chessbase india logo

फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड D 1 : मिस्र और स्वीडन पर भारत की जीत , फ्रांस नें चौंकाया

by Niklesh Jain - 08/09/2021

फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड मे अपने खिताब को बचाने उतरी भारतीय शतरंज टीम के लिए पहला दिन थोड़ा उतार चढ़ाव वाला भले रहा पर दो जीत और एक ड्रॉ के साथ टीम नें धीमी ही सही अच्छी शुरुआत की है । भारतीय टीम नें पहले राउंड मे मिस्र को 6-0 से मात देते हुए शानदार शुरुआत की पर दूसरे ही मैच मे फ्रांस के खिलाफ आसान लग रही जीत मुश्किल मे बदल गयी और भारत को फ्रांस से 3-3 से ड्रॉ खेलना पड़ा । इसके बाद तीसरे राउंड मे भारतीय टीम नें स्वीडन को 4-2 से मात देते हुए वापसी की । पहले दिन का विजेता रहा हंगरी जिसने अजरबैजान समेत कुल 3 जीत के साथ पूल बी मे पहला स्थान हासिल कर लिया है । दूसरे दिन भारतीय टीम के सामने सेंजेन चीन , अजरबैजान और बेलारूस की टीम होगी । सभी तस्वीरे - अमृता मोकल पढे यह लेख 

फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड – भारत नें मिस्र और स्वीडन को हराया , फ्रांस नें भारत को चौकाया 

गत वर्ष की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय शतरंज टीम पाँच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद के नेत्तृत्व मे फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के टॉप डिविजन मे पहले दिन मिश्र की टीम के खिलाफ 6-0 अपने अभियान की शुरुआत की है ।

पहले मैच मे भारत से विश्वानाथन आनंद ,अधिबन भास्करन ,तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी,प्रग्गानंधा और आर वैशाली नें पहले ही मैच मे जीत हासिल की ।

पहले ही मैच मे कप्तान आनंद नें शानदार जीत से शुरुआत दिलाई 

राउंड 1 के सभी मुक़ाबले 

हालांकि दिन के दूसरे मैच मे भारत को फ्रांस नें उलटफेर करते हुए 3-3 से ड्रॉ खेलने पर मजबूर कर दिया । 

इस मैच मे भारत से विश्वनाथन आनंद ,विदित गुजराती ,कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।

वैशाली नें अपनी दूसरी जीत हासिल की

जबकि प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा और यह अंक भारत को भारी पड़ा 

इस राउंड मे एक बेहतर घोड़े का एंडगेम ना जीत पाने का विदित को भी मलाल रहेगा 

राउंड 2 के सभी मुक़ाबले 

हालांकि दिन के तीसरे और आखिरी मुक़ाबले मे भारत नें वापसी करते हुए स्वीडन को 4-2 से मात दी,

इस बार टीम के लिए पेंटाला हरिकृष्णा नें पहले बोर्ड पर शानदार शुरुआत की उन्होने निल्स ग्रंडेलीयूस को पराजित किया 

अधिबन भास्करन नें लगातार दूसरी जीत टीम के खाते मे जोड़ी 

वहीं निहाल सरीन नें पहला मैच खेलकर ही पहली जीत हासिल की

जबकि हम्पी और तानिया नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले , सविता श्री को हार का सामना करना पड़ा। 

राउंड 3 के सभी मुक़ाबले 

 

Rank table

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
13
Hungary3300611,50
21
India3210513,00
34
France312049,51
10
Moldova312049,51
52
Azerbaijan3111310,50
66
Slovenia302128,50
75
Sweden310228,00
88
Belarus310226,50
97
Shenzhen China301217,50
109
Egypt301215,50

भारतीय टीम फिलहाल पूल बी मे 2 जीत 1 ड्रॉ के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है जबकि अपने पहले तीनों मैच जीतकर हंगरी फिलहाल पहले स्थान पर चल रही है । पूल बी मे कुल 10 टीम है जबकि शीर्ष दो टीम ही प्ले ऑफ मे प्रवेश करेंगी ।

पहले दिन हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण भी किया गया 

देखे राउंड 4 से 6 का सीधा प्रसारण 

 


Related news:
MVP of Team India - Harika on her performance at FIDE Online Olympiad 2021

@ 21/09/2021 by Shahid Ahmed (en)
ऑनलाइन ओलंपियाड :टूटा सपना : यूएसए से हारा भारत : कांस्य पदक से करना होगा संतोष

@ 15/09/2021 by Niklesh Jain (hi)
FIDE Online Olympiad 2021 SF: USA eliminates India

@ 14/09/2021 by Shahid Ahmed (en)
FIDE Online Olympiad 2021 QF: India vanquishes Ukraine to advance to the Semifinals

@ 13/09/2021 by Shahid Ahmed (en)
ऑनलाइन ओलंपियाड : उक्रेन से टकराने भारत तैयार

@ 12/09/2021 by Niklesh Jain (hi)
ऑनलाइन ओलंपियाड : भारत पहुंचा क्वाटर फाइनल , उक्रेन से होगा मुकाबला

@ 10/09/2021 by Niklesh Jain (hi)
FIDE Online Olympiad 2021 R7-9: India tops Pool B, advances to the Quarterfinals

@ 10/09/2021 by Shahid Ahmed (en)
फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड D2 :भारत पहुंचा शीर्ष पर

@ 09/09/2021 by Niklesh Jain (hi)
FIDE Online Olympiad 2021 R4-6: India ascends to the top

@ 09/09/2021 by Shahid Ahmed (en)
FIDE Online Olympiad 2021 R1-3: Team India off to a flying start

@ 08/09/2021 by Shahid Ahmed (en)
FIDE Online Olympiad 2021 Day 3: Nepal, Hong Kong and Lebanon advance

@ 23/08/2021 by Shahid Ahmed (en)
FIDE Online Olympiad 2021: Everything on the line after Day 2

@ 22/08/2021 by Shahid Ahmed (en)
FIDE Online Olympiad starts off with 400+ games on Day 1

@ 21/08/2021 by Shahid Ahmed (en)
शतरंज ओलंपियाड 2021 : विश्वनाथन आनंद करेंगे भारतीय टीम का नेत्तृत्व

@ 01/08/2021 by Niklesh Jain (hi)
Vishy Anand to lead the strongest team India at FIDE Online Olympiad 2021

@ 31/07/2021 by Shahid Ahmed (en)
FIDE announces Online Olympiad 2021

@ 13/07/2021 by Shahid Ahmed (en)

Contact Us