NEW ARRIVALS

New book titles available in the shop

Checkout Now!

new books banner

21वां होगेवीन ओपन - तानिया सचदेव को तीसरा स्थान

29/10/2017 -

होगेवीन नीदरलैंड में सम्पन्न हुए 21वे होगेवीन ओपन शतरंज टूर्नामेंट 2017 में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी इंटरनेशनल मास्टर तनिया सचदेव नें शानदार प्रदर्शन के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है । इंटरनेशनल मास्टर तनिया नें प्रभावी प्रदर्शन के साथ टूर्नामेंट की सबसे बेहतर महिला खिलाड़ी होने का भी गौरव हासिल किया । तनिया नें अपने आखिरी और निर्णायक मैच में जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर कार्ल्सकेड्ट जोनाथन पर जीत हासिल की ।  तनिया को इस टूर्नामेंट से कुल 14 अंतर्राष्ट्रीय अंको का फायदा भी मिला । पूर्व कॉमनवैल्थ विजेता तानिया के यह परिणाम  लिए बीते वर्षो के ओपन टूर्नामेंट के सबसे बेहतरीन परिणामो मे से एक रहा । पढे यह लेख 

NEW LAUNCH

CHESSBASE '26 + MEGA DATABASE '26

The industry standard new combo is here to help you uplift your Chess!

ChessBase '26 + MEGA DATABASE '26 Shop Now

नेशनल प्रीमियर R-2- जब राजा निकला घूमने !

29/10/2017 -

पटना में चल रही  नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप में आज दूसरा दिन और ज्यादा रोमांचक साबित हुआ और ऐसा लगा की वाकई यहाँ सभी को अच्छे स्तर का शतरंज देखने को मिलेगा जब भारत के सभी खिलाड़ी दुनिया भर में अपनी सफलता के झंडे गाड़ रहे हो तो हमारी नेशनल चैंपियनशिप में इन सभी का एक साथ जुटना शानदार तो होगा ही । खैर आज स्वपनिल धोपड़े उलटफेर का शिकार हो गए जब अपने राजा की लगातार बेहतर चालों के बीच वह अपने हाथी को खेल में लाने से चूक गए और अंक दे बैठे तो हिमांशु शर्मा की लगातार दूसरी हार उनके ही मजबूत पक्ष एंडगेम में मिली एसएल नारायण से मिली उन्हे यह हार उनके लिए खतरे की घंटी है क्यूकी यहाँ लय खोना अच्छा नहीं है,हालांकि वापसी करना उनकी पुरानी आदत है और देखना होगा आगे खेल कैसे बढ़ता है । इन सबसे बीच बाकी पाँच मैच ड्रॉ रहे पढे यह लेख  

नेशनल प्रीमियर-R1- दीपन के प्यादों में उलझे हिमांशु

29/10/2017 -

पटना में वर्तमान में भारत के सबसे मजबूत टूर्नामेंट 55वे  नेशनल प्रीमियर शतरंज चैंपियनशिप के पहले दिन ही दो निर्णायक मैच देखने को आए । 14 खिलाड़ियों के बीच हो रही इस प्रतियोगिता में 10 ग्रांड मास्टर और 3 इंटरनेशनल मास्टर अपना जौहर दिखा रहे है । पहले राउंड में दीपन चक्रवर्ती और हिमांशु शर्मा के बीच जोरदार मुक़ाबला देखेने को मिला जब दीपन के रानी के तरफ के प्यादो को हिमांशु सम्हालने में कुछ यूं उलझे की मैच उनकी पकड़ से निकल गया तो रोहित नें एस नितिन पर एक सधी हुई जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत की । अरविंद चितांबरम एक जीत ले सकते थे पर वह ऐसा कर ना सके । और इस तरह 2 जीत और 5 ड्रॉ के साथ बुद्धिशाली लोगो की यह दिमागी जंग का आरंभ हुआ । पढे यह लेख और देखे सीधा प्रसारण आगे के मैच का 

होगेवीन - टाईब्रेक में इवांचुक और जॉर्डन रहे विजेता

27/10/2017 -

होगीवीन मैच के व्यक्तिगत मुकाबलों के खिताब उक्रेन के दिग्गज ग्रांड मास्टर वेसली इवांचुक और नीदरलैंड के युवा ग्रांड मास्टर जॉर्डन वान फॉरेस्ट नें टाईब्रेक में क्रमशः चीन के वे यी और भारत के अधिबन भास्करन को 2-0 से पराजित करते हुए अपने नाम किए । अधिबन और जॉर्डन के बीच छठा मैच बराबरी पर छूटने से और वे यी की इवांचुक पर शानदार जीत से  क्लासिकल मुक़ाबला 3-3 पर आकर ठहर गया था और ऐसे में टाईब्रेक से विजेता को फैसला किया गया । इस परिणाम के बावजूद अधिबन के लिए प्रेरित होने के लिए आगे टाटा स्टील जैसा बड़ा टूर्नामेंट काफी है । खैर ओपन वर्ग में भारत की तनिया सचदेव नें जोरदार जीत से 5 अंको के साथ सयुंक्त बढ़त बना ली है और अब वह पहले टेबल पर ग्रांड मास्टर कुलजासेविक ड़ावोरिन से मुक़ाबला खेलेंगी । 

हार मानना ! वो तो हमें आता ही नहीं !!

