भारत के गुकेश बने 18वें विश्व शतरंज चैम्पियन
13/12/2024 -भारत के डी गुकेश को 18वें विश्व शतरंज चैम्पियन बने हुए अभी करीब 22 घंटे बीत चुके है पर हर भारतीय शतरंज प्रेमी के अंदर उनका विश्व चैम्पियन बनने का लम्हा हर क्षण गूंज रहा है । गुकेश नें आखिरी क्लासिकल मुक़ाबले में चीन के डिंग लीरेन को पराजित करते हुए इतिहास के सबसे युवा विश्व चैम्पियन बनने का गौरव अपने नाम कर लिया । उन्होने सबसे युवा विश्व चैम्पियन बनने का रूस के गैरी कास्पारोव का रिकॉर्ड तीन साल से भी अधिक के अंतर से तोड़ दिया । गुकेश नें आखिरी मैच में कभी कभी खेल को ना रोकने की अपनी इच्छाशक्ति के दम पर जीत हासिल की , डिंग की रक्षात्मक खेल कर टाईब्रेक पर जाने की सोच नें उन्हे अंत में गलती करने पर जैसे मजबूर कर दिया । मैच एक बाद गुकेश नें डिंग की तारीफ करते हुए उन्हे एक योद्धा बताया और दुनिया को यह भी एक संदेश दे दिया की वह सिर्फ एक शानदार शतरंज खिलाड़ी , विश्व चैम्पियन ही नहीं बल्कि एक शानदार इंसान भी है जो अपने विरोधी का भी सम्मान करते है । अब से थोड़ी देर पहले पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में गुकेश को फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें विश्व खिताब की ट्रॉफी सौंपी ! पढे यह लेख । Photo: FIDE/En Chin An & Maria Emelianova