chessbase india logo

विश्व जूनियर चैंपियनशिप : छा गए हमारे प्रग्गानंधा !!

by Niklesh Jain - 22/11/2017

एक लेखक या खेल समीक्षक होने के नाते आप नयी प्रतिभा को देखकर उनकी काबलियत और मेहनत को देखकर एक अंदाजा लगाते है और उसके बारे में लिखते है पर मुझे लगता है "प्रग्गानंधा" के बारे में हम जो अंदाजा लगाते है वह उस भी बड़े खिलाड़ी बन कर सामने आ  रहे है । वह हमारी सोच से भी बेहतर करने का दमखम रखते है मुझे गर्व होता है भारत का यह नन्हा उस्ताद धीरे धीरे नन्हा सम्राट बनने की ओर अग्रसर है और आज उन्होने विश्व जूनियर की खिताब की ओर एक और कदम उठाते हुए अपना पहला ग्रांड मास्टर नोर्म भी हासिल कर लिया आज शाम जब वह नॉर्वे के आर्यन तारी से टकराएँगे तो एकाएक मुझे नॉर्वे के कार्लसन और भारत के विश्वनाथन आनंद के बीच की विश्व चैंपियनशिप याद आ रही है और इस बार दुनिया की नजरे नन्हें प्रग्गानंधा के खेल पर लगी है क्या वह यह मुक़ाबला जीतेंगे पढे यह लेख !!

प्रग्गानंधा ! को आखिरकार मिल गया पहला ग्रांड मास्टर नार्म ! क्या वह बन जाएंगे ग्रांड मास्टर !

यह कोई सामान्य घटना नहीं है और भारतीय शतरंज के इतिहास की यह अपने आप में  एक बड़ी बात बनी जब 12वर्षीय प्रग्गानंधा नें अमेरिका के लीयांग अवोंडर को पराजित करते हुए अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया । पिछले वर्ष जब वह दुनिया के सबसे कम उम्र के इंटरनेशनल मास्टर बने थे सभी की नजरे इस बात पर लग गयी थी क्या वह दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बन जाएंगे पर धीरे धीरे समय बीतने लगा और वह कई बार ग्रांड मास्टर नार्म के पास आकर चूक जाते पर शायद उनकी किस्मत विश्व जूनियर चैंपियनशिप जैसे किसी बड़े मंच का इंतजार कर रही थी वो कहते भी है बड़ा अभिनेता हमेशा बड़े मंच पर ही अपना सबसे अच्छा अभिनय करता है ! और वाकई शतरंज के इस रंगमंच में प्रग्गानंधा नें जान फूँक दी है वाकई छा गए प्रग्गानंधा!!

 

सबसे पहले उनके कोच ग्रांड मास्टर आरबी रमेश नें खबर सबको दी !

यकीन करना तो होगा ही यह अब तक के 12 साल की उम्र का यह दुनिया के सबसे बेहतरीन प्रदर्शन में से एक है !

प्रग्गानंधा और अवोंडर !

इसी वर्ष आयोजित हुए  मैच ऑफ द मिलेनियर में दोनों नें आपस में मुक़ाबला खेला था

Photo: Lennart Ootes

लीयांग अवोंडर से मैं 2010 में अमेरिका में मिला था तब वह 7 साल के थे और उनकी रेटिंग नहीं थी पर तब भी मैं उनसे मैच खेलकर इतना प्रभावित हुआ था की मैंने उनके साथ यह तस्वीर उनसे निवेदन करके ली थी और आज वह दुनिया की चुनिन्दा प्रतिभाओं में से एक है । वह 14 साल की उम्र में अमेरिका के दूसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बने थे और दुनिया के 11वे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर ! 2548 की रेटिंग वाले  लीयांग अवोंडर को जिस अंदाज में प्रग्गानंधा नें पराजित किया वह उनकी प्रतिभा का अंदाजा स्वयं देते है !

और यह जीत प्रग्गु के साथ साथ भारत में  हर शतरंज प्रेमी की  आँख में चमक लेकर आई  है 

देखे इंटरनेशनल मास्टर सागर शाह का यह विडियो विश्लेषण !:

देखे और समझे कैसी रही प्रग्गु की यह जीत 

मुरली कार्तिकेयन की शीर्ष पर वापसी !

जिस समय सबकी नजरे प्रग्गानंधा पर थी मुरली कार्तिकेयन नें हमवतन शार्दूल गागरे पर जोरदार जीत दर्ज करते हुए 6 अंको के साथ पदक की ओर अपने कदम एक बार फिर मजबूती से बढ़ा दिये है 

आखिर वह दो बार के नेशनल चैम्पियन है !

 

बालिका वर्ग !

अगर प्रग्गु की बहन वैशाली नें अंतिम तीन राउंड में दमखम दिखाया तो यह पहला मौका होगा जब दो भाई बहन एक साथ पदक लेते नजर आएंगे विश्व जूनियर में 

आकांक्षा पहले भी कई बार साबित कर चुकी है वह भारत को पदक दिलाने में सक्षम है !

सागर शाह नें हमारे प्रग्गु से कई मौको पर बातचीत की है देखे क्या हुआ था इस मुलाक़ात में चेसबेस इंडिया शो के इस अंक को जरूर देखे 


 

2013 का भारत के आनंद और नॉर्वे के कार्लसन के बीच का मुक़ाबला आपको तो याद ही होगा

तो इस  बार आमने सामने है ! आर्यन तारी (नॉर्वे ) और प्रग्गानंधा (भारत ) कौन जीतेगा ! क्या कहते है आप !

हर आधे घंटे मे आपको हम देंगे सीधी खबर क्या चल रहा है आज के इस रोमांचक मुक़ाबले में ! 

 

Previous Reports on World Junior Championship

Coverage in English

World Juniors 01: Event opens with early shocks

World Junior 02: Four on a perfect score

World Junior 03: Only one Indian remains at the top

Praggnanandhaa stuns top seed Jorden van Foreest at the World Juniors

World Juniors 04: Harsha Bharathakoti loses his lead

World Junior 05: Chennai champs win the day!

World Junior 06+07: Just past the half way mark Pragg is joint second

Coverage in Hindi

विश्व जूनियर चैंपियनशिप :भारत की युवा उम्मीद !!

विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2017 - अभी तो ये आरंभ है !

विश्व जूनियर - क्या प्रग्गानंधा जीत सकते थे ?

Coverage on Firstpost

World Juniors: Harsha Bharathakoti quickly off the mark, Aravindh Chithambaram suffers shock defeat

World Juniors: 12-year-old R Praggnanandhaa chases youngest Grand Master dream, throws tournament wide ope