26/10/2017 -

अगर आपको मैं यह कहूँ की भास्करन अधिबन के शब्दकोश ( डिक्शनरी ) में हार मानना या असंभव जैसे शब्द नहीं है तो मेरा आपको यकीन कर लेना चाहिए क्यूंकी वाकई ऐसा ही है । अधिबन कभी हार नहीं मानते और यही बात उन्हे बेहद खास खिलाड़ी बनाती है और यह उन्होने कई मौको पर साबित भी किया है वह ना तो अपनी ओपनिंग में कोई प्रयोग करने से डरते है और ना ही हार के बाद अगला मैच पूरी जान लगाकर खेलने से हिचकते है । टाटा स्टील में वह विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को भी मात देने के करीब पहुँच गए थे और खैर पिछले कुछ वक्त से उन्हे रेटिंग का खासा नुकसान उठाना पड़ा है पर यकीन मानिए अधिबन का जज्बा और सोच दोनों ही उन्हे जल्द वापस 2700 को पार करने के करीब ले आएगी । होगेवीन में तीसरा मैच जीत कर बढ़त बनाने के बाद उन्हे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा और ऐसे में जब राह मुश्किल नजर आ रही थी उन्होने जीत दर्ज करते हुए असाधारण वापसी की । 

21वां होगेवीन शतरंज - अधिबन की जोरदार जीत

23/10/2017 -

नीदरलैंड के होगेवीन में चल रहे 21वे होगेवीन शतरंज में इस बार व्यक्तिगत मुकाबलों में भारत के भास्करन अधिबन और नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट के बीच चल रहे छह मैच के मुक़ाबले में पहले दो मैच के बाद अधिबन नें 1 अंक की बढ़त बना ली है । अधिबन पहले मैच में जीत के करीब जाकर भी जीत का स्वाद नहीं ले सके और ड्रॉ कर सके पर दूसरे मैच में उन्होने जॉर्डन की गलती का भरपूर फायदा उठाते हुए एक जोरदार जीत दर्ज की  । वही एक और व्यक्तिगत मुक़ाबले में चीन के वे यी और उक्रेन के इवांचुक के बीच पहले दोनों मैच ड्रॉ रहे है । भारत की स्टार महिला खिलाड़ी तानिया सचदेव नें भी ओपन वर्ग में खेलते हुए अपने पहले दोनों मैच जीतकर अच्छी शुरुआत की है । मैच 20 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 28 अक्टूबर तक खेला जाएगा ! पढे यह लेख 

नेग्रोस इंटरनेशनल : भारत के श्रीनाथ को चौंथा स्थान

20/10/2017 -

फीलिपीन्स के बाकोलोड सिटी में  सम्पन्न हुए  नेग्रोस इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट में अंतिम और निर्णायक  राउंड में इंग्लैंड के दिग्गज ग्रांड मास्टर और  नाइजल शॉर्ट से पराजित होकर भारत के युवा ग्रांड मास्टर श्रीनाथ नारायण 6 अंको के साथ चौंथे स्थान पर रहे अंतिम राउंड में उनकी जीत उन्हे बेहतर टाईब्रेक के आधार पर खिताब तक पहुंचा सकती थी खैर  नाइजल शॉर्ट नें जीत दर्ज करते हुए  8 अंको के साथ पहला स्थान हासिल करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया । वही अर्मेनिया के केरेन ग्रीगोरयन 7 अंको के साथ दूसरे स्थान पर रहे तो वियतनाम  के डुक हुआ 7 अंको के साथ टाईब्रेक के आधार पर तीसरे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में 6 देशो के 48 खिलाड़ियों में श्रीनाथ अकेले भारतीय खिलाड़ी थे ।  

शुभ दीवाली -दुनिया का सबसे प्राचीन उत्सव !!

