सुपरयूनाइटेड रैपिड - गुकेश नें मारी बाज़ी , अब ब्लिट्ज की तरफ़ निगाहें

क्रोएशिया में चल रही सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज 2025 प्रतियोगिता के रैपिड सेक्शन का आज सुखद समापन हुआ और विश्व चैम्पियन डी गुकेश ने एकतरफा बाज़ी मारते हुए रैपिड प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। शुरुवाती दो दिनों में बनाई हुई मजबूत बढ़त गुकेश के आज काफी काम आई, हालाँकि उनका विजयी रथ आज कुछ समय के लिए धीमा तो हुआ और उनकी 7वें और 8वें राउंड की बाजियाँ ड्रॉ पर खत्म हुईं, पर अंतिम राउंड में गुकेश ने फिर शानदार शतरंज का प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के वेस्ली सो को हराकर प्रथम स्थान सुनिश्चित किया। इस प्रतियोगिता के रैपिड भाग को जीतकर कल से शुरू हो रही इसी प्रतियोगिता के ब्लिट्ज भाग के लिए 3 पॉइंट की काफी बड़ी बढ़त अभी से बना ली है। गुकेश कल भी काफी शानदार नज़र आए और उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को कोई भी मौका नहीं दिया, भारतीय दर्शकों और खेल प्रेमियों के लिए इस शानदार खबर के साथ-साथ एक और सौगात प्रज्ञानन्दा ने भी दी और वह आज भी अविजित रहे और क्रोएशिया के इवान सारिच को हराकर रैपिड टूर्नामेंट को चौथे स्थान पर समाप्त किया प्रतियोगिता की एक मात्र हार उन्हें सिर्फ गुकेश से ही मिली। पढे देवांश सिंह का यह लेख , Photo: Lennart Ootes/Grand Chess Tour