chessbase india logo

एयरथिंग्स मास्टर्स : पेंटाला हरिकृष्णा आएंगे नजर

by Niklesh Jain - 15/12/2020

चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव दिसंबर माह के टूर्नामेंट की घोषणा कर दी गयी है और इस बार भारतीय खिलाड़ी के तौर पर देश के नंबर 2 खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा इसमें प्रतिभागिता करेंगे । इस बार टूर्नामेंट 12 खिलाड़ियों के बीच खेला जाएगा और 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक इसके राउंड रॉबिन मुक़ाबले होंगे और इसके बाद चयनित शीर्ष 8 खिलाड़ी प्ले ऑफ मतलब क्वाटर फाइनल , सेमी फाइनल और फाइनल के लिए तैयारी करते नजर आएंगे । एक और खास बात इस बार मैच पिछले बार के मुक़ाबले 3 घंटे जल्दी मतलब शाम को 7.30 बजे से खेले जाएँगे जिससे भारतीय दर्शक इसका भरपूर फायदा लेकर हर दिन के पूरे मुक़ाबले देख सकेंगे । पढे यह लेख 

चैम्पियन चैस टूर के दूसरे पड़ाव एयरथिंग्स मास्टर्स शतरंज मे सभी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है । 26 दिसंबर से शुरू हैकर यह टूर्नामेंट 3 जनवरी तक खेला जाएगा । दुनिया भर से 12 सुपर ग्रांड मास्टर को इस प्रतियोगिता मे शामिल किया गया है ।

ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा इस प्रतियोगिता मे अकेले  भारतीय खिलाड़ी होंगे , उनके अलावा नॉर्वे से विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन , रूस से इयान नेपोंनियची ,डेनियल डुबोव और अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक ,फ्रांस से मकसीम लागरेव , अर्मेनिया से लेवोन आरोनियन , अमेरिका से वेसली सो और हिकारु नाकामुरा ,नीदरलैंड से अनीश गिरि ,अजरबैजान से तैमूर रद्जाबोव ,और स्पेन से डेविड अंटोन भाग ले रहे है । 26 से 28 दिसंबर तक पहले राउंड रॉबिन आधार पर 11 राउंड खेले जाएँगे और इसके बाद शीर्ष आठ खिलाड़ी प्ले ऑफ मे जगह बना लेंगे जहां पर 29 दिसंबर से 3 जनवरी तक क्वाटर फाइनल , सेमी फाइनल और फाइनल के मुक़ाबले खेले जाएँगे 1 लाख 55 हजार अमेरिकन डॉलर के कुल पुरुष्कार इस प्रतियोगिता मे दिये जाएँगे । 


Related news:
तैमूर रद्जाबोव ही बने एयरथिंग्स मास्टर्स के राजा

@ 03/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स - फाइनल मे रद्जाबोव नें बनाई बढ़त

@ 02/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स फाइनल : रद्जाबोव से टकराएँगे अरोनियन

@ 01/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स - क्या होगा अरोनियन - रद्जाबोव फाइनल ?

@ 01/01/2021 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स QF - मेगनस कार्लसन हुए बाहर

@ 30/12/2020 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स : हरिकृष्णा टाईब्रेक में हुए बाहर

@ 28/12/2020 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स D2: हरिकृष्णा को जीत की जरूरत

@ 27/12/2020 by निकलेश जैन (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स D1: हरिकृष्णा के सभी मैच ड्रॉ

@ 26/12/2020 by Niklesh Jain (hi)
एयरथिंग्स मास्टर्स - मकसीम के खिलाफ हरिकृष्णा करेंगे शुरुआत

@ 25/12/2020 by Niklesh Jain (hi)

Contact Us