chessbase india logo

विश्व ओलंपियाड 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित

03/05/2022 -

लंबे समय से शतरंज प्रेमियों के जिस घोषणा का इंतजार था वो कल शाम को हो गयी ,44वां  शतरंज ओलंपियाड जो भारत के चन्नई मे होने जा रहा है उसमें खेलने वाली भारतीय टीम का चयन हो गया है और भारतीय शतरंज इतिहास में यह पहला मौका होने जा रहा है जब 20 खिलाड़ी एक साथ ओलंपियाड में खेलते नजर आएंगे ,दरअसल मेजबान होने के नाते भारत दोनों वर्गो में दो टीम उतार सकता है । पुरुष वर्ग में विश्वनाथन आनंद नें युवाओं के लिए जगह खाली करते हुए नहीं खेलने का निर्णय लिया है और वह टीम में मेंटर की सक्रिय भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे । पुरुष वर्ग की ए टीम की औसत आयु 29 वर्ष है तो टीम बी की औसत आयु  करीब 19 वर्ष है ऐसे भारत के होने वाले भविष्य का अंदाजा इस चयन से साफ नजर आ रहा है जबकि महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी और हरिका के एक साथ आने से पदक की संभावना और बेहतर हुई है । पढे यह लेख 

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

अरविंद फिर बने रैपिड और ब्लिट्ज़ नेशनल चैम्पियन

01/05/2022 -

भारतीय शतरंज जगत की सबसे खास बात यह है की दिन पर दिन भारत की हर राष्ट्रीय चैंपियनशिप कड़ी और रोमांचक होती जा रही है , ताजा खबर है राष्ट्रीय रैपिड और ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप से जो की कल नासिक में सम्पन्न हुई और इसमें एक बार फिर तामिलनाडु के ग्रांड मास्टर अरविंद चितांबरम का दोहरा जलवा दिखा और उन्होने दोनों ही खिताब अपनी झोली में डाल लिए । अरविंद रैपिड में अपराजित रहे तो ब्लिट्ज में उन्हे सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा । रैपिड मे दीपन चक्रवर्ती दूसरे तो राहुल वीएस तीसरे स्थान पर रहे जबकि ब्लिट्ज़ में कार्तिक वेंकटरमन को दूसरा और मित्रभा गुहा को तीसरा स्थान हासिल हुआ । पढे यह लेख 

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : डूड़ा जीते , प्रग्गा को चौंथा स्थान

30/04/2022 -

ओस्लो इस्पोर्ट्स कप के आखिरी दिन वो सब कुछ हुआ जो किसी नें भी नहीं सोचा था , सबसे आगे चल रहे खिताब के प्रबल दावेदार और हर बार महत्वपूर्ण मौको पर जीतने वाले विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन प्रतियोगिता मे ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके अजरबैजान के ममेद्यारोव से एकतरफा अंदाज मे पराजित हो गए तो वहीं सबसे ज्यादा उलटफेर कर प्रभावित करने वाले भारत के 16 वर्षीय प्रग्गानंधा भी अंतिम राउंड मे अनीश गिरि की चुनौती को पार नहीं कर सके और ऐसे मे विश्व कप विजेता यान डुड़ा नें कनाडा के अंतिम वरीय एरिक हेनसेन मे उम्मीद के अनुसार जीत दर्ज करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया और खिताब के विजेता बन गए । पढे यह लेख 

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गा हारे , कार्लसन फिर बढ़त पर

28/04/2022 -

ओस्लो इस्पोर्ट्स कप अब अपने अंतिम राउंड पर जा पहुंचा है और खिताब कौन जीतेगा इसका फैसला आज रात हो जाएगा । छठे राउंड मे एकल बढ़त पर चल रहे भारत के आर प्रग्गानंधा को विश्व कप विजेता पोलैंड के यान डुड़ा से 2.5-0.5 से बड़ी हार का सामना करना पड़ा तो विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें उम्मीद के अनुसार अंतिम वरीय कनाडा के एरिक हेनसेन को 2.5-.5 से मात देते हुए वापसी कर ली और साथ ही समान अंक होने के बाद भी बेहतर टाईब्रेक के आधार पर प्रग्गानंधा को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुँच गए है । अब अंतिम राउंड मे कार्लसन के सामने ममेद्यारोव होंगे तो प्रग्गा का सामना अनीश गिरि से होना है अब देखना यह होगा की क्या कार्लसन ख़िताबी हैट्रिक बनाएँगे या फिर प्रग्गा यह खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन सकते है । पढे यह लेख 

