
सनवे सिट्जस 2022 : मुरली ,अभिमन्यु ,आदित्य सयुंक्त बढ़त पर
16/12/2022 -सनवे सिट्जस इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर शतरंज टूर्नामेंट के चार राउंड के बाद भारत के तीन खिलाड़ी ग्रांड मास्टर मुरली कार्तिकेयन , ग्रांड मास्टर अभिमन्यु पौराणिक और इंटरनेशनल मास्टर आदित्य सामंत अपने चारो मुक़ाबले जीतकर तीन अन्य खिलाड़ियों यूएसए के नीमन हंस मोके , रूस के अलेक्सींको किरिल और अर्मेनिया के कारेन गिरगोरयन के साथ 4 अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर चल रहे है । चौंथे राउंड में भारत के शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन नें फ्रांस के पॉल वेलटेन को , अभिमन्यु पौराणिक नें फ्रांस के सोचक्की क्रिस्टोफ़े को पराजित और आदित्य सामंत नें हमवतन अधिबन भास्करन को पराजित करते हुए लगातार चौंथी जीत दर्ज की । हालांकि पहले बोर्ड पर 2 बार के राष्ट्रीय चैम्पियन अरविंद चितांबरम नें प्रतियोगिता के टॉप सीड चीन के यू यांगी को बराबरी पर रोकते हुए शानदार परिणाम हासिल किया । महिला खिलाड़ियों में राष्ट्रीय महिला चैम्पियन दिव्या देशमुख नें दूसरे राउंड में मिली हार के बाद शानदार वापसी करते हुए लगातार दो जीत के साथ 3 अंक बना लिए है । Photo - @SunwayChessOpen