ब्लादिमीर क्रामनिक नें जीता रजूवेव मेमोरियल शतरंज
07/11/2020 -14 वे विश्व चैम्पियन ग्रांड मास्टर ब्लादिमीर क्रामनिक नें पूर्व रूसी खिलाड़ी , लेखक और महान कोच यूरी सर्गेइविच रज़ुएव की याद मे खेले गए ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है । यूरी सर्गेइविच रज़ुएव का 2012 मे 67 वर्ष की उम्र मे बीमारी के चलते निधन हो गया था । उन्होने अपनी युवा उम्र मे कई बड़े टूर्नामेंट अपने नाम किए थे । उन्होने कई किताबे लिखी और रूस के कई बड़े खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी । मुख्य तौर पर उन्हे एक लंबे समय तक अनातोली कार्पोव के कोच के तौर पर जाना गया जबकि वह पूर्व विश्व महिला चैम्पियन अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक के कोच रहे । प्रतियोगिता मे कभी ना कभी उनसे प्रशिक्षण ले चुके खिलाड़ियों नें ही भाग लिया । 8 खिलाड़ियों के इस राउंड रॉबिन ब्लिट्ज़ टूर्नामेंट मे शीर्ष के दो खिलाड़ियों क्रामनिक और एवेगेनी के बीच प्ले ऑफ मे क्रामनिक नें खिताब अपने नाम किया । पढे यह लेख