chessbase india logo

तैमूर रद्जाबोव ही बने एयरथिंग्स मास्टर्स के राजा

by Niklesh Jain - 03/01/2021

अजरबैजान के तैमूर रद्जाबोव नें अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन को पराजित करते हुए चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव "एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज " का खिताब जीत लिया है । पहले दिन 2.5-1.5 से जीत दर्ज करने वाले रद्जाबोव नें दूसरे दिन खिताब के लिए जरूरी अंक पहले तीन रैपिड मुकाबलों मे ही हासिल करते हुए अपना पहला सुपर ग्रांड मास्टर ऑनलाइन खिताब हासिल कर लिया । दोनों के बीच आज हुए पहले मुक़ाबले मे जीत के बेहद करीब जाकर भी अरोनियन का जीत ना पाना खेल का निर्णायक मोड साबित हुआ जबकि दूसरे मुक़ाबले मे रद्जाबोव की जीत नें उनके पक्ष मे सभी समीकरण कर दिये । तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले मे डेनियल डुबोव को मकसीम लागरेव के हाथो 2.5-1.5 से पराजय का सामना करना पड़ा । हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस मैच का भी सीधा प्रसारण किया गया । पढे यह लेख 

रद्जाबोव बने एयरथिंग्स मास्टर्स के विजेता !

तैमूर रद्जाबोव नें ना सिर्फ यह खिताब हासिल किया बल्कि उन्होने सितंबर मे होने वाले ग्रांड फ़ाइनल मे भी अपना स्थान पक्का कर लिया है आज हुए मुक़ाबले मे पहला मैच सबसे बेहतरीन साबित हो सकता था जहां आरोनियन जीत के करीब जाकर चूक गए दूसरे मैच मे रद्जाबोव की जीत असल बढ़त साबित हुई 

तीसरे मैच के ड्रॉ होते ही रद्जाबोव विजेता बन गए और उनके चेहरे से इस जीत का महत्व साफ पता चल रहा था 

आरोनियन भले फाइनल मे हार गए पर उन्होने नाकामुरा और एमवीएल को बेहतरीन अंदाज मे मात दी थी और वह उपविजेता के सही दावेदार थे 

तीसरे स्थान पर एमवीएल रहे उन्होने अंतिम दिन डुबोव को 2.5-1.5 से पराजित करते हुए यह स्थान हासिल किया 

अभी तक की चैम्पियन चैस टूर की स्थिति 

हिन्दी चेसबेस इंडिया पर फिर किया गया सीधा प्रसारण 

देखे सभी मुक़ाबले 

 

 


Related news:
एयरथिंग्स मास्टर्स - फाइनल मे रद्जाबोव नें बनाई बढ़त

@ 02/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स फाइनल : रद्जाबोव से टकराएँगे अरोनियन

@ 01/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स - क्या होगा अरोनियन - रद्जाबोव फाइनल ?

@ 01/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स QF - मेगनस कार्लसन हुए बाहर

@ 30/12/2020 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स : हरिकृष्णा टाईब्रेक में हुए बाहर

@ 28/12/2020 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स D2: हरिकृष्णा को जीत की जरूरत

@ 27/12/2020 by निकलेश जैन (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स D1: हरिकृष्णा के सभी मैच ड्रॉ

@ 26/12/2020 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स - मकसीम के खिलाफ हरिकृष्णा करेंगे शुरुआत

@ 25/12/2020 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स : पेंटाला हरिकृष्णा आएंगे नजर

@ 15/12/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us