विश्व कप : पांचवें राउंड में भारत की डगर टाईब्रेक पर निर्भर
13/11/2025 - 24 खिलाड़ियों से आरंभ हुआ भारत का सफर अब सिर्फ तीन खिलाड़ियों अर्जुन एरीगैसी , आर प्रज्ञानन्दा और पेंटाला हरीकृष्णा पर टिक गया है, अब देखना यह है की क्या भारत की उम्मीद टाईब्रेक की बाधा को पार करते हुए पांचवें दौर में जगह बना पाएगी । चौंथे राउंड की अंतिम क्लासिकल बाजी एक बार फिर भारत के लिए कोई जीत नहीं लाई जब अर्जुन नें पीटर लेको से , प्रज्ञानन्दा नें डेनियल डुबोव से और हरीकृष्णा नें निल्स ग्रंडेलीयूस से ड्रॉ खेला जबकि प्रणव वी और कार्तिक वेंकटरामन का सफर हार के साथ ही समाप्त हो गया । वहीं लेवान अरोनियन, जोस अलकनतारा , ले कुयांग लिम , याकूब्बोएव ,अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों अगले दौर में प्रवेश कर चुके है । टाईब्रेक मुक़ाबले आज दोपहर 3 बजे से खेले जाएँगे ।
पढे राउंड 4 के अंतिम क्लासिकल मुक़ाबले में आखिर क्या हुआ , तस्वीरे फीडे और चेसबेस इंडिया