19/10/2017 -

शायद दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यता का सबसे प्राचीन उत्सव ! दीवाली इसे आप भारत का ही नहीं दुनिया का भी सबसे पुराना उत्सव कह सकते है । यह असत्य पर सत्य की जीत का ,अंधेरे पर उजाले की जीत का उत्सव है । भारत के इस सबसे बड़े उत्सव पर चेसबेस इंडिया नें भारतीय शतरंज जगत के दिग्गज खिलाड़ियों से बात की और उनसे पूछा की कैसे  इस काले और सफ़ेद रंग के खेल नें उनके जीवन में उत्सव से रंग भरे है और उनके जबाब आपको भी रोमांच से भर देंगे की कैसे इतने वर्षो खेलने के बाद भी उनका खेल से जुड़ाव अद्भुत है ! तो इस खास मौके पर चेसबेस इंडिया भी लेकर आया आपके लिए कुछ शानदार उपहार !! पढे यह लेख । शुभ दीवाली !

अहसास : जब सपने वाकई सच हो जाए !!

18/10/2017 -

वो उस टूर्नामेंट का आखिरी राउंड था ,एक कोच के तौर पर काफी तनाव भरा ,दरअसल ये वह मौका था जब आप सिर्फ बैठ कर परिणाम के आपके पक्ष में आने की उम्मीद कर सकते है और वह इंतजार का समय बहुत मुश्किल वक्त में से एक था ,खासतौर पर उस इंसान के लिए जिसने शतरंज के खेल में खुद श्रेष्ठता हासिल ना की हो और ऐसे में ना सिर्फ हर कोई बल्कि वह स्वयं उसे अपनी क्षमताओं पर भरोसा रखना मुश्किल होता है ,पर उस दिन परिणाम मेरी आंखो में पानी लेकर आया मेरे द्वारा प्रशिक्षित किए हुए अंशुमान सिंह नें विश्व स्कूल चैंपियनशिप 2009 के अंडर 7 आयु वर्ग का कांस्य पदक अपने नाम कर लिया था वह दौड़कर मेरी तरफ आया तो माना ऐसे लगा जैसे मैं खुद समय में बहकर पदक लेकर आ रहा हूँ ,उस दिन समझ आया दुनिया में खुशी सिर्फ कुछ खुद हासिल करने से नहीं मिलती बल्कि आपकी वजह से अगर कोई ओर भी सफलता पा सके तो यह किसी मायने में कम नहीं होती । 2017 में राष्ट्रीय विजेता बने सायना इंटरनेशनल स्कूल में ,मैं वर्ष 2007 से शतरंज प्रशिक्षक के तौर पर कार्य कर रहा हूँ पढे सपनों के सच होने का यह सफर ..

हरिका की टीम बेतुमी चैस क्लब बनी यूरोपियन चैम्पियन

16/10/2017 -

अंताल्या , टर्की में चल रही यूरोपियन क्लब शतरंज प्रतियोगिता का खिताब पुरुष वर्ग में रूस की टीम ग्लोबस नें अपने नाम किया तो महिला वर्ग में यह खिताब जॉर्जिया के क्लब  बेतुमी चैस क्लब नोना नें अपने नाम किया । भारत के लिए प्रतियोगिता का महत्व इसीलिए था क्यूंकी तीन भारतीय सितारे इस प्रतियोगिता में दो क्लब के माध्यम से भाग ले रहे थे । पुरुष वर्ग में हरिकृष्णा पेंटाला और कृष्णन शशिकिरण तो महिला वर्ग में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली नें अपने जौहर इसमे दिखाये । रेटिंग के लिहाज से प्रतियोगिता की सबसे बड़ी महिला खिलाड़ी हरिका बेहतर प्रदर्शन तो नहीं कर सकी पर उनकी टीम महिला वर्ग का खिताब जीतने में कामयाब रही वही हरिकृष्णा और शशिकिरण अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम चेक गणराज्य की अवे नोवे चौंथे स्थान पर रही । पढे यह लेख 

 

दिव्या और संकल्प बने भारत के सब-जूनियर विजेता

09/10/2017 -

नागपुर के संकल्प गुप्ता और विश्व अंडर 12 चैम्पियन दिव्या देशमुख नें राष्ट्रीय अंडर 15 शतरंज प्रतियोगिता के खिताब अपने नाम कर लिया और 9 दिन तक चली उतार चढ़ाव से भरी यह प्रतियोगिता अंततः समाप्त हुई । दिव्या के लिए टूर्नामेंट शानदार रहा क्यूंकी के मध्य में लडखड़ाने के बाद उन्होने जोरदार वापसी की और 12 साल की उम्र में ही खिताब अपने अपने नाम कर लिया  तो संकल्प नें टाईब्रेक में  कौस्तुब को पीछे छोड़कर खिताब पे कब्जा जमाया । चयनित सभी खिलाड़ी अगले वर्ष 2017 में ग्रीस के हलकीडकी में भारत का नेत्तृत्व विश्व अंडर 16 शतरंज स्पर्धा में करेंगे ।पढे यह लेख 