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गानंधा की जोरदार वापसी

27/04/2022 -

मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर के ओस्लो इस्पोर्ट्स कप में भारत  के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा का जलवा कायम है और उन्होने पांचवें राउंड में कनाडा के एरिक हेनसेन को एक बार फिर एकतरफा अंदाज में 2.5-0.5 से मात देते हुए एकल बढ़त कायम कर ली है साथ ही वह इस टूर के इतिहास में खिताब जीतने वाले पहले भारतीय होने का इतिहास भी रच सकते है । प्रग्गानंधा ने अब तक जॉर्डन , ममेद्यारोव , लिम और अब एरिक सभी को सिर्फ तीन मैच में ही पराजित किया है । बड़ी बात यह भी रही की चौंथे राउंड में कार्लसन से 3-0 से हारने के बाद प्रग्गा नें शानदार वापसी की । अब अंतिम दो राउंड में अगर प्रग्गानंधा यान डुड़ा और अनीश गिरि के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सके तो वह एक नया इतिहास बना देंगे , पढे यह लेख 

गुकेश के बढ़ते कदम,जीता मेनोर्का ओपन, 2660 पहुंची रेटिंग

26/04/2022 -

भारत के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें स्पेन मे लगातार दूसरी ख़िताबी जीत हासिल की है । कुछ दिन पहले ला रोड़ा का खिताब जीतने वाले गुकेश नें इस बार बिना किसी टाईब्रेक की जरूरत के एकल बढ़त के आधार पर मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया है । गुकेश नें अंतिम राउंड में हमवतन अनुभवी ग्रांड मास्टर अधिबन भास्करन को पराजित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की साथ ही गुकेश अब सबसे कम उम्र में शीर्ष 100 में जगह बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए है । उन्होने 2660 की लाइव रेटिंग हासिल करते हुए रैंकिंग में भारत का छठा और विश्व का 80वां पायदान हासिल कर लिया है । भारत के आर्यन चोपड़ा शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे स्थान पर रहे जबकि अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख 

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गा की लगातार तीसरी तूफानी जीत

25/04/2022 -

भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप शतरंज टूर्नामेंट मे एक तूफान बनकर अपने विरोधियों पर टूट रहे है और अब तक खेले गए तीनों मुकाबलों में अपने से अधिक वरीयता के खिलाड़ियों को उन्होने तीन बाजियों में ही मात देते हुए जीत हासिल की है । प्रग्गानंधा के बेहतरीन प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की उन्होने अब तक खेले 9 मुकाबलों में 6 जीत हासिल की जबकि 3 ड्रॉ खेले है मतलब की वह टूर्नामेंट में अभी तक कोई भी मैच ना हारने वाले एकमात्र खिलाड़ी है । तीसरे राउंड में प्रग्गानंधा नें वियतनाम के दिग्गज ग्रांड मास्टर ले कुयांग लिम  को 2.5-0.5 से मात दी और एकल बढ़त बनाए रखी है । चौंथे राउंड में अब उनका सामना विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन से होगा ,। पढे यह लेख 

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गानंधा नें दिया मामेद्यारोव की झटका

24/04/2022 -

मेल्टवाटर चैम्पियन चैस टूर मे हर प्रतियोगिता मे प्रग्गानंधा का प्रदर्शन और कद दोनों बढ़ता जा रहा है और इस बार ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप में उनके शानदार प्रदर्शन नें समां बांध दिया है । प्रग्गानंधा नें लगातार दूसरे दिन एकतरफा जीत दर्ज करते हुए दिग्गजों को पीछे छोड़कर एकल बढ़त हासिल कर ली है । पहले दिन जहां उन्होने नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट को 2.5-0.5 के अंतर से सिर्फ तीन मैच में पराजित कर वाह वही लूटी थी तो दूसरे दिन विश्व के नंबर 10 खिलाड़ी शाखरियार ममेद्यारोव को इसी अंतर से मात देकर अपना लोहा मनवा लिया है । दूसरे दिन कार्लसन , अनीश गिरि और एरिक हेनसेन को हार का सामना करना पड़ा , अब तीसरे दिन प्रग्गानंधा का सामना कार्लसन को मात देने वाले वियतनाम के ले कुयांग लिम से होगा । पढे यह लेख 

