chessbase india logo

ओलंपियाड D 5 : गुकेश ,अधिबन नें बी टीम को बनाया बेमिशाल, स्पेन को हराया,अर्जुन और तानिया भी चमके !

03/08/2022 -

भारत के लिए 44वे शतरंज ओलंपियाड का पाँचवाँ दिन बेहतरीन रहा और भारत की तीन टीमों उम्मीद के अनुसार पदक की दौड़ में खुद को मजबूत किया है । सबसे पहले बात करते है भारत की बी टीम की जिसने प्रतियोगिता में ख़िताबी दावेदार स्पेन की टीम का किला ध्वस्त करते हुए पाँचवीं जीत के साथ टीम को पहले पायदान पर पहुंचा दिया है । भारत के लिए बी टीम में आज गुकेश नें शिरोव को तो अधिबन नें एडुयार्डो को पराजित कर अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की । महिला टीम में तानिया नें एक बार फिर सबसे महत्वपूर्ण जीत हासिल की और टीम को फ्रांस पर जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई जबकि पुरुष वर्ग में अर्जुन नें यही भूमिका निभाते हुए भारत को रोमानिया पर जीत दिला दी । पढे यह लेख Photo: FIDE/Stev Bonhage

ChessBase 18 and Mega 2025 are here

ChessBase 18 is an all-new program that helps you manage all your databases as an ambitious player. Mega Database 2025 has 11 million games with over 113,000 games annotated by masters. The cost of ChessBase 18 is Rs.4499/- and the cost of Mega Database 2025 is Rs.6499/- However, if you go for the combo the total amount comes to Rs.8999 (instead of 10,998/-) helping you save Rs. 1999/-.

ओलंपियाड D 4 : गुकेश ,निहाल और तानिया ने नाम रहा दिन

02/08/2022 -

भारत के लिए शतरंज ओलंपियाड का चौंथा दिन मिला जुला रहा और इस राउंड मे हमारी तीन टीम पुरुष बी , महिला मुख्य टीम और बी टीम जहां अपने मुक़ाबले जीतने मे कामयाब रही तो हमारी दोनों सी टीम को हार का सामना करना पड़ा जबकि प्रमुख पुरुष टीम को फ्रांस नें बराबरी पर रोक लिया । खैर सबसे युवा बी टीम के प्रदर्शन से पूरा विश्व चकित है और इस बार डी गुकेश और निहाल सरीन के शानदार खेल नें इटली को  3-1 से हराकर लगातार अपनी चौंथी जीत हासिल की और अपने खेल से प्रतियोगिता में पहला स्थान बना लिया है आज इस टीम को स्पेन से टकराना है । महिला प्रमुख टीम नें आज तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले पर चौंथे बोर्ड पर तानिया सचदेव की शानदार जीत नें टीम को हंगरी को शिकस्त देने में मुख्य भूमिका निभाई । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D 3 : युवा भारत के सामने पस्त हुआ स्विट्जरलैंड ,लगाई जीत की हैट्रिक

01/08/2022 -

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत नें अब तक के सभी मुक़ाबले जीतकर ठीक वैसी शुरुआत कर ली है जिसकी जरूरत थी । भारतीय शतरंज टीम नें दोनों वर्गो के अपने सभी छह मुक़ाबले अभी तक अपने नाम किए है । खैर कल सबका ध्यान एक बार फिर भारतीय बी टीम नें अपनी और खींचा  , सिर्फ  16.5 वर्ष की औसत आयु लेकर खेलने उतरे टीम नें  स्विट्जरलैंड को 4-0 से पराजित करते हुए भारत के लिए नया इतिहास बना दिया । भारत की मुख्य पुरुष और महिला टीमों नें कल क्रमशः ग्रीस और इंग्लैंड को पराजित करते हुए अपनी लय बनाए रखी । अन्य टीमों में पुरुष टीम सी , महिला टीम बी और सी नें क्रमशः आइसलैंड ,इन्डोनेशिया और औस्ट्रिया को मात दी । दिन का सबसे बड़ा उलटफेर विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन की टीम नॉर्वे का इटली के हाथो हारना रहा । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D 2 : भारत के मजबूत कदम ,जीते सभी मुक़ाबले

