chessbase india logo

पेरिस फ्रीस्टाइल : कार्लसन खिताब की ओर , अर्जुन नें एमवीएल को हराया

by Niklesh Jain - 13/04/2025

फ्रीस्टाइल शतरंज टूर के दूसरे पड़ाव पेरिस में अब विजेता कौन बनेगा यह जानने के लिए आपको बस एक दिन का इंतजार और करना होगा क्यूंकी कल हम सबको इसके विजेता का नाम पता चल जाएगा । विजेता या तो विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन होंगे या यूएसए के हिकारु नाकामुरा पर फिलहाल तो कार्लसन एक जीत दर्ज करते हुए खिताब के पास जा खड़े हुए है । तीसरे और चौंथे स्थान के लिए चल रही जंग में करूआना नें विन्सेंट के खिलाफ बढ़त बना ली है वहीं पांचवें स्थान के लिए चल रहे मुक़ाबले में भारत के अर्जुन एरीगैसी नें फ्रांस के मकसीम लागरेव को पहली बाजी में काले मोहोरो से पराजित कर दिया है और अब कल सफ़ेद मोहरो से बाजी खेलेंगे । अर्जुन नें फ्रीस्टाइल शतरंज में भारतीय खिलाड़ियों में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया है और अब से वह इस फॉर्मेट में बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल हो चुके है । पढे यह लेख ! Cover Photo : Lennart Ootes / Freestyle Chess

पेरिस फ्रीस्टाइल : क्या कार्लसन जीतेंगे खिताब ? अर्जुन का कमाल जारी

पेरिस में चल रहा फ्री स्टाइल शतरंज अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुँच गया है और आज से अंतिम दो फ़ाइनल मुक़ाबले की शुरुआत हो गयी और आज पहला मुक़ाबला खेला गया ।

विजेता बनने की ओर कार्लसन

आज पेरिस का विजेता कौन यह परिणाम हासिल करने के लिए मैगनस कार्लसन और हिकारु नाकामुरा के बीच खेल शुरू हो गया , दोनों ही खिलाड़ी इस बार शानदार खेले है और इसके कारण हमेशा की तरह रोमांच चरम पर था खैर एक बार फिर कार्लसन के मोहरो के तालमेल के सामने नाकामुरा शुरुआत से ही दबें हुए नजर आए और महज 36 चालों में नाकामुरा को हार स्वीकार करनी पड़ी !

तीसरे स्थान के लिए करूआना निकले आगे

तीसरे स्थान के लिए चल रहे मुक़ाबले में फबियानों करूआना नें आज विन्सेंट केमर को मात दी और बढ़त बना ली अगर करूआना कल ड्रॉ या जीत दर्ज करते है तो पिछले बार वाइजनहाउस में मिली हार का थोड़ा हिसाब तो चुकता कर ही लेंगे !

अर्जुन की शानदार जीत

भारत के अर्जुन एरिगासी नें एक दिन पहले ही रूस के यान नेपोमनिशी पर शानदार जीत दर्ज की थी और अब उन्होने पांचवें स्थान के मुक़ाबले में फ्रांस के मकसीम लागरेव पर शानदार जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली है ।

आज के मुक़ाबले में अर्जुन का जलवा कुछ यूं रहा की पूरे खेल में जहां उनके मोहोरे बेहतरीन खानो पर थे तो मकसीम के मोहोरो को खेलने की लिए जगह नहीं थी


Contact Us