chessbase india logo

विश्व महिला टीम चैंपियनशिप - भारत बना उपविजेता !

by Niklesh Jain - 03/10/2021

भारतीय महिला शतरंज टीम नें विश्व शतरंज मे एक नयी ऊंचाई हासिल करते हुए विश्व टीम शतरंज स्पर्धा का रजत पदक हासिल किया है । कल रात खेले गए फाइनल मे भारत रूस से पराजित हो गया पर उपविजेता का स्थान हासिल करते हुए टीम नें पहले ही अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर दिखाया । यहाँ तक की विश्व टीम शतरंज स्पर्धा मे पुरुष टीम भी अब तक एक कांस्य पदक हासिल कर सकी है । फाइनल मुक़ाबले मे पहले मैच मे हरिका द्रोणावल्ली के आसाधारण खेल नें पहले मुक़ाबले मे टीम को जीत के नजदीक भी पहुंचा दिया था पर अनुभवी रूसी टीम वापसी करने में सफल रही । अगले साल होने वाले शतरंज ओलंपियाड के पहले भारतीय टीम की यह जीत खिलाड़ियों के मनोबल के लिए तो शानदार है ही दुनिया के लिए भारत के शतरंज मे बढ़ते दबदबे का भी संकेत है ! बधाई टीम इंडिया !

विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप – भारत बना उपविजेता , पहली बार रजत पदक 

सिट्जस , स्पेन ( निकलेश जैन ) भारतीय महिला टीम शतरंज टीम नें विश्व महिला शतरंज टीम शतरंज चैंपियनशिप मे अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया है । फाइनल मुक़ाबले रूस को जोरदार टक्कर दी पर विश्व की सबसे मजबूत्त टीम से मुक़ाबला हारकर भारत उपविजेता रहा । रूस नें विश्व टीम महिला शतरंज के इतिहास मे अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया । वैसे जहां रूस पूरे टूर्नामेंट मे अपराजित रहा तो भारत सिर्फ रूस से ही मुक़ाबले हारा । 

फाइनल मुक़ाबले मे भी बेस्ट ऑफ टू मैच के दो राउंड हुए पहले राउंड में भारतीय  महिला टीम का नेत्तृत्व करते हुए हरिका द्रोणावल्ली नें कमाल का खेल दिखाते हुए

विश्व नंबर 2 आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना को पराजित करते हुए भारत को जीत की उम्मीद बंधा दी पर उसके बाद अलेक्ज़ेंड्रा कोस्टेनियुक नें युवा वैशाली आर को ,तो लागनों काटेरयना नें भक्ति कुलकर्णी को मात देते हुए रूस को 2-1 से आगे कर दिया

चौंथे बोर्ड पर मेरी गोम्स के खिलाफ अलिना काशलिन्सक्या नें मैच ड्रॉ खेलते हुए रूस को 2.5-1.5 से जीत दिला दी । 

दूसरे राउंड में भारत के सामने जीतने के अलावा कोई रास्ता नहीं था और ऐसे में सभी खिलाड़ियों नें खतरा उठाते हुए ज़ोर लगाया पर हरिका का गोरयाचकिना से तो वैशाली का कोस्टेनियुक से मैच ड्रॉ हो गया तो तानिया सचदेव लागनों काटेरयना से और मेरी गोम्स पोलिना शुवालोवा से हार गयी और रूस 3-1 से यह मुक़ाबला जीतकर विजेता बन गया । 

फाइनल के सभी मुक़ाबले 

रूस की टीम का यह टीम विश्व चैंपियनशिप का दूसरा स्वर्ण पदक रहा इससे पहले 2017 मेन  रूस नें चीन को हराकर स्वर्ण पदक जीता था 

पहले बोर्ड पर पूरे टूर्नामेंट में अविजित रहने वाली हरिका द्रोणावल्ली को व्यक्तिगत स्वर्ण पदक

तो मेरी गोम्सको चौंथे बोर्ड पर शानदार खेल के लिए कांस्य पदक मिला ।

टीम के कोच भारत के पूर्व दिग्गज खियालड़ी ग्रांड मास्टर अभिजीत कुंटे थे । मैच के पहले रूस और भारत के कोच 

रूस और भारत पदक लेते हुए 

भारत से हारने वाले जॉर्जिया को कांस्य पदक मिला तो 

रूस से हारने वाले उक्रेन को भी कांस्य पदक दिया गया 

हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर फाइनल मुक़ाबले का सीधा प्रसारण किया गया