31/07/2022 -

44वे शतरंज ओलंपियाड में भारत नें लगातार दूसरे राउंड में सभी बाधाओं को पार करते हुए दूसरी जीत हासिल की और यह यह जीत सभी 6 टीमों नें हासिल की , प्रमुख भारतीय टीमों में पुरुष टीम नें मोलदोवा को तो महिला टीम नें अर्जेन्टीना को 3.5-0.5 से पराजित किया ,इस दौरान अर्जुन एरिगासी और कोनेरु हम्पी की बाजी ड्रॉ रही जबकि बाकी सभी बोर्ड पर भारत नें शानदार जीत हासिल की । पुरुष वर्ग में भारत की युवा टीम नें दूसरे दिन भी क्लीन स्वीप करते हुए ,एस्टोनिया को 4-0 से हराकर एक बार फिर पूरे अंक हासिल कर लिए ।पुरुष सी टीम नें मेक्सिको ओर बेहद करीबी 2.5-1.5 से जीत हासिल की तो महिलाओं में बी टीम नें लातविया तो सी टीम नें सिंगापुर को पराजित किया । आज भारत की मुख्य टीम को ग्रीस तो महिला टीम को इंग्लैंड की मजबूत टीम का सामना करना होगा । पढे यह लेख 

ओलंपियाड D1 : क्लीन स्वीप के साथ भारत की शुरुआत

30/07/2022 -

भारतीय टीम नें शतरंज ओलंपियाड में पहले दिन की शुरुआत अपेक्षा के अनुसार शानदार जीत से की है और दोनों वर्गो में देश की तीनों टीमों नें अपने मुक़ाबले 4-0 से जीतकर अपने विजय अभियान की शुरुआत की । हालांकि पहले दिन कुछ ऐसे  मुक़ाबले भी रहे जब कुछ बोर्ड पर जीत मुश्किल नजर आ रही थी पर भारतीय खिलाड़ियों नें अनुभव दिखाते हुए बाजी मार ली । सबसे ज्यादा मुश्किल बाजी थी महिला वर्ग में टॉप बोर्ड पर खेल रही भारतीय टीम की तानिया सचदेव की जिन्होने 6 घंटे तक चले मुक़ाबले में जीत दर्ज की तो कोनेरु हम्पी नें भी हारी लग रही बाजी पलट दी जबकि निहाल सरीन के सामने उनका विरोधी ड्रॉ लग रही बाजी नहीं सम्हाल पाया । कुल मिलाकर पहले दिन भारत नें 24 अंक बनाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया । पढे यह लेख  Photo - Stev Bonhage & Aditya Sur Roy 

ओलंपियाड का आगाज : अच्छी शुरुआत पर होंगी भारत की नजरे !

29/07/2022 -

आखिरकार वह घड़ी आ ही गयी जिसका हर शतरंज प्रेमी शतरंज ओलंपियाड भारत में होने की घोषणा के बाद से ही बेसब्री से इंतजार कर रहा था । कल रात बेहद रंगारंग कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडू के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में शानदार उदघाटन समारोह में विश्वनाथन आनंद ,गुकेश ,प्रग्गानंधा और विजयालक्ष्मी के शतरंज मशाल की परंपरा का निर्वाह किया । आज पहले दिन भारत की छह टीम अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए उतरेंगी और बहुत उनकी कोशिश बड़े अंतर से स्कोर दर्ज करने की होगी । भारत की पुरुष टीम क्रमशः जिम्बावे ,यूएई और सूडान से तो महिला टीम क्रमशः तजाकिस्तान , यूएई और वेल्स से मुक़ाबला खेलेंगी । हिन्दी चेसबेस इंडिया पर आप मैच का सीधा प्रसारण देख सकते है । पढे यह लेख 

अनीश गिरि बने चेसबेस इंडिया ओरिजनल्स के विजेता

28/07/2022 -

शतरंज की दुनिया इस समय सबसे तेजी से बदल रही है और भारत को इसका आने वाली सबसे बड़ी महाशक्ति माना जा रहा है पर इन सबके बीच इस खेल को और लोकप्रिय बनाने के लिए चेसबेस इंडिया नें एक ऐसा प्रयोग किया है जिसे पूरे विश्व में वाहवाही मिल रही है । चेसबेस इंडिया ओरिजनल्स डैथ मैच की सफलता की गूंज हर ओर सुनाई पड़ रही है । चेसबेस इंडिया द्वारा आयोजित इस मुक़ाबले में नीदरलैंड के अनीश गिरि और विदित गुजराती के बीच शतरंज के हर संभव फटाफट फॉर्मेट को शामिल करते हुए हजारो दर्शको के सामने लाइव कोमेंटरी के साथ आयोजित किया गया जो आने वाले समय में खेल को और ज्यादा लोकप्रिय बनाने में एक बड़ा कदम माना जाएगा । खैर अनीश इस प्रथम टूर्नामेंट के विजेता बने तो विदित को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । पढे यह लेख 

