chessbase india logo

दिल्ली ओपन 2023 : सेथुरमन होंगे टॉप सीड

by Niklesh Jain - 22/03/2023

भारत के सबसे बड़े और लंबे समय से चल रहे प्रतिष्ठित दिल्ली ओपन इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज का आरंभ कल से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने जा रहा है । हालांकि इस बार यह प्रतियोगिता अपने बदले स्वरूप में आयोजित हो रही है और इसे तीन वर्गो की बजाय एक वर्ग में ही खेला जा रहा है । 16 देशो के करीब 1100 खिलाड़ी इसमें भाग लेने जा रहे है। प्रतियोगिता की पुरुष्कार राशि 45 लाख रुपेय है और भारत के ग्रांड मास्टर एसपी सेथुरमन को शीर्ष वरीयता दी गयी है ,जबकि अरविंद चितांबरम को दूसरी वरीयता मिली है । अन्य भारतीय प्रमुख खिलाड़ियों में रोहित ललित बाबू , स्टेनी जीए , नीलाश सहा और दीपन चक्रवर्ती पर भी सबकी निगाहे रहेंगी । पढे यह लेख 

20वां दिल्ली इंटरनेशनल शतरंज: भारत के सेथुरमन होंगे टॉप सीड 

नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में एक बार फिर दुनिया भर से शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी जुटने जा रहे है ।

23 मार्च से 30 मार्च के दौरान यहाँ होने जा रहे 45 लाख रुपेय पुरुष्कार राशि वाले टूर्नामेंट में भारत के अलावा 16 अन्य देशो के 1066 खिलाड़ी जुटने जा रहे है ।

भारत के ग्रांड मास्टर पूर्व एशियन चैम्पियन एसपी सेथुरमन 2639 रेटिंग अंको के साथ प्रतियोगिता के टॉप सीड खिलाड़ी होंगे जबकि

अभी अभी नेशनल रैपिड ब्लिट्ज़ का दोहरा खिताब जीतने वाले अरविंद चितांबरम 2607 अंको के साथ दूसरे वरीय खिलाड़ी होंगे ।

दिल्ली ओपनका खिताब जीत चुके जॉर्जिया के लेवान पन्त्सूलिया 2597 अंको के साथ तीसरे वरीय खिलाड़ी होंगे ।

No.   Name FED Rtg
1 GM Sethuraman, S.P. IND 2639
2 GM Aravindh, Chithambaram Vr. IND 2607
3 GM Pantsulaia, Levan GEO 2597
4 GM Kobalia, Mikhail FID 2577
5 GM Mchedlishvili, Mikheil GEO 2569
6 GM Murzin, Volodar FID 2554
7 GM Savchenko, Boris FID 2552
8 GM Lalit Babu M R,  IND 2544
9 GM Krasenkow, Michal POL 2527
10 GM Paichadze, Luka GEO 2515

शीर्ष 10 वरीय खिलाड़ियों में रूस के मिखाइल कोबालिया ,जॉर्जिया के मिखाइल एम ,रूस के मुरजिन वोलोदर और बोरिस शेवचेंकों ,भारत के ललित बाबू ,पोलैंड के माइकल क्रासेंकोव और जॉर्जिया के लूका पाइचादे शामिल है । रूस के सभी खिलाड़ी फीडे के झंडे तले खेलेंगे ।

प्रतियोगिता में कुल 10 राउंड होंगे ,2 दिन दो राउंड जबकि छह दिन एक राउंड खेला जाएगा । 




Contact Us