माधवेन्द्र बने एशियन शतरंज चैम्पियन , मिला फीडे मास्टर का खिताब
01/12/2025 - मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले माधवेन्द्र प्रताप शर्मा नें अपने खेल जीवन की अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाईलैंड में सम्पन्न हुई एशियन शतरंज चैंपियनशिप में अंडर 12 आयु वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया है । माधवेन्द्र नें कुल 9 राउंड में छह जीत और तीन ड्रॉ के साथ 7.5 अंक बनाते हुए पहला स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया , इससे पहले कुछ दिनो पूर्व ही मलेशिया में कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक अपने नाम किया था । एशियन विजेता बनने के साथ ही अब माधवेन्द्र नें फीडे मास्टर का टाइटल अपने नाम कर लिया है और उनकी लाइव रेटिंग 2293 पहुँच गयी है। फीडे मास्टर बनने वाले मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए है । चेसबेस से बात करते हुए माधवेन्द्र नें बताया की यूरोप जाकर इंटरनेशनल मास्टर बनना उनका लक्ष्य है जिसके लिए उन्हे प्रयोजक की तलाश है । पढे पूरा लेख और देखे भोपाल में उनका कैसा स्वागत हुआ ।

