
जीत के साथ किया प्रज्ञानन्दा नें बील मास्टर्स का समापन , लिम बने विजेता
26/07/2024 -भारत के आर प्रज्ञानन्दा नें बील शतरंज टूर्नामेंट के फाइनल में अंतिम क्लासिकल मुक़ाबला जीतकर प्रतियोगिता का समापन किया है ,अंतिम राउंड में यूएसए के अभिमन्यु मिश्रा को मात देते हुए उन्होने पहले राउंड में उनसे मिली हार का हिसाब बराबर किया , प्रज्ञानन्दा क्लासिकल के फाइनल में वैसे तो सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे पर कुल मिलाकर वह तीसरे स्थान पर रहे , वियतनाम के लिएम कुयांग ले विजेता बनने में कामयाब रहे , प्रज्ञानन्दा के खिलाफ फाइनल के दूसरे राउंड में मिली जीत नें इसमें प्रमुख भूमिका निभाई । अर्मेनिया के हैक मारतिरोसयन नें बेहतर टाईब्रेक में दूसरा स्थान हासिल किया । वही चैलेंजर वर्ग में आर वैशाली भी कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही जबकि ओपन टूर्नामेंट में राउंड के बाद कज़ाकिस्तान के रिनात जुमाबयेव विजेता रहे जबकि भारत के लियॉन मेन्दोंसा दूसरे और आयुष शर्मा तीसरे स्थान पर रहे । पढे यह लेख Photo: Biel Chess Festival