chessbase india logo

विश्व महिला शतरंज 02- हम्पी -हरिका दोनों ने खेला ड्रॉ

by Niklesh Jain - 07/11/2018

खानती मनसीस्क , रूस में कम तापमान के बीच दूसरे राउंड का पहला मुक़ाबला बिना किसी गर्माहट के समाप्त हुआ और भारत की दोनों ग्रांडमास्टर कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें अपने अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । दोनों ही खिलाड़ी काले मोहरो से खेल रहे थे ऐसे में यह परिणाम उनके लिए अच्छा ही कहा जाएगा क्यूंकी अंतिम क्लासिकल मैच में उन्हे अब सफ़ेद मोहरो से खेलना होगा । खैर हम्पी नें आज पेट्रोफ डिफेंस में आसानी से पोलैंड की जोलांटा से बराबरी हासिल कर ली और एक समय वह और दबाव बनाने की कोशिश भी करने की स्थिति में थी पर लगातार मोहरो की अदला बदली नें मैच को ड्रॉ पर रोक दिया । हरिका नें  भी 64 चालों तक चले मुक़ाबले में बहुत ज़ोर लगाया पर हाथी के एंडगेम में आखिरकार मैच ड्रॉ रहा । चेसबेस हिन्दी के सीधे प्रसारण के वीडियो के साथ पढे यह लेख !हमारे सभी पाठको को शुभ दीपावली !!

दुनिया भर से चुने हुए 64 सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ियों के बीच नॉक आउट आधार पर खेली जा रही विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के दूसरे राउंड के पहले क्लासिकल मुक़ाबले में आज काले मोहरो से खेलते हुए भारत की दोनों महिला खिलाड़ियों कोनेरु हम्पी और हरिका द्रोणावल्ली नें अपने अपने मुक़ाबले ड्रॉ खेले । 

देखना होगा इन 32 खिलाड़ियों में कौन 16 खिलाड़ी चुनकर राउंड 3 में जगह बनाते है 

कोनेरु हम्पी नें बिना किसी परेशानी के काले मोहरो से मैच को ड्रॉ खेला अब सफ़ेद मोहरो से अंतिम राउंड उनके लिए निश्चित तौर पर एक अच्छी बात है 

भारत की कोनेरु हम्पी और पोलैंड की जोलांटा जवादका के बीच हुआ मुक़ाबला ड्रॉ रहा हम्पी नें आज पेट्राफ ओपनिंग में शुरुआत से ही संतुलित खेल दिखाया और आसानी से बराबरी हासिल कर ली। खेल की 26वीं चाल में कोई परिणाम ना निकलता देख दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए । 



हारिका नें भी काले मोहरो से ड्रॉ खेला वह मैच में कभी भी मुश्किल में नहीं थी और अंत तक वह दबाव बनने की कोशिश कर रही थी 

हरिका नें जॉर्जिया की बेला खोटेशिविली से ड्रॉ खेला । आज हरिका को ओपेनिंग में चौंकाते हुए बेला नें ट्रामोवेस्की ओपनिंग खेली पर हरिका नें सम्हल कर खेलते हुए कोई गलती नहीं की और खेल का संतुलन बनाए रखा ।

बेला जॉर्जिया की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है और उनसे पार पाने के लिए हरिका को ज़ोर लगाना होगा  

हालांकि दोनों खिलाड़ियों नें अपनी अपनी ओर से हाथी के एंडगेम में बहुत ज़ोर लगाया और खेल लंबा चला और 64 चालों में दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हुए ।

भारत के नजरिए से अच्छी बात यह है की दूसरे क्लासिकल मुकाबले में दोनों भारतीय खिलाड़ी सफ़ेद मोहरो से खेलेंगी और एक जीत उन्हे अंतिम 16 में पहुंचा सकती है । 

देखे चेसबेस इंडिया हिन्दी यूट्यूब चैनल पर मैच का हिन्दी विश्लेषण  

जुड़े हमारे हिन्दी चैनल से सबस्क्राइब करे और रोजाना शाम को 5.30 बजे देखे सीधा प्रसारण मैच का 

देखे राउंड 2 के सभी मैच