FRESH BOOK TITLES IN THE SHOP

NEW ARRIVALS

Checkout Now!

Books

फीडे ऑनलाइन ओलंपियाड D2 :भारत पहुंचा शीर्ष पर

by Niklesh Jain - 09/09/2021

फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के दूसरे दिन भारत की टीम नें और बेहतर खेल दिखाते हुए  लगातार तीन जीत के दम पर पूल बी मे दूसरा स्थान हासिल कर लिया है , भारतीय टीम आज कल से बेहतर लय मे नजर आई । भारत ने चौंथे राउंड मे सेंजेन चीन को हराते हुए शुरुआत की , पांचवे राउंड मे कड़ी प्रतिद्वंदी मानी जा रही अजरबैजान पर आसान जीत हासिल की जबकि आसान मानी जा रही बेलारूस से कड़े मुक़ाबले में करीबी जीत हासिल की । टीम के शीर्ष क्रम में आनंद , हरिकृष्णा और अधिबन शानदार लय में है जबकि महिला वर्ग में भक्ति नें शानदार खेल दिखाया है , जूनियर में निहाल और वैशाली अब तक उम्मीद पर खरे उतरे है । जबकि विदित ,हम्पी के खेल में अभी भी और बेहतर होने की संभावना है । हालांकि प्रग्गानंधा की दो हार थोड़ा चिंता का विषय जरूर है ,अब देखना होगा टीम कैसे अपनी कमियों को सुधारती है , पढे यह लेख 



All Photos - Amruta Mokal / ChessBase India 

फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड – अजरबैजान को हराकर भारत पहुंचा शीर्ष पर

भारतीय शतरंज टीम फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के टॉप डिविजन मे दूसरे दिन लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए पूल बी में पहले स्थान पर पहुँच गयी है । भारतीय टीम अपने 12 खिलाड़ियों को बेहतरीन रोटेसन पॉलिसी के तहत अच्छी तरह से इस्तेमाल कर पा रही है और यही कारण है हर मैच में खेलने वाले 6 खिलाड़ी शानदार परिणाम दे रहे है ।

दिन के पहले मैच में भारत नें सबसे पहले सेंजेन चीन को 5-1 से जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की ।

इस मैच में पेंटाला हरिकृष्णा नें एक बार फिर शानदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की यह उनकी लगातार दूसरी जीत रही 

, अधिबन भास्करन नें लगातार अपनी तीरसी जीत हासिल की 

 भक्ति कुलकर्णी , निहाल सरीन और वैशाली आर नें भारत के लिए जीत दर्ज की जबकि विश्व रैपिड चैम्पियन कोनेरु हम्पी को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा

देखे राउंड 4 के सभी मुक़ाबले 

इसके बाद भारत का मुक़ाबला था पूल की दूसरी सबसे मजबूत टीम अजरबैजान से लेकिन इस बार विश्वनाथन आनंद और विदित गुजराती नें टॉप बोर्ड पर ड्रॉ खेले तो हरिका द्रोणावल्ली और वैशाली के मुक़ाबले भी ड्रॉ रहे और स्कोर बराबर था

पर कोनेरु हम्पी नें इस बार टीम को सहारा देते हुए शानदार जीत के साथ वापसी की 

तो निहाल सरीन नें लगातार तीसरा मुक़ाबला जीतकर भारत को 4-2 से जीत दिला दी

देखे राउंड 5 के सभी मुक़ाबले 

 दिन के आखिरी राउंड पर भारत को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और भारत बेलारूस के खिलाफ थोड़ी मुश्किल स्थिति से बचकर 3.5-2.5 से जीत दर्ज करने में सफल रहा ।

भारत के लिए इस मैच में कप्तान आनंद शानदार खेल दिखाया और मात्र 23 चालों मे बाजी अपने नाम कर ली 

देखे आनंद की जीत का विडियो विश्लेषण 

दूसरी जीत दर्ज की भक्ति कुलकर्णी नें और यह जीत निर्णायक साबित हुई 

जबकि प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा , यह दूसरा मौका था जब प्रग्गानंधा को हार का सामना करना पड़ा , उनका सही समय मे लय मे लौटना टीम के लिए जरूरी है  जबकि तानिया सचदेव , विदित गुजराती और वैशाली नें अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले ।

राउंड 6 के सभी मुक़ाबले 

Rank table

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
India65101125,50
23
Hungary65101121,50
34
France6321820,00
42
Azerbaijan6312721,00
55
Sweden6303619,50
66
Slovenia6222618,50
710
Moldova6123413,00
87
Shenzhen China6114316,50
98
Belarus6114314,50
109
Egypt6015110,00

दूसरे दिन के बाद पूल में भारत 11 अंको के साथ पहले स्थान पर है जबकि इतने ही अंको के साथ हंगरी मैच पॉइंट के कारण दूसरे स्थान पर है । 9 राउंड के बाद पूल से 2 टीम क्वाटर फाइनल में प्रवेश करेंगी ।

दूसरे दिन भी हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण किया गया 

 




Contact Us