आनंद ही बने सुपरबेट रैपिड शतरंज के बादशाह !
22/05/2022 -आखिरकार वह हो गया जिसकी उम्मीद सब कर रह थे ,लगातार तीसरे दिन सुपरबेट रैपिड शतरंज में भारत के विश्वनाथन आनंद का बेहतरीन खेल बरकरार रहा और उन्होने एक राउंड बाकी रहते है रैपिड वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया । हालांकि ग्रांड चैस टूर के नियमों के अनुसार अभी अगले दो दिन 18 ब्लिट्ज़ मुकाबलो के बाद ही ओवरऑल विजेता तय होगा । आनंद नें तीसरे दिन लगातार पहले मैच में रोमानिया के डेविड के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए शुरुआत की और फिर अगले ही राउंड में यूएसए के फबियानों से आसान ड्रॉ खेलकर रैपिड का खिताब जीतना तय कर लिया । अब अगले दो दिन ब्लिट्ज़ के मुकाबलों में उनके प्रदर्शन पर सबकी नजरे रहेंगी । रैपिड वर्ग मे हंगरी के रिचर्ड रापोर्ट दूसरे तो मेजबान पोलैंड के यान डुड़ा तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख