अर्मेनिया के लेवान अरोनियन बने विश्व कप विजेता !!
28/09/2017 -नाम लेवान अरोनियन , उम्र 34 ,देश अर्मेनिया और खासियत - कभी हार ना मानना !पहली बार विश्व चैम्पियन होने का गौरव उन्होने भारत के गोवा में ही हासिल किया था और जूनियर विश्व चैम्पियन बने थे । कल जॉर्जिया में उन्होने इतिहास लिखते हुए 25 दिन चले अब तक के सबसे मजबूत और कठिन विश्व कप को जीतकर दुनिया को दिखाया की वह वर्तमान शतरंज जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक है । यह उनका दूसरा विश्व कप खिताब है और आनंद के बाद वह दूसरे खिलाड़ी है जिन्होने यह उपलब्धि हासिल की है । चार क्लासिकल में कई बार जीत से चूकने के बाद टाईब्रेक में जैसे उन्होने अपने प्रतिद्वंदी चीन के युवा डिंग लीरेन को कोई मौका ही नहीं दिया और अपनी शानदार तैयारी ,दबाव का सामना करने की क्षमता का परिचय देते हुए 2-0 से टाईब्रेक जीतकर विश्व खिताब अपने नाम कर लिया । इन सबके बीच दो भारतीय अंत तक रहे विश्व कप मे मौजूद और जीतते रहे सबका दिल पढे यह लेख