विश्व महिला चैंपियनशिप - क्या जू वेंजून को रोक पाएँगी गोरयाचकिना ,नजरे निर्णायक मुक़ाबले पर
विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम मोड पर आ गयी है और कल इसका अंतिम 12 वाँ क्लासिकल मुक़ाबला खेला जाएगा । आज ग्यारहवाँ राउंड ड्रॉ रहा मतलब मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की जू वेंजून 6 अंक लेकर खिताब पुनः हासिल करने से सिर्फ आधा अंक दूर है और दबाव पूरी तरह से रूस की 21 वर्षीय उम्मीद आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना पर है जो की पिछले तीन राउंड में सिर्फ आधा अंक बना सकी है क्या कल सफ़ेद मोहरो से जीतकर मैच को टाईब्रेक में ले जा पाएँगी ,अगर वह जीती तो मैच फॉर्मेट मे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप मे यह पहली बार होगा जब क्लासिकल विश्व चैम्पियन विजेता का फैसला टाईब्रेक से होगा । तो अब देखना होगा कौन होगी विश्व शतरंज की महारानी ! पढे यह लेख
विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप – जू वेंजून विश्व खिताब की ओर , क्या गोरयाचकिना करेंगी वापसी ?
ब्लादिवोस्टोक ,रूस में फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप अब अपने अंतिम निर्णायक राउंड के करीब पहुँच गयी है और आज खेले गए 11 वे राउंड के ड्रॉ होने के साथ मौजूदा विश्व महिला शतरंज चैम्पियन चीन की जू वेंजून खिताब पुनः हासिल करने के बेहद करीब पहुँच गयी है ।
राय लोपेज ओपेनिंग के बर्लिन डिफेंस में हुए इस मुक़ाबले में रूस की आलेक्सान्द्रा गोरयाचकिना नें काले मोहरो से काफी प्रयास किया पर मैच 40 चालो में अनिर्णीत रहा ।
अंतिम राउंड के पहले वेंजून 6 अंक बनाकर तो उनकी प्रतिद्वंदी रूस की गोरयाचकिना 5 अंक बनाकर खेल रही है और अगर अगले राउंड में मुक़ाबला ड्रॉ रहा या जू वेंजून जीती तो वह पुनः विश्व चैम्पियन बन जाएंगी और अगर गोरयाचकिना जीती तो उस स्थिति में दोनों खिलाड़ियों के 6 अंक हो जाएंगे और विश्व चैम्पियन का चुनाव टाईब्रेक मतलब रैपिड और ब्लिट्ज़ मुकाबलो से तय होगा ।
तो देखना होगा की 2016 के बाद से चीन के पास बरकरार विश्व महिला शतरंज का खिताब जू वेंजून के जरिये चीन के पास ही बरकरार रहेगा
या 2010 के बाद से विश्व खिताब से दूर चीन के लिए गोरयाचकिना कारनामा करेंगी ?
देखे अब तक के सभी मुक़ाबले