बील मास्टर्स 2022 :लिम विजेता ,गुकेश को तीसरा स्थान

24/07/2022 -

भारत के 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश को अंतिम राउंड में यूएई के सालेम सालेह के खिलाफ हार के चलते भले ही बील मास्टर्स शतरंज में तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा हो पर उन्होने इस टूर्नामेंट में टॉप सीड और विजेता ले कुयांग लिम को पराजित कर और 2700 का जादुई आंकड़ा पारकर दिखा दिया है की वह भारतीय शतरंज का एक बड़ा नाम बन चुके है और जब गुकेश बी टीम से शतरंज ओलंपियाड में खेलने उतरेंगे तो सबकी नजरे इस सितारे पर होंगी । लिम नें बील मास्टर्स 2022 का खिताब अपने नाम किया तो रूस के आन्द्रे एसीपेंकों को दूसरा स्थान हासिल हुआ । पढे यह लेख 

नो केसलिंग मास्टर्स : आनंद की नजरे दूसरे खिताब पर

22/07/2022 -

पिछले वर्ष जब पहली बार नो केसलिंग वर्ल्ड मास्टर्स शतरंज का आयोजन हुआ था तो आनंद और क्रामनिक के बीच हुए मुकाबलो नें पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था और शतरंज के इस नए फॉर्मेट को बेहद सफल माना गया था जिसमें भविष्य के रोमांचक शतरंज की खूबियाँ छुपी हुई थी । इस वर्ष 2022 में इसे चार खिलाड़ियों के बीच का टूर्नामेंट बनाया गया और लोग एक बार फिर 2 पूर्व विश्व चैम्पियन का मुक़ाबला देखना चाहते थे पर दुर्भाग्यवश खराब स्वास्थ्य के कारण ऐसा नहीं हो सका क्यूंकी खराब स्वास्थ्य के चलते क्रामनिक को अंतिम समय में टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा । खैर अब तक खेले गए तीन राउंड के बाद एक जीत और 2 ड्रॉ के साथ आनंद एकल बढ़त पर चल रहे है । 

विश्व चैंपियनशिप नहीं खेलेंगे मेगनस कार्लसन

20/07/2022 -

जिस बात का अंदाजा कार्लसन नें शतरंज दुनिया को पिछले वर्ष ही दे दिया था अब आखिरकार उन्होने उस बता को खुलकर स्वीकार कर लिया है । खबर यह है की लगातार पाँच बार के विश्व विजेता और वर्तमान विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें वर्ष 2023 में रूस के यान नेपोमिन्सी के खिलाफ अपना खिताब बचाने से इंकार कर दिया है । कार्लसन नें नॉर्वे के एक टॉक शो के दौरान यह स्वीकार किया की वह अब आगामी विश्व चैंपियनशिप नहीं खेलने जा रहे है । शतरंज की दुनिया में उनके इस निर्णय के बारे में प्रतिक्रियाओं के बीच अब अगली विश्व चैंपियनशिप फीडे कैंडिडैट 2022 के विजेता रूस के यान नेपोमिन्सी और उपविजेता चीन के डिंग लीरेन के बीच होती हुई नजर आने की संभावना काफी मजबूत नजर आ रही है पढे यह लेख और जाने क्या कहा विश्व शतरंज संघ नें इस बारे में ... 

सैंट मार्टी इंटरनेशनल : अरोण्यक संयुक्त बढ़त पर, वृशाली का शानदार प्रदर्शन

19/07/2022 -

स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे केटलन सर्किट के दूसरे टूर्नामेंट सैंट मार्टी इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का इस बार दूसरा संस्करण चल रहा है और कुल 25 देशो के 99 खिलाड़ी इसमें प्रतिभागिता कर रहे है । इस बार भी भारत से 19 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है । भारत से प्रतियोगिता में  इंटरनेशनल मास्टर अरोण्यक घोष शीर्ष खिलाड़ी है और अब तक खेले गए 6 राउंड के बाद वह 5 अंक बनाकर सयुंक्त पहले स्थान पर चल रहे है ।तो भारत की महिला खिलाड़ी वृशाली नें शानदार प्रदर्शन करते हुए 4.5 अंक बनाकर बेहद प्रभावित किया है और फिलहाल 2396 का प्रदर्शन करते हुए अपने पहले नार्म की ओर तेजी से बढ़ रही है । पढे यह लेख  Photo - Angela & Niklesh

