chessbase india logo

आनंद ही आनंद ! - रैपिड में स्वर्ण तो ब्लिट्ज़ में कांस्य

by Niklesh Jain - 31/12/2017

और उन्होने एक और कारनामा कर दिखाया यह सिर्फ आनंद ही कर सकते थे और उन्होने बताया की वह खेल जिसके लिए वह बचपन से लाइटनिंग किड के नाम से जाने जाते थे वह आज भी उनकी खासियत है । 48 वर्ष की उम्र में अपनी उम्र से आधे से भी कम के खिलाड़ियों को पराजित करते हुए उन्होने विश्व रैपिड का स्वर्ण तो विश्व ब्लिट्ज़ का कांस्य पदक हासिल किया । दोनों फॉर्मेट में मिलाकर खेल गए कुल 36 मैच में से आनंद नें 15 मैच जीते .20 ड्रॉ रहे जबकि सिर्फ 1 में उन्हे हार का सामना करना पड़ा । रैपिड में उन्होने अंतिम मुक़ाबले में ग्रीसचुक तो ब्लिट्ज़ में मेक्सिम लाग्रेव को हराते हुए दिखाया की उनमे अब भी दबाव के क्षणो में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता है और सच तो यह है की फिलहाल विश्व शतरंज में उनसे ज्यादा अनुभव किसी के पास है ही नहीं ! पढे यह लेख 

पाँच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें जैसे भारत के शतरंज और खेल प्रेमियों के लिए जैसे नए वर्ष से पहले दोहरी खुशी का दिया है और विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन बनने के साथ साथ उन्होने विश्व ब्लिट्ज शतरंज में भी कांस्य पदक हासिल करते हुए एक अनोखा कारनामा किया है और फिलहाल वह ऐसा करने वाले 2017 में अकेले खिलाड़ी रहे जिन्होने दोनों स्पर्धा में पदक अपने नाम किए ।  

48 वर्ष की उम्र में शतरंज के सबसे तेज फॉर्मेट में आनंद को दो पदक जीतना अपने आप में एक बहुत ही इतिहासिक और बड़ी बात है 

सुने आनंद को क्या कहा उन्होने अपनी जीत के बाद चेसबेस इंडिया से !

36 मैच में से सिर्फ एक हार यह कमाल तो आनंद ही कर सकते है !

फ़ाइनल रैंकिंग !

Rk.SNo NameFEDRtgPts. TB1  TB2  TB3  TB4 RpKrtg+/-
11
GMCarlsen MagnusNOR298616,00,02742257,010292420-20,8
23
GMKarjakin SergeyRUS285414,50,52745253,51128732013,8
320
GMAnand ViswanathanIND273614,50,52712245,51128442060,8
419
GMWang HaoCHN273714,00,02716249,51128322053,0
52
GMAronian LevonARM286314,00,02685239,010279420-30,4
65
GMDing LirenCHN283713,50,02722251,510281220-9,6
723
GMPetrosian Tigran L.ARM270513,50,02710251,01028032057,2
825
GMYu YangyiCHN270113,50,02708251,01028032059,0
913
GMKorobov AntonUKR276013,50,02707248,51027992024,8
1012
GMMamedyarov ShakhriyarAZE277013,50,02697242,51027832012,2

 

आनंद का प्रदर्शन !!

IND

NameAnand Viswanathan
TitleGM
Starting rank20
Rating2736
Rating national0
Rating international2736
Performance rating2844
FIDE rtg +/-60,8
Points14,5
Rank3
FederationIND
Ident-Number0
Fide-ID5000017
Year of birth1969

 

Rd.Bo.SNoNameRtgFEDPts.Res.Krtg+/-
12089GMZhao Jun2568CHN10,5s ½20-4,40
23895GMKovalev Vladislav2551BLR11,0w 1205,20
32175GMMoiseenko Alexander2597UKR9,5s ½20-3,80
41669GMShort Nigel D2617ENG10,0w ½20-3,20
52280GMSalgado Lopez Ivan2582ESP9,5s 1205,80
61256GMSargissian Gabriel2644ARM9,5w ½20-2,60
71578GMZhigalko Sergei2586BLR12,0s 1206,00
811GMCarlsen Magnus2986NOR16,0w ½206,20
9955GMDemchenko Anton2644RUS10,5s 1207,40
1055GMDing Liren2837CHN13,5w ½202,80
1187GMNepomniachtchi Ian2810RUS12,5s 020-8,00
121265GMBacrot Etienne2621FRA12,0w 1206,80
13713GMKorobov Anton2760UKR13,5s ½200,60
1468GMArtemiev Vladislav2798RUS12,5w ½201,80
1589GMSvidler Peter2797RUS13,5s ½201,60
161062GMFedoseev Vladimir2629RUS12,0w 1207,00
17779GMJobava Baadur2585GEO12,0s 1206,00
1823GMKarjakin Sergey2854RUS14,5w ½203,20
19323GMPetrosian Tigran L.2705ARM13,5w 1209,20
20319GMWang Hao2737CHN14,0s ½200,00
2144GMVachier-Lagrave Maxime2853FRA13,0s 12013,20