
ग्लोबल चैस लीग 2024 : पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगाई जीत की हैट्रिक
05/10/2024 -लंदन में इस समय चल रही टेक महिंद्रा ग्लोबल शतरंज लीग के बदले हुए फॉर्मेट में इस समय टीमें और खिलाड़ी खुद को ढालने की कोशिश कर रहे है और इस बीच परिणामों की रफ्तार दर्ज करते हुए पीबीजी अलसकन नाइट्स नें लगातार तीन जीत के साथ एकल बढ़त हासिल कर ली है , पिछले बार अंतिम और छठे स्थान पर रही यह टीम इस बार नए खिलाड़ियों के साथ बेहतर तालमेल दिखा रही है और फिलहाल पहले 3 राउंड में इस टीम पिछले बार की विजेता टीसीके और उपविजेता मुंबा मास्टर्स समेत पहली बार खेल रही अमेरिकन गैम्बिट्स को मात दी है , खेल के दूसरे दिन बिना किसी समय की वृद्धि के हो रहे मुकाबलों में मैगनस कार्लसन को भी जीती बाजी में हार का सामना करना पड़ा तो विदित गुजराती को जीती बाजी ड्रॉ खेलनी पड़ी , इस नए फॉर्मेट पर दर्शको की भी मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आ रही है । अब देखना यह होगा की डबल राउंड रॉबिन के इस टूर्नामेंट में कौन सी टीम खुद को लगातार बेहतर साबित करेगी । पढे यह लेख तस्वीरे -
Michal Walusza