विश्व ओलंपियाड 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित
03/05/2022 -लंबे समय से शतरंज प्रेमियों के जिस घोषणा का इंतजार था वो कल शाम को हो गयी ,44वां शतरंज ओलंपियाड जो भारत के चन्नई मे होने जा रहा है उसमें खेलने वाली भारतीय टीम का चयन हो गया है और भारतीय शतरंज इतिहास में यह पहला मौका होने जा रहा है जब 20 खिलाड़ी एक साथ ओलंपियाड में खेलते नजर आएंगे ,दरअसल मेजबान होने के नाते भारत दोनों वर्गो में दो टीम उतार सकता है । पुरुष वर्ग में विश्वनाथन आनंद नें युवाओं के लिए जगह खाली करते हुए नहीं खेलने का निर्णय लिया है और वह टीम में मेंटर की सक्रिय भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे । पुरुष वर्ग की ए टीम की औसत आयु 29 वर्ष है तो टीम बी की औसत आयु करीब 19 वर्ष है ऐसे भारत के होने वाले भविष्य का अंदाजा इस चयन से साफ नजर आ रहा है जबकि महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी और हरिका के एक साथ आने से पदक की संभावना और बेहतर हुई है । पढे यह लेख