फीडे विश्व रैंकिंग : अकेले भारत के 6 खिलाड़ी 2700 के पार
04/02/2024 -वो भी एक दौर था जब भारत से सिर्फ विश्वनाथन आनंद 2700 रेटिंग के अधिक के खिलाड़ी होते थे और उनके आस पास भी कोई भारतीय नजर नहीं आता था फिर कृष्णन शशिकिरण 2700 रेटिंग पार करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने, उनके बाद पेंटाला हरीकृष्णा और विदित गुजराती 2700 क्लब के लगभग नियमित सदस्य बन गए और ऐसा दौर करीब पाँच से छह साल चला और अब भारतीय शतरंज की बदली किस्मत दुनिया को हैरान कर रही है। वर्तमान में जारी हुई फीडे रेटिंग लिस्ट में एक साथ कई रिकॉर्ड बन गए, पहली बार भारत के पाँच खिलाड़ी शीर्ष 20 में शामिल है तो भारत दुनिया का अकेला ऐसा देश है जहां के छह खिलाड़ी 2700 से अधिक रेटिंग रखते है । वैसे यह दौर इस मायने में भी बहुत खास है की भारत के तीन पुरुष खिलाड़ी आर प्रज्ञानन्दा, विदित गुजराती और डी गुकेश एक साथ कैंडिडैट खेलने जा रहे है तो दो महिला खिलाड़ी कोनेरु हम्पी और आर वैशाली एक साथ पहली बार कैंडिडैट खेलेंगी । पढे यह लेख