क्वीन्स गेंबिट को मिला गोल्डन ग्लोब अवार्ड
पिछले वर्ष आई शतरंज पर पूरी तरह से समर्पित टीवी सीरीज क्वींस गेंबिट को दुनिया भर मे ना सिर्फ सराहा गया बल्कि भरपूर देखा गया , शतरंज कभी ना देखने वालों नें भी इसके माध्यम से खेल का रोमांच अनुभव किया ,भारत मे भी नेटफ्लिक्स की यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाली सीरीज रही । खैर ताजा घटनाक्रम यह है की क्वीन्स गेंबिट को 78वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड मे सर्वश्रेष्ठ टीवी लिमिटेड सीरीज का विजेता घोषित किया गया है जबकि इसमें बेथ हारमोन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अन्या टेलर जॉय को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान दिया गया । प्रतिष्ठित टीवी अवार्ड्स मे शतरंज पर बनी फिल्म को सम्मान मिलना खेल के लिए एक अच्छी बात है । पढे यह लेख
जब पिछले वर्ष क्वीन्स गेंबिट का प्रसारण शुरू हुआ तो किसी भी को इसकी इतनी बड़ी सफलता की उम्मीद नहीं थी । आज आलम यह है की हर शतरंज खिलाड़ी बेथ हारमोन को एक खिलाड़ी के तौर पर पहचानता है और यह किरदार उनके जीवन का हिस्सा बन गया है ।
अन्या टेलर नें जितनी शिद्दत से यह किरदार निभाया वह एक नजीर बन गया
Congratulations to The Queen's Gambit - Best Television Limited Series, Anthology Series, or Motion Picture Made for Television. - #GoldenGlobes pic.twitter.com/sPqxJT1qNc
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) March 1, 2021
शतरंज पर आधारित किसी फिल्म को मिला यह पहला गोल्डन ग्लोब अवार्ड है
Congratulations to Anya Taylor-Joy (@anyataylorjoy) - Best Performance by an Actress in a Limited Series, Anthology Series, or a Motion Picture Made for Television - The Queen's Gambit. - #GoldenGlobes pic.twitter.com/BsTls8r68B
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) March 1, 2021
तो अन्या टेलर के लिए भी यह पहला अवार्ड है
She gives you this look right before she wins the Golden Globe 👑
— Netflix (@netflix) March 1, 2021
Congrats Anya Taylor-Joy! pic.twitter.com/BuDIr9VbwZ
नेटफ्लिक्स नें भी उन्हे बधाई संदेश दिया