13 साल के रेयान बने बिहार के सीनियर शतरंज चैम्पियन
30/06/2024 -बिहार भारत के उन राज्यों में से एक है जो आज भी शतरंज के पिछड़े राज्यों में गिना जाता है , आज भी यह प्रदेश अपने पहले इंटरनेशनल मास्टर का इंतजार कर रहा है । हालांकि पिछले कुछ सालों से इस राज्य में शतरंज की बढ़ती हुई गतिविधियों नें अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और इसकी ताजा मिशाल यह है की बिहार राज्य सीनियर शतरंज का खिताब पटना के 13 साल के रेयान मोहम्म्द नें अपने नाम कर लिया है , वही राज्य की महिला सीनियर शतरंज चैम्पियन का खिताब अपने नाम रखने वाली 18 वर्षीय मरियम फातिमा नें राज्य सीनियर में पाँचवाँ स्थान हासिल किया है । लखीसराय में सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता में कुल 91 खिलाड़ियों नें भाग लिया जिसमें नौ राउंड के बाद रेयान नें नौ में से नौ अंक बनाकर एक नया इतिहास बनाते हुए पहला स्थान हासिल किया जबकि विजय कुमार , किशन कुमार और दिव्यान्शु कुमार सिंह नें क्रमशः दूसरे से चौंथा स्थान हासिल करते हुए सीनियर नेशनल के लिए अपना स्थान सुनिशित कर लिया है । हिन्दी चेसबेस इंडिया के लिए बिहार से शाहिद हुसैन नें यह लेख लिखा है । फोटो - अखिल बिहार शतरंज संघ और लखीसराय जिला शतरंज संघ