जब तक खेल का आनंद आएगा तब तक खेलूँगा - आनंद

07/10/2017 -

वह कोई सामान्य इंसान नहीं है ,भारत ही नहीं विश्व शतरंज में उनका नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है । 48 वर्ष की उम्र में भी वह अपने से आधी से भी कम उम्र के युवाओं को अपने प्रदर्शन से चौंकाते नजर आते है ,भारत के राष्ट्रीय ध्वज से उनका खास जुड़ाव हमेशा रहा है तो फिलहाल खेल से सन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है और अभी वह अपने खेल का भरपूर आनंद उठा रहे है । पाँच बार के विश्व विजेता भारत के विश्वानाथन आनंद नें आइल ऑफ मैन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन और उपविजेता बनने के बाद चेसबेस इंडिया को दिये एक साक्षात्कार में अपने खेल से लेकर अपने सन्यास की खबरों के बारे में बात की । पढे यह लेख । 

राष्ट्रीय सब जूनियर - कौस्तुब और संस्कृति को संयुक्त बढ़त !

07/10/2017 -

अहमदाबाद के राजपथ क्लब में चल रही नेशनल सब जूनियर ( अंडर 15 ) शतरंज स्पर्धा में 8 राउंड के बाद बालक वर्ग में बंगाल के कौस्तुब चटर्जी और बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश की संस्कृति गोयल 7 अंको के साथ पहले स्थान पर बने हुए है । ऐसे में जब अंतिम तीन राउंड बचे है देखना होगा की कौन सा खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है । बालिका वर्ग में विश्व अंडर 12 चैम्पियन दिव्या देशमुख और साइना सलोनिका तो बालक वर्ग में इंटरनेशनल मास्टर पी इनयान और विश्व अंडर 14 रजत पदक विजेता अर्जुन एरगासी भी अभी भी खिताब के दावेदार बने हुए है । वैसे आठवे राउंड के मध्य प्रदेश की नित्यता जैन नें सबसे आगे चल रही संस्कृति को पराजित कर उन्हे ज्यादा आगे बढ्ने से रोका तो बालक वर्ग में आज कौस्तुब की नीलेश सहा पर जीत शानदार रही । पढे यह लेख 

डगलस :आनंद उपविजेता ,विदित और स्वप्निल को संयुक्त तीसरा स्थान

06/10/2017 -

आइल ऑफ मैन अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता भारत के लिए कई बेहतरीन परिणामों दे गयी , मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें विश्व कप की हार से वापसी करते हुए शानदार खेल से खिताब अपने नाम किया तो उपविजेता रहे विश्वनाथन आनंद नें उनके आलोचको को करारा जबाब दिया जो उनके सन्यास की बात कर रहे थे । विदित गुजराती नें बेहद ही सधे हुए अंदाज में 2720 का आंकड़ा छूकर और विश्व चैम्पियन को ड्रॉ पर रोककर बताया की वो बहुत आगे जाने वाले है तो स्वप्निल धोपाड़े नें भी दिखाया की उनका इरादा जल्द ही 2600 का आंकड़ा पार कर आगे जाने का है । हर्षा भारतकोठी प्रग्गाशानदार प्रदर्शन से ग्रांड मास्टर नोर्म हासिल किया तो प्रग्गानंधा नें दिग्गज डेविड हावेल को पराजित कर अपने लगातार बेहतर होते खेल से सबको परिचित कराया । अधिबन और हरिका उतना बेहतर नहीं कर सके पर वो कभी भी वापसी करेंगे यह तय है  ! पढे यह लेख !

विदित गुजराती - ये रुकने वालों में से नहीं है !!

30/09/2017 -

सिर्फ एक माह पहले ही भारत के युवा खिलाड़ी विदित गुजराती नें 2700 रेटिंग पार करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय होने का गौरव अपने नाम किया था और तब से ही भारतीय प्रसंशक उनके भविष्य में आनंद की तरह कभी न कभी विश्व चैम्पियन बनने की उम्मीद लगाने लगे है । खैर विश्व चैम्पियन बनना कोई आसान काम तो है नहीं और  विदित भी जानते है उन्हे बहुत मेहनत की जरूरत होगी पर अगर देखे जिस तरह विश्व कप में उन्होने शानदार खेल दिखाया और विश्व के फ़ाइनल पहुँचने वाले डिंग लीरेन को भी वह बाहर करने के करीब पहुँच गए थे अब आइल ऑफ द मेन में उन्होने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए कार्लसन को बराबरी पर रोक लिया । उनकी रेटिंग अब 2720 अंक तक पहुँच चुकी है और यह सब संकेत दे रहा है कि विदित रुकने वालों में नहीं है ,अगर उन्हे अच्छे मौके मिलते रहे तो विदित को एक दिन और विश्व का सबसे विराट खिलाड़ी बनते देर नहीं लगेगी । 

Contact Us