पांडिचेरी के रोहित नें जीता स्किलक्राफ्ट क्लासिकल ( अंडर 1800) फीडे रेटिंग का खिताब
15/01/2025 -प्रथम स्किलक्राफ्ट फीडे रेटिंग क्लासिकल ( अंडर 1800 ) का आयोजन नई दिल्ली के जवाहर लाल स्टेडियम में किया गया जिसमें देश भर से 647 खिलाड़ियों नें प्रतिभागिता की , प्रतियोगिता में विजेता का खिताब पांडिचेरी के रोहित एस नें अपने नाम किया , रोहित नें अपराजित रहते हुए 9 राउंड के इस टूर्नामेंट में आठ जीत और एक ड्रॉ के साथ कुल 8.5 अंक बनाए और 110000 रुपेय का पुरूस्कार और ट्रॉफी अपने नाम की । 8 अंक बनाकर तीन खिलाड़ियो के बीच दूसरे स्थान के लिए दावेदारी थी पर टाईब्रेक के आधार पर छत्तीसगढ़ एकांश प्रताप सिंह नेगी पार्ट नें दूसरा स्थान और 70000 रुपेय, राजस्थान के ओजश जोशी नें तीसरा स्थान और 50,000 रुपेय और दिल्ली के ऋषभ प्रधान नें चौंथा स्थान और 25000 रुपेय का पुरुस्कार अपने नाम किया । स्किलक्राफ्ट के द्वारा आयोजित यह दूसरा टूर्नामेंट था , इस प्रतियोगिता की कुल पुरुस्कार राशि 13 लाख 51 हजार रुपेय थी । देखे पूरी रिपोर्ट , फोटो : आयुष जैन चैसबेस इंडिया