अभिजीत और स्वाति बने कॉमनवैल्थ के सरताज
11/07/2017 -दिल्ली में सम्पन्न हुए कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप में भारत नें अपना दबदबा साबित करते हुए सभी मुख्य पदको पर अपना कब्जा जमा लिया भारत के ग्रांड मास्टर और पूर्व विश्व जूनियर चैम्पियन अभिजीत गुप्ता नें नया इतिहास रचते हुए रिकार्ड चौंथी बार कॉमनवैल्थ शतरंज चैंपियनशिप जीतने का कारनामा कर दिया ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल मास्टर अलेक्ज़ेंडर व्होल को पराजित करते हुए उन्होने यह ख़िताबी जीत दर्ज की । दूसरे स्थान पर वैभव सूरी रहे उन्होने कुल 7 अंक बनाए तो 7 अंक के साथ ही तेजस बाकरे तीसरे स्थान पर रहे । महिला वर्ग में यह खिताब इस बार भारतीय ग्रांड मास्टर स्वाति घाटे नें अपने नाम करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया ,मेरी गोम्स नें रजत पदक तो पिछले बार की स्वर्ण पदक विजेता तनिया सचदेव नें शुरुआत के खराब प्रदर्शन से उबर कर अंततः कांस्य पदक पर कब्जा जमाया ।