एना बनी साइप्रस ग्रां प्री की विजेता, हरिका को तीसरा स्थान

उक्रेन की शीर्ष महिला खिलाड़ी एना मुजयचूक नें अपने खेल जीवन में कई उपलब्धियां हासिल की है पर अब उसमें एक और उपलब्धि जोड़ते हुए उन्होने फीडे महिला ग्रां प्री शतरंज साइप्रस का खिताब अपने नाम कर लिया , अंतिम राउंड में उनका सामना भारत की हरिका द्रोणावल्ली से था और उन्हे ख़िताबी जीत के लिए कम से कम आधा अंक की जरूरत थी क्यूंकी उनके समान ही अंक बनाकर खेल रही चीन की जू जिनर जॉर्जिया की नाना दगनिडजे के खिलाफ अपनी बजाई जीत के करीब भी जाकर जीत नहीं सकी और बाजी अनिर्णीत रही ऐसे में हरिका से ड्रॉ खेलते हुए एना नें जिनर के साथ 6 अंक बनाकर सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया था पर बेहतर टाईब्रेक के चलते खिताब और विजेता ट्रॉफी उनके नाम आई , जिनर दूसरे और भारत की हरिका द्रोणावल्ली बेहतर टाईब्रेक के चलते तीसरे स्थान पर रही । अब जबकि फीडे महिला ग्रां प्री के तीन भाग सम्पन्न हो चुके है सबकी नजरे अब भारत के पुणे में होने वाली महिला ग्रां प्री में लगी हुई है , जहां पहली बार हम्पी , हरिका , दिव्या और वैशाली एक साथ इनमें भाग लेते नजर आएंगी । पढे यह लेख