NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

भारत के हरिकृष्णा नें जीता बेल ऑन बोर्ड 960 टूर्नामेंट

by Niklesh Jain - 19/07/2020

दुनिया भर मे कोविड की महामारी नें हर तरह की गतिविधियों को रोक रखा है पर फुटबाल और क्रिकेट के बाद अब शतरंज के भी ऑन बोर्ड मुक़ाबले शुरू हो गए है और इसी तरह के ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट को जीतने वाले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा पहले खिलाड़ी बन गए है । स्विट्जरलैंड में शनिवार 18 जुलाई से शुरू हुए 53 वें बेल शतरंज महोत्सव मे शतरंज 960 का खिताब हरीकृष्णा नें अपने नाम किया ,उन्होने 7 राउंड मे 5.5 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । इस शतरंज महोत्सव मे अभी रैपिड और क्लासिकल और ब्लिट्ज़ मुक़ाबले भी खेले जाएँगे । और अंत में सभी को मिलाकर एक विजेता भी घोषित किया जाएगा ।



भारत के नंबर तीन शतरंज ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें स्विट्जरलैंड मे आयोजित हुआ पहला ऑन बोर्ड 960 शतरंज टूर्नामेंट अपने नाम का लिया है उन्होने खेले गए सात मुकाबलों मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5.5 अंक बनाए और पहले स्थान पर रहे । हरिकृष्णा नें कुल  चार मैच जीते तो 3 मुक़ाबले ड्रॉ रहे । 

हरीकृष्णा के अलावा प्रतियोगिता में पोलैंड के राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक ,एंग्लैंड के माइकल एडम्स ,स्पेन के अंटोनिओ डेविड ,फ्रांस के एडोयर्ड रोमाइन ,स्विट्जरलैंड के नोएल स्टुडेर ,जर्मनी के अलेक्ज़ेंडर डोनचेंकों ,और विन्सेंट केयमर भाग ले रहे है । प्रतियोगिता मे पूरी तरह से शारीरिक दूरी का ध्यान रखा गया है और एक प्रकार से यह इस बात की बानगी है की कैसे भविष्य मे शतरंज टूर्नामेंट आयोजित किए जाएँगे । 

खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के शुरू होने के पहले एक खास व्यवस्था के तहत रखा गया उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी गयी और मैच मे इस बात का ध्यान रखा गया की कैसे इस काँच के माध्यम से उन्हे चाल चलने मे समस्या ना आए और आपस मे सांस का आदान प्रदान ना हो मैच के बाद सभी मोहरो और बोर्ड ,घड़ियों को भी साफ किया गया । 

मैच के पहले खिलाड़ियों को नियम बतलाते निर्णायक 

टूर्नामेंट हाल का पूरा दृश्य 

960 के शीर्ष तीन खिलाड़ी 

देखे सभी 960 मुक़ाबले 

 

 




Contact Us