मयंक चक्रवर्ती बने किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग के विजेता
06/11/2024 -आपने आखिरी बार कब ऐसा क्लासिकल फीडे रेटिंग टूर्नामेंट देखा था जहां आखिरी राउंड के बाद आठ खिलाड़ी पहले स्थान के लिए दावेदार हो और विजेता का फैसला टाईब्रेक से हुआ हो , गत सप्ताह राजस्थान के उदयपुर में खेले गए किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग शतरंज का खिताब आसाम के इंटरनेशनल मास्टर और टूर्नामेंट के टॉप सीड मयंक चक्रवर्ती नें अपने नाम कर लिया । मयंक समेत कुल 8 खिलाड़ियों नें 9 राउंड के बाद 7.5 अंक बनाए और बेहतर टाईब्रेक के आधार पर मयंक पहले स्थान पर रहे और किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग शतरंज का पहला संसकरण अपने नाम कर लिया साथ ही 1 लाख 11 हजार रुपेय की पुरूस्कार राशि भी अपने नाम की । टाईब्रेक के आधार पर रेल्वे के सुभयान कुंडु दूसरे और गुजरात के नैतिक मारन तीसरे स्थान पर रहे । अन्य खिलाड़ियों में अमेया औदि , अरुण कटारिया , माधवेन्द्र प्रताप शर्मा , संकेत चौधरी और शाहिल दे क्रमशः चौंथे से आठवे स्थान पर रहे । पहले टूर्नामेंट की सफलता से उत्साहित होकर आयोजको नें दूसरे किंगडम ऑफ चैस फीडे रेटिंग शतरंज टूर्नामेंट ( अंडर 1800 ) की घोषणा कर दी है । पढे यह लेख