ओस्लो ई-स्पोर्ट्स कप : प्रग्गानंधा नें जॉर्डन को दी मात

23/04/2022 -

दुनिया का अपनी तरह का पहला शतरंज ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ओस्लो स्पोर्ट्स कप विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन , भारत के प्रग्गानंधा , नीदरलैंड के अनीश गिरि और अजरबैजान के शकरियार ममेद्यारोव की शानदार जीत के साथ शुरू हुआ । पहले दिन प्रग्गानंधा का खेल और जीत आकर्षण का केंद्र रही,उन्होने पूर्व टाटा स्टील मास्टर्स विजेता रहे नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट को तीन सीधे मुकाबलों में 2.5-0.5 से पराजित करते हुए एकतरफा जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की , इस जीत से प्रग्गानंधा को पूरे 3 अंक मिले और वह विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , अनीश गिरि और ममेद्यारोव के साथ सयुंक्त बढ़त पर शामिल हो गए है । आज दूसरे दिन प्रग्गानंधा का मुक़ाबला ममेद्यारोव से होगा । पढे यह लेख 

मेनोर्का ओपन : गुकेश विश्व टॉप 100 में हुए शामिल

21/04/2022 -

भारत के 15 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश अपने खेल जीवन मे पहली बार विश्व के शीर्ष 100 खिलाड़ियों में शुमार हो गए है और इसके साथ ही अब उनकी नजरे 2650 रेटिंग के आंकड़े को छूने पर है । आज भी दुनिया के तीसरे सबसे कम उम्र के ग्रांड मास्टर बनने का रिकार्ड अपने नाम रखने वाले डी गुकेश फिलहाल लाइव रेटिंग में 2648.8 में पहुँच गए है । फिलहाल गुकेश मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में पहले दो राउंड जीत चुके है ,उनके साथ अर्जुन एरिगासी , निहाल सरीन , अधिबन भास्करन , रौनक साधवानी और आर्यन चोपड़ा भी अपने दोनों राउंड जीतकर अच्छी शुरुआत कर चुके है , 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में 25 देशो के  137 खिलाड़ी भाग ले रहे है । पढे यह लेख 

भारत के डी गुकेश नें जीता 48वां ला रोड़ा ओपन

19/04/2022 -

भारतीय शतरंज जगत के लिए अच्छी खबरे लगातार आ रही है और इसी क्रम मे अब 16 वर्षीय युवा ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें स्पेन का ला रोड़ा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है बड़ी बात यह है की इस बार भी भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर प्रग्गानंधा भी ख़िताबी दौड़ में थे पर इस बार बाजी गुकेश के हाथ लगी और उन्होने ना सिर्फ खिताब जीता बल्कि अपनी लाइव विश्व रैंकिंग भी पहली बार टॉप 100 में पहुंचा दी है । प्रग्गानंधा तीसरे स्थान पर रहे जबकि भारत के 16 वर्षीय एक और ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी टाईब्रेक के आधार पर चौंथे स्थान पर रहे । इन सभी परिणामो का असर आने वाले 1 मई को विश्व शतरंज ओलंपियाड के लिए भारतीय टीम के चयन पर पड़ने जा रहा है और इसी कारण आने वाले 10 दिन और महत्वपूर्ण होने जा रहे है । पढे यह लेख 

