chessbase india logo

बेल क्लासिक 2020 : हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे

by Niklesh Jain - 25/07/2020

दुनिया के अधिकतर हिस्से मे कोविड के चलते ऑन बोर्ड टूर्नामेंट को देखने के लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे है  पर स्विट्जरलैंड के बेल मे यह इंतजार खत्म हो चुका है और  बेल इंटरनेशनल फेस्टिवल के आयोजन नें भविष्य के टूर्नामेंट के लिए एक मानक बनाने का काम किया है । खैर बात इस टूर्नामेंट मे खेल रहे भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा की जिन्होने 960 मे विजेता और रैपिड मे उपविजेता के स्थान हासिल करने के बाद अब क्लासिकल मे भी सयुंक्त पहला  स्थान हासिल कर लिया है हालांकि अभी 5 राउंड और होने बाकी है । हरिकृष्णा नें चौंथे राउंड मे जर्मन युवा प्रतिभा विन्सेंट केमर पर जोरदार जीत दर्ज की । पढे यह लेख 

बेल क्लासिक 2020 – हरिकृष्णा सयुंक्त बढ़त पर पहुंचे 

बेल ,स्विट्जरलैंड मे चल रहे बेल इंटरनेशनल शतरंज फेस्टिवल मे 960 और रैपिड के बाद क्लासिकल टूर्नामेंट मे भी भारत के पेंटाला हरिकृष्णा नें शानदार प्रदर्शन करते हुए सयुंक्त पहला स्थान हासिल कर लिया है । क्लासिकल फॉर्मेट मे अब तक  हुए चार मुकाबलो में हरिकृष्णा नें पहले तीन मुक़ाबले इंग्लैंड के माइकल एडम्स , अजरबैजान के आर्कडीज़ नाइडिश और मेजबान स्विट्जरलैंड के नोएल स्टुडेर से ड्रॉ खेले

जबकि चौंथे मुक़ाबले में उन्होने सबसे आगे चल रहे जर्मनी के युवा खिलाड़ी विन्सेंट केमर को मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए सेमी स्लाव ओपनिंग मे हरिकृष्णा नें ओपनिंग में ही अपना घोडा कुर्बान करते हुए केमर के तीन प्यादे मार लिए

और उसके बाद हरिकृष्णा नें जहां सधी हुई चाले खेली तो केमर अपने मोहरो के  बीच सही तालमेल नहीं बैठा सके मात्र 37 चालों में उन्होने हार स्वीकार कर ली

देखे इस मैच का विडियो विश्लेषण हिन्दी चेसबेस इंडिया के सौजन्य से 

आप भी जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से और देखे सैंकड़ों विडियो हिन्दी भाषा मे

अगले राउंड में पेंटाला हरिकृष्णा उनके साथ सयुंक्त बढ़त पर चल रहे पोलैंड के राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक से मुक़ाबला खेलेंगे ।

चौंथे राउंड मे राडोस्ला नें नाइडिश पर जोरदार जीत दर्ज की और उनकी भी यह टूर्नामेंट मे पहली जीत रही 

टूर्नामेंट में चूकी पॉइंट सिस्टम अलग तरह का रखा गया है इसीलिए जीतने पर 4 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये जा रहे है और इस प्रकार से 4 राउंड के बाद हरिकृष्णा इंग्लैंड के माइकल एडम्स और पोलैंड के राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक के साथ 8.5 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर है । 

इस सुपर ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट के साथ साथ ओपन फीडे टूर्नामेंट भी खेला जा रहा है जहां पर हर बोर्ड के बीच एक खास दूरी का ध्यान रखा गया है 

देखे सभी मुक़ाबले 




Contact Us