कार्लसन नें जीता टाटा स्टील इंडिया रैपिड ब्लिट्ज़ का दोहरा खिताब
20/11/2024 -टाटा स्टील मास्टर्स 2024 का दोहरा खिताब एक बार फिर दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और वर्तमान रैपिड और ब्लिट्ज़ विश्व शतरंज चैम्पियन मैगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया । कार्लसन नें इस जीत से एक फिर दुनिया को संदेश दे दिया की चाहे जो भी हो आज भी वह दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है । रैपिड मे तो कार्लसन नें एक तरफा अंदाज मे जीत दर्ज की और 6 जीत और 3 ड्रॉ के साथ अपराजित रहते हुए खिताब अपने नाम किया तो वहीं ब्लिट्ज़ में उन्हे भारत के अर्जुन एरीगैसी से कड़ी चुनौती मिली बल्कि एक हार का सामना भी करना पड़ा पर अंत में अर्जुन की लगातार तीन हार नें कार्लसन के लिए ब्लिट्ज़ का खिताब जीतने का रास्ता भी साफ कर दिया जबकि अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे । गुकेश और डिंग के बीच शुरू होने वाली विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ठीक पहले कार्लसन नें एक बार फिर दुनिया को एहसास कराया है की भले ही उन्होने क्लासिकल विश्व खिताब छोड़ दिया है पर अभी भी शायद वही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शतरंज खिलाड़ी है । पढे यह लेख फोटो : Photo: IA Vivek Sohani