अभी नहीं होगा फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट
20/10/2020 -कोविड 19 के चलते जब फरबरी से लगातार अंतर्राष्ट्रीय शतरंज मुक़ाबले रद्द होना शुरू हुए तो पूरा विश्व शतरंज समुदाय जैसे सकते मे था और खेल के भविष्य को लेकर सशंकित भी था ! फिर मेगनस कार्लसन की पहल पर शुरू हुई ऑनलाइन बड़े मुकाबलों की श्रंखला नें शतरंज को एक नयी लोकप्रियता दिलाई और कुछ माह जैसे यही शतरंज था ,पर लोगो को क्लासिकल शतरंज के शुरू होने का इंतजार था और बेल मास्टर्स ऐसा करने वाला पहला बड़ा टूर्नामेंट बना और फिर नॉर्वे शतरंज नें इसे एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया और फिर सबकी नजरे थी फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट पर जो की 1 नवंबर से पुनः शुरू होने जा रहा था पर दुर्भाग्य से ऐसा नहीं होगा और फीडे की घोषणा के अनुसार फीडे कैंडीडेट टूर्नामेंट को अब अगले साल तक के लिए लगभग टाल दिया गया और इसका ये मतलब भी है की विश्व चैम्पियन कार्लसन को अपने प्रतिद्वंदी से खेलने के लिए और लंबा इंतजार करना होगा । पढे यह लेख