
विश्व टीम चैंपियनशिप : यूएसए से जीत में प्ले ऑफ की चाभी
22/11/2022 -विश्व टीम शतरंज चैंपियनशिप में दूसरा दिन भारत के लिए मिश्रित रहा और दिन की शुरुआत एक बेहद मुश्किल रोमांचक मुक़ाबले में पूल बी की शीर्ष टीम अजरबैजान पर जीत के साथ हुई पर दिन के दूसरे मुक़ाबले में भारत को ओलंपियाड स्वर्ण पदक विजेता उज्बेकिस्तान से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा । फिलहाल भारत चार राउंड के बाद 4 अंक बनाकर पूल बी में चौंथे स्थान पर चल रहा है और अगर भारत को अपना स्थान प्ले ऑफ में तय करना है तो उसे हर हाल में यूएसए को पराजित करना होगा ,हालांकि अगर पोलैंड उज्बेकिस्तान से हार जाता है या ड्रॉ खेलता है तो भारत ड्रॉ करने पर भी प्ले ऑफ में जगह बनाने में कामयाब होगा । वही पूल ए में चीन नें अपने मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भी सभी मुक़ाबले जीतकर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है । पढे यह लेख , Photos: Dr Mark Livshitz