बातुमि ओलंपियाड R 2 : टाइगर की दहाड़ , भारत जीता
बातुमि शतरंज ओलंपियाड की शुरुआत भारत के लिए ठीक वैसी ही हुई है जैसी की जरूरत थी । राउंड 2 तब बेहद खास बन गया जब 5 बार के विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वानाथन आनंद नें 12 साल बाद टीम मे वापसी करते हुए ओलंपियाड मे एक दशक बाद अपना पहला मैच ना सिर्फ खेला बल्कि एक शानदार जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया । साथ ही आनंद नें बता दिया की यह ओलंपियाड में वह कुछ खास ही करने आए है उनकी जीत नें ना सिर्फ उनकी बल्कि पूरी भारतीय टीम में एक जोश भर दिया है । औस्ट्रिया के खिलाफ विदित और हरिकृष्णा नें अपने मैच जीते तो भास्करन अधिबन नें ड्रॉ खेलते हुए भारत के खाते में 3.5-0.5 से जीत तय कर दी । महिला वर्ग में तो आज और बेहतर खेल नजर आया और हम्पी के विश्राम के चलते टीम में लौटी हरिका के नेत्तृत्व में टीम नें 4-0 की एकतरफा जीत वेनेजुएला पर दर्ज की । आने वाला हर मैच अब कडा होता जाएगा और देखना होगा की टीम कैसे अपनी रणनीति पर काम करती है ।
पुरुष वर्ग - भारत नें औस्ट्रिया को 3.5-0.5 से हराया !
भारत के लिए यह जीत जिस तरह से आई यह भारत का आत्मविश्वास बढ़ाने वाली साबित होगी । और इस लिहाज से की अभी प्रतियोगिता शौरी हुई है और आगे काफी लंबा सफर तय करना है यह भारत के लिए बेहद अहम साबित होगी । खैर आनंद की जीत नें तो जैसे टीम में एक नया जोश भर दिया है । कोच रमेश जिन्होने बिना आनंद के भी भारत को पदक दिलाये है तो ऐसे में जब उनके पास अब तक की सबसे बेहतर टीम है अच्छे प्रदर्शन का दबाव उन पर होगा ।
विदित की जीत सबसे पहले आई और उसके बाद तो जैसे आनंद और हरिकृष्णा के बोर्ड पर भी इसका प्रभाव दिखा । टीमखेल में यह एक सबसे सामान्य घटना है जहां पहले जीत दर्ज करने वाली टीम को मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल जाती है ।
आनंद की टीम में वापसी से यह तो यह हो गया था की वो औस्ट्रिया के नंबर एक खिलाड़ी रोजर मारकुस से मुक़ाबला खेलेंगे और आनंद की इस जीत के कई मायने भी है । इतिहास गवाह है जब भी आनंद नें प्रतियोगिता की शुरुआत जीत से की है उनके प्रदर्शन में निरंतरता रही है है साथ ही उनके मैच का स्तर भी लगातार बेहतर हो जाता है और अगर यह सब फिर से हुआ तो यकीन मानिए भारत इस ओलंपियाड में अपना सार्वकालिक बेहतर प्रदर्शन करने जा रहा है ।
ग्रांड मास्टर सूर्या शेखर गांगुली के द्वारा मैच का विश्लेषण
औस्ट्रिया को 3.5-0.5 के अंतर से पराजित करना भारत की मजबूत टीम और उसके अच्छे लय में होने के बारे में बताता है अब अगले मैच में भारत को कनाडा से मुक़ाबला खेलना है ।
महिला वर्ग - भारत नें वेनेजुएयला को 4-0 से धोया
भारतीय महिला टीम की लगातार दूसरी जीत नें भारत को शीर्ष पर पहुंचा दिया है और जिस अंदाज में भारत नें यह जीत हासिल की उससे एक बात साफ है की टीम पूरी लय में है और पूरी तरह से एकाग्र भी । रूस और उक्रेन टीम को पहले दो राउंड में लगे झटको नें भारतीय टीम को और बाद दावेदार बना दिया है ।
कहते है जब आपको विरोधी बोर्ड पर गलत चाले चल रहा हो तब आपको सिर्फ अपने मोहरो की सही स्थान से निकालना होता है आज ईशा नें अपने खेल से कुछ ऐसा ही संतुलन दिखाया और एक अच्छी जीत दर्ज की ।
राउंड तीन मे सीधा प्रसारण देखने के लिए जुड़े रहे चेसबेस इंडिया से क्लिक करे
शतरंज ओलंपियाड के फोटो देखने के लिए हमारा फेसबुक पेज देखे और लाइक करे