चेन्नई ग्रांड मास्टर्स R2 : आनंद नें किया उदघाटन, अर्जुन - गुकेश, हरिकृष्णा नें खेला ड्रॉ
17/12/2023 -भारतीय शतरंज इतिहास के सबसे मजबूत क्लासिकल सुपर ग्रांड मास्टर्स टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबलों में सिर्फ एक का परिणाम निकला जबकि तीन मुक़ाबले बेनतीजा रहे । दूसरे दिन हंगरी के सनन सुज्गिरोव नें पहले दिन जीत से टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाले उक्रेन के पावेल एलजनोव को पराजित करते हुए भारत के पेंटाला हरीकृष्णा के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है । सात राउंड के इस टूर्नामेंट में दूसरे दिन राउंड का उदघाटन करने के लिए अपने गृहनगर चेन्नई में पाँच बार के विश्व चैम्पियन और वर्तमान फीडे उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद होटल लीला पहुंचे , उन्होने गुकेश और अर्जुन के मैच में पहली चाल चलकर राउंड की शुरूआत की , इसके बाद आनंद नें चेसबेस इंडिया लाइव में सागर शाह और अमृता मोकल के साथ बातचीत की और खेलो का विश्लेषण किया । चैसबेस इंडिया ,एमजीडी1 और नोडविन गेमिंग द्वारा आयोजित 50 लाख रुपेय पुरुस्कार राशि वाले इस टूर्नामेंट को तामिलनाडु राज्य सरकार प्रायोजित कर रही है । पढे यह लेख ... फोटो शाहिद अहमद