chessbase india logo

विश्व महिला टीम चैंपियनशिप : भारत नें स्पेन को हराया

by Niklesh Jain - 28/09/2021

विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप मे भारतीय टीम नें कल अपने अभियान की शुरुआत एक जीत और एक ड्रॉ के साथ की । वैसे तो यह शुरुआत अच्छी ही रही पर फिर भी टीम को प्ले ऑफ से पहले अपने प्रदर्शन मे और सुधार लाना होगा । भारतीय नें सबसे पहला मुक़ाबला अजरबैजान की टीम से खेला जहां पहले दोनों पर बोर्ड पर हरिका और वैशाली की जीत के बाद भी मुक़ाबला ड्रॉ रहा ,हालांकि दूसरे मुक़ाबले मे भारत नें स्पेन को 2.5-1.5 से मात देते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की । आज दूसरे दिन अगर भारत अर्मेनिया को पराजित करता है तो उसका प्ले ऑफ मे पहुँचना तय हो जाएगा खैर दूसरे दिन सबकी नजरे भारत और आरसीएफ़ ( रूस ) के मुक़ाबले पर रहेंगी । पढे यह लेख 

 

विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप – वैशाली के शानदार खेल से भारत नें स्पेन को हराया 

भारतीय महिला शतरंज टीम विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप मे ग्रुप ए मे पहले दिन एक ड्रॉ और एक जीत से अच्छी शुरुआत करने मे कामयाब रही । दुनिया की सबसे बेहतरीन 12 महिला टीमों को दो पूल मे रखा गया है । भारत नें पूल मे अपने पहले मुक़ाबले मे तीसरी वरीय टीम अजरबैजान से अपना मैच ड्रॉ खेला ,

हालांकि एक समय भारत यह मैच आसानी से जीतता नजर आ रहा था । पहले बोर्ड पर हरिका द्रोणावल्ली नें गुनय मम्मदजादा को तो दूसरे बोर्ड पर वैशाली नें गुलनार मम्मादोवा को पराजित किया

पर तीसरे बोर्ड पर फ़तलिएवा उलविया नें तनिया सचदेव को तो चौंथे बोर्ड पर भक्ति कुलकर्णी को तुरकान मामेदजारोवा से हार का सामना करना पड़ा । 

और मुक़ाबला 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ 

इसके बाद अगले मुक़ाबले मे भारत के सामने मेजबान स्पेन की टीम थी इस मुक़ाबले मे हरिका नें अना मटनडजे से , भक्ति नें मारिया फ्लोरिस से तो तनिया की जगह टीम मे आई मेरी एन गोम्स नें मार्टा गार्सिया से बाजी ड्रॉ खेली और ऐसे मे स्कोर 1.5-1.5 से बराबर पर था पर वैशाली नें वेगा सबरीना को पराजित करते हुए

भारत को मैच 2.5-1.5 से जिता दिया । 

देखे वैशाली की जीत का हिन्दी विडियो विश्लेषण 

देखे पहले दिन कौन से चाले गयी चूक 

हर पूल मे 6 टीम राउंड रॉबिन आधार पर पाँच मुक़ाबले खेलेंगी और पहली चार टीम प्ले ऑफ मे जगह बनाने मे कामयाब रहेंगी । पहले दिन के बाद पूल ए मे रूस अपने दोनों मुक़ाबले 4-0 से जीतकर पहले स्थान पर है जबकि अर्मेनिया और भारत एक जीत एक ड्रॉ के साथ सयुंक्त दूसरे स्थान पर है । 

दूसरे दिन भारत का सामना रूस और अर्मेनिया से होगा । 

पहले दिन के पूरे मैच का सीधा प्रसारण हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर किया गया 

 

पहले दिन के बाद अंक तालिका 

Rk.SNo TeamGames  +   =   -  TB1  TB2  TB3 
11
CFR Team220047,50
24
Armenia211034,52
32
India211034,52
43
Azerbaijan202024,06
55
France200202,00
66
Spain200201,50

देखे पूल ए के सभी मुक़ाबले 

 

 

 

 



Contact Us