प्रग्गानंधा नें जीता पराचिन ओपन ,2660 पर पहुंची रेटिंग

17/07/2022 -

भारतीय शतरंज अपने उस समय से गुजर रहा है जहां हर रोज हमें हमारा कोई ना कोई युवा खिलाड़ी आपको गर्व करने का कारण दे रहा है , अर्जुन और गुकेश के अद्भुत प्रदर्शन के बीच प्रग्गानंधा नें अब शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्बिया में पराचिन ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है । इस जीत के साथ प्रग्गानंधा नें अपनी लाइव रेटिंग को 2660 पहुंचा दिया है जो उनके खेल जीवन की सबसे बेहतरीन रेटिंग है साथ ही वह पहली दफा विश्व के  शीर्ष 100 में भी शामिल हो गए है । पूरे टूर्नामेंट में प्रग्गानंधा नें 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ अविजित रहते हुए 8 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया । पढे यह लेख 

गुकेश नें रचा इतिहास :उम्र 16 और हुए 2700 के पार

17/07/2022 -

भारत के डी गुकेश नें आखिरकार 2700 रेटिंग को पार करते हुए वो इतिहास बना ही दिया जिसका सभी इंतजार कर रहे थे ,मात्र 16 वर्ष के गुकेश नें बेल मास्टर्स शतरंज के तीसरे क्लासिकल मुक़ाबले में प्रतियोगिता के टॉप सीड वियतनाम के दिग्गज ग्रांड मास्टर ले क्वांग लिम को पराजित करते हुए अपनी लाइव रेटिंग को 2704 पर पहुंचा दिया है और ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी तो विश्व में तीसरे सबसे कम उम्र के ऐसे खिलाड़ी बन गए है । गुकेश के पास अभी इस प्रतियोगिता में बचे हुए 6 राउंड में भी अपनी रेटिंग को और बेहतर करने का मौका होगा जिस पर सबकी नजरे होंगी । पढे यह लेख 

कोलंबिया के रिओस बने बारबेरा ओपन के विजेता

14/07/2022 -

44वे बारबेरा इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट का खिताब कोलम्बिया के ग्रांड मास्टर रिओस कामिलो ने अपने नाम कर लिया । रिओस  नें अंतिम राउंड में मेजबान स्पेन के विक्टर अलविओल को मात देते हुए प्रतियोगिता में अपनी पाँचवीं जीत हासिल की ,इसके अलावा अविजित रहते हुए उन्होने चार मुक़ाबले ड्रॉ खेले । टाईब्रेक में ग्रीस के जोर्जियस ग्कौमस दूसरे और कोलंबिया के अलेक्ज़ेंडर जेमे तीसरे स्थान पर रहे । भारत के अतुल दहाले 5.5 अंक बनाकर प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ी बने और कैंडिडैट मास्टर का टाइटल हासिल करने में सफल रहे वहीं विश्वा शाह नें अपना पहला महिला इंटरनेशनल मास्टर नार्म हासिल किया । पढे यह लेख 

आनंद से जीते गेलफंड, बने लियॉन मास्टर्स विजेता

12/07/2022 -

जैसा की पिछले लेख में आपने पढ़ा था की 10 वर्ष पहले विश्वनाथन आनंद नें विश्व चैंपियनशिप के रैपिड टाईब्रेक में बोरिस गेलगंड को पराजित करते हुए अपना पाँचवाँ विश्व खिताब जीता था और लगभग  साल बाद दोनों कुछ इसी तरह लियॉन मास्टर्स का फाइनल खेल रहे थे ,अब खबर यह है की इस बार बाजी बोरिस नें मारी है , आनंद से उम्र में दो साल बड़े गेलफंड नें रैपिड मुकाबलों में बाजी 2-2 से ड्रॉ रहने के बाद दोनों ब्लिट्ज़ टाईब्रेक अपने नाम करते हुए 35वें लियॉन मास्टर्स का खिताब अपने नाम कर लिया । आपको बता दे की आने वाले शतरंज ओलंपियाड में एक और जहां आनंद टीम के मेंटर है तो बोरिस टीम के साथ एक ट्रेनर के तौर पर जुड़े हुए है । पढे यह लेख 

Contact Us