
59वां नेशनल सीनियर : कौस्तुव को हराकर कार्तिक एकल बढ़त पर
02/01/2023 -आंध्र प्रदेश के ग्रांड मास्टर कार्तिक वेंकटरमन एमपीएल 59वे नेशनल सीनियर शतरंज के खिताब को जीतने के बेहद नजदीक पहुँच गए है । 12 वे राउंड में उन्होने भारत के 78वे ग्रांड मास्टर बने और शुरुआत से टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहे पश्चिम बंगाल के कौस्तुब चटर्जी को पराजित करते हुए 9.5 अंक बनाकर एकल बढ़त कायम कर ली है । कार्तिक के ठीक पीछे 9 अंक बनाकर पेट्रोलियम स्पोर्ट्स बोर्ड के अभिजीत गुप्ता ,रेल्वे के विशाख एनआर और शायांतन दास 9 अंक बनाकर खेल रहे । अब जब आखिरी राउंड में जब कार्तिक - विशाख से और अभिजीत शायांतन से मुक़ाबला खेलेंगे तब अंतिम मैच का परिणाम ही भारत के नया राष्ट्रीय चैम्पियन तय करेगा । पढे यह लेख