chessbase india logo

ग्रीसचुक नें जीता फीडे ग्रां प्री खिताब ,पहुंचे कैंडीडेट

by Niklesh Jain - 18/11/2019

तो आखिरकार अनुभव युवा जोश पर भारी पड़ा और हॅम्बर्ग (जर्मनी ) में रूस के दिग्गज 36 वर्षीय खिलाड़ी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक नें 21 वर्षीय पोलैंड के युवा खिलाड़ी जान डूड़ा को टाईब्रेक मुक़ाबले में 3.5-2.5 से पराजित करते हुए ना सिर्फ फीडे ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया बल्कि साथ ही अब उन्होने फीडे कैंडीडेट में भी अपना स्थान सुनिश्चित का लिया है । अब यह भी साफ हो गया है की फीडे कैंडीडेट में दो खिलाड़ी रूस के होंगे क्यूंकी यह भी साफ है की वाइल्ड कार्ड एंट्री के नियमों के अनुसार कोई रूस का खिलाड़ी ही अब आठवे स्थान पर होगा । खैर बात करे फ़ाइनल टाईब्रेक की तो ग्रीसचुक नें पहला टाईब्रेक हारने के बाद जिस तरह से वापसी की वह वाकई उनके स्तर को दिखाता है । पहला ही रैपिड टाईब्रेक हारकर खिताब गवाने की स्थिति में आ गए ग्रीसचुक नें जान डूड़ा को लगातार 2 मुक़ाबले हराए और अंतिम पूरी तरह से जीता मुक़ाबला ड्रॉ खेलकर खिताब पाने नाम किया । पढे यह लेख 

( All Photo -  from Nadia Panteleeva  / Fide )

रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक बने फीडे ग्रां प्री शतरंज विजेता हॅम्बर्ग, जर्मनी ( निकलेश जैन ) में चल रही फीडे ग्रां प्री का समापन फ़ाइनल टाईब्रेक में रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक की जीत के साथ ही हो गया । ग्रीसचुक नें पोलैंड के युवा खिलाड़ी जान डूड़ा को 3.5-2.5 से पराजित करते हुए ना सिर्फ यह खिताब हासिल किया बल्कि उन्होने अगले वर्ष होने वाली फीडे कैंडीडेट के लिए भी अपना स्थान पक्का कर लिया है और ऐसा करने वाले वह अमेरिका के फबियानों करूआना ,चीन के डिंग लीरेन और हाउ वांग ,अजरबैजान के तमूर रद्जाबोव और नीदरलैंड के अनीश गिरि के बाद छठे खिलाड़ी हो गए और अब फीडे कैंडीडेट के लिए सिर्फ दो स्थान बाकी है जिनका फैसला भी दिसंबर माह में हो जाएगा ।

यह सूची देख कर आप समझ सकते है की ज्यादा से ज्यादा कोई खिलाड़ी 10 अधिकतम अंक लेकर उनकी बराबरी कर सकता है , सिर्फ लाग्रेव उन्हे दूसरे स्थान पर भेज सकते है पर फिर भी उनका फीडे कैंडीडेट जाना तय हो चुका है 

बात करे फ़ाइनल टाईब्रेक की तो दोनों क्लासिकल मुक़ाबले ड्रॉ रहने के बाद जब टाईब्रेक मुक़ाबले होने थे । जिसमें पहले दो 25 मिनट के रैपिड तो दो 10 मिनट के रैपिड खेले जाने थे । पहले 25 मिनट के रैपिड मुक़ाबले में जान डूड़ा नें ग्रीसचुक को मात देते हुए सभी को चौंका दिया और 2-1 से आगे हो गए

देखे दरअसल ग्रीसचुक से कहाँ हुई तो गलती जो वो यह मैच हार गए थे 

यह मैच हारना ग्रीसचुक के लिए किसी झटके से कम नहीं था पर ग्रीसचुक नें अगले ही मुक़ाबले में पलटवार करते हुए जीत दर्ज की और स्कोर 2-2 कर दिया 

युवा जान डूड़ा अपनी बढ़त बरकरार ना रख पाने के बाद दबाव मे आ गए और उन्हे उन्हे लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा इसके बाद 10 मिनट के दो और रैपिड मुक़ाबले खेले गए जिसमें पहले ही मुक़ाबले में इस बार ग्रीसचुक नें जीत दर्ज की और 3-2 से आगे हो गए

इसके बाद हुए अगले मुक़ाबले में जान को मुक़ाबले में बने रहने के लिए जीत की जरूरत थी पर मुक़ाबला ड्रॉ रहा और ग्रीसचुक 3.5-2.5 से खिताब अपने नाम करने में सफल रहे ।  

तो इस प्रकार हॅम्बर्ग फीडे ग्रांड प्रिक्स के विजेता बने अनुभवी अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक और युवा जान डूड़ा को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । 

देखे फ़ाइनल के सभी 6 मुक़ाबले 

 


Related news:
हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री - अब ग्रीसचुक से टकराएँगे जान डूड़ा

@ 14/11/2019 by Niklesh Jain (hi)
हॅम्बर्ग फीडे ग्रां प्री - फ़ाइनल में पहुंचे ग्रीसचुक

@ 13/11/2019 by Niklesh Jain (hi)
क्या नॉकआउट फॉर्मेट है हरिकृष्णा की मुश्किल ?

@ 09/11/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रां प्री - हार से हुई हरिकृष्णा की शुरुआत

@ 06/11/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रां प्री LIVE - हरिकृष्णा के लिए जीत ही एकमात्र रास्ता

@ 05/11/2019 by Niklesh Jain (hi)
रिगा फीडे ग्रैंडप्रिक्स - मेक्सिम लाग्रेव पहुंचे सेमीफाइनल

@ 17/07/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रैंडप्रिक्स R1:G2 - हरिकृष्णा की निगाहें टाईब्रेक पर

@ 14/07/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रैंडप्रिक्स R1:G1 - हरिकृष्णा का शानदार बचाव !

@ 13/07/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे ग्रैंडप्रिक्स - क्या वेसली सो को मात देंगे हरिकृष्णा?

@ 12/07/2019 by Niklesh Jain (hi)
नेपोमनियची बने मॉस्को ग्रांड प्रिक्स विजेता

@ 31/05/2019 by Niklesh Jain (hi)
मॉस्को फीडे ग्रांड प्रिक्स - नाकामुरा हुए नॉक आउट

@ 25/05/2019 by Niklesh Jain (hi)