chessbase india logo

रौनक साधवानी - भारत के भविष्य की एक और उम्मीद

by Niklesh Jain - 08/08/2020

रौनक साधवानी भारत के सबसे युवा ऐसी प्रतिभाओं मे शामिल है जिनसे भारत को भविष्य मे बहुत उम्मीद है और अच्छी बात यह है की वो इस उम्मीद को पूरा करने की राह मे तेजी से आगे बढ़ रहे है । रौनक अभी सिर्फ 14.5 वर्ष के है और उनकी रेटिंग 2545 पहुँच चुकी है । रैपिड और ब्लिट्ज़ फॉर्मेट मे उनकी ताकत दोगुनी हो जाती है और हाल मे ही उन्होने विश्व नंबर 2 अमेरिका के फबियानों करूआना और  अजरबैजान के दिग्गज खिलाड़ी विश्व नंबर 11 शाकिरयार ममेद्यारोव को मात देते हुए सभी को प्रभावित किया । खुद विश्वनाथन आनंद भी उनके खिलाफ क्लासिकल मुकाबले  मे हार के करीब पहुँच  गए थे । पिछले दिनो हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल पर उन्होने अपने इन तीन मुकाबलों का खुद विश्लेषण किया । पढे यह लेख ... 

ग्रांडमास्टर रौनक साधवानी 

2018 में जब रौनक साधवानी जब 13 वर्ष 9 माह की उम्र मे ग्रांड मास्टर बने तब वह  दुनिया के नौवे सबसे युवा ग्रांड मास्टर बन गए । महाराष्ट्र के शतरंज इतिहास के वह सबसे युवा ग्रांड मास्टर बने ।

जब रौनक ग्रांड मास्टर बने तो 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद नें उनके बारे मे कुछ यूं अपने विचार साझा किए ।

रौनक भारत के 65वे ग्रांड मास्टर बने और इस तरह उन्होने ग्रांड मास्टरों का एक नया चेसबोर्ड शुरू किया 

तो मिक्रोसेन्स चेसबेस इंडिया कैंप म रौनक को प्रशिक्षण देने वाले पूर्व विश्व चैम्पियन ब्लादिमीर क्रामनिक नें भी उनके लिए अपने सुविचार जाहिर किए 

 

हिन्दी चेसबेस इंडिया चैनल पर रौनक साधवानी नें अपने तीन सबसे बेहतरीन मैच का बांटा और उनका विश्लेषण किया । तो आइये देखते है उनके तीन बड़े मुक़ाबले 

जब रौनक नें ममेद्यारोव को चौंकाया 

इसी वर्ष फरवरी में एक ऑनलाइन टूर्नामेंट में उन्होने सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए ममेद्यारोव को मात दी 

इस मैच का विश्लेषण खुद सुने रौनक साधवानी से 

शानदार मुक़ाबले में करूआना को दी मात 

एक और ऑनलाइन टूर्नामेंट में  8 जुलाई को उन्होने टीम स्पर्धा में फबियानों करूआना को मात देकर भी खूब वाहवाही लूटी 

देखे और जुड़े हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से  

इस मैच का विश्लेषण खुद सुने रौनक साधवानी से 

जब आनंद को किया क्लासिकल मुक़ाबले में प्रभावित 

2018 मे जब रौनक इंटरनेशनल बन चुके थे आइल ऑफ मैन टूर्नामेंट मे उनका सामना हुआ विश्वनाथन आनंद से और इस मैच मे रौनक लगभग जीत के करीब पहुँच गए थे । हालांकि अनुभवी आनंद वापसी करने मे सफल रहे पर वह रौनक के खेल से बेहद प्रभावित हुए 

देखे इस मैच की कहानी खुद रौनक की जबानी !

जुड़े और सबस्क्राइब करे हिन्दी चेसबेस इंडिया यूट्यूब चैनल से 

 



Contact Us