शशिकिरण का कमाल : जीता फागरनेस इंटरनेशनल

18/04/2022 -

शेर कभी बूढ़ा नहीं होता और अनुभव से बड़ी कोई तकनीक नहीं होती ,ऐसा ही कुछ साबित कर दिखाया भारत के सबसे अनुभवी ग्रांड मास्टर कृष्णन शशिकिरण नें जिन्होने वर्तमान के सभी युवा भारतीय ग्रांड मास्टरों को पीछे  छोड़ते हुए नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से 185 किलोमीटर दूर हो रहे फागरनेस इंटरनेशनल शतरंज का खिताब अपने नाम कर लिया ,अंतिम राउंड मे शशिकिरण नें जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों को पराजित करते हुए बेहतर टाईब्रेक मे आर्यन चोपड़ा को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीत लिया।  इस जीत से शशि की फीडे रेटिंग मे एक और अंक का इजाफा हुआ है और वह फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग मे छठे स्थान पर बने हुए है और भारत की ओलंपियाड टीम के लिए अपना दावा उन्होने मजबूत कर लिया है । पढे यह लेख 

फागरनेस शतरंज :अर्जुन,निहाल,शशि,आर्यन सयुंक्त बढ़त पर

15/04/2022 -

नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से 187 किलोमीटर उत्तर में बसे खूबसूरत नगर फागरनेस में चल रहे इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट में भारत के अर्जुन एरिगासी को टॉप सीड मिली है और फिलहाल वह अपनी रेटिंग में लगभग 3 अंको की बढ़त के साथ 3 जीत और 3 ड्रॉ खेलकर 4.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है हलङ्कि उनके ही साथ निहाल सरीन , कृष्णन शशिकिरण और आर्यन चोपड़ा भी इतने ही अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त में चल रहे । यह प्रतियोगिता इसीलिए भी खास है क्यूंकी भारत के कई शीर्ष ग्रांड मास्टर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की लड़ाई भी लड़ रहे है । जून के आगामी रेटिंग लिस्ट में भारतीय टीम का चयन रेटिंग के आधार पर कर लिया जाएगा ऐसे में हर कोई टॉप 10 के अंदर जगह बनाने की कोशिश में लगा हुआ है । पढे यह लेख 

हारी बाजी जीतकर प्रग्गा बने रेकेवेक ओपन के विजेता

13/04/2022 -

भारत के 17 वर्षीय ग्रांड मास्टर आर प्रग्गानंधा नें रेकेवेक ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है । अंतिम राउंड मे हमवतन डी गुकेश के सामने एक समय तक बेहद मुश्किल स्थिति मे नजर आ रहे प्रग्गानंधा नें अंतिम कुछ चालों मे गुकेश को समय के दबाव पर लाकर गलतियाँ कराने की संभावना बनाई और फिर हुआ भी कुछ ऐसा ,गुकेश नें अपनी राजा की सुरक्षा करते हुए लगातार दो भारी भूल की और मुक़ाबला हार गए । खैर इस जीत के बाद प्रग्गानंधा अपनी लाइव रेटिंग में 2637 अंको पर जा पहुंचे है और इसका असर अब साफ तौर पर ओलंपियाड की टीम चयन सूची पर भी नजर आएगा । हारने के बाद गुकेश 17वे स्थान पर रहे । अभिजीत गुप्ता आठवे स्थान पर रहे तो तानिया सचदेव शीर्ष महिला खिलाड़ी रही । पढे यह लेख 

रेकेवेक ओपन –प्रग्गानंधा खिताब की ओर ,सामने है गुकेश  

12/04/2022 -

इसमें अब कोई दो राय नहीं बची है की भारतीय शतरंज की कमान अब धीरे धीरे उसके युवा कंधो पर स्थानांतरित हो चुकी है और हर बड़े मुकाबलो मे 16 से 18 साल के भारत के ग्रांड मास्टर निर्विवाद तौर पर बेहतरीन खेल दिखा रहे है । नेशनल सीनियर हो या दिल्ली ओपन अर्जुन और गुकेश नें हर बड़े नाम को पीछे छोड़कर खिताब के पहले दो स्थानो पर कब्जा बड़ी ही सहजता से जमाया और अब रेकेवेक ओपन के अंतिम राउंड मे जहां प्रग्गानंधा खिताब जीतने के करीब है अंतिम राउंड मे उनका सामना डी गुकेश से होना है और इसी रोमांचक मुक़ाबले पर सबकी नजरे लगी हुई है । फिलहाल प्रग्गानंधा 6.5 अंक बनाकर दो अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त बढ़त पर है तो गुकेश 6 अंक बनाकर 6 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है । 

Contact Us