर से ड्रॉ खेला

इस जीत के साथ ही करूआना अब सयुंक्त बढ़त पर आ गए है  

आज के एकमात्र विजेता रहे कैंडीडेट विजेता फेबियानों करूआना  जिन्होने   जिन्होने  अजरबैजान के अर्कदी नाइडिश पर जीत के साथ ही ना सिर्फ अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की बल्कि अब वह 3 अंक बनाकर , मेक्सिम और वितुगोव के साथ सयुंक्त बढ़त पर आ गए है ।

भारतीय शतरंज प्रेमियों की नजरे अब अगले राउंड पर है जब फेबियानों और आनंद आपस में मुक़ाबला खेलेंगे । 

राउंड 4 के मैच !


Contact Us