वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज :QF: करूआना से खेलेंगे गुकेश
वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल 960 शतरंज का दूसरा दिन भारत के डी गुकेश के लिए एक बुरा सपना साबित हुआ और पहले दिन दो विश्व चैम्पियन को मात देने वाले गुकेश को दूसरे दिन लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा और रैपिड प्ले ऑफ के बाद गुकेश 3 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहे और अब गुकेश का सामना क्लासिकल फॉर्मेट में खेले जाने वाले क्वाटर फाइनल में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी और टूर्नामेंट के दूसरे वरीय फबियानों करूआना से होगा । दूसरा दिन पूरी तरह से उज़्बेक्सितान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के नाम रहा जिन्होने गुकेश के अलावा पूर्व विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को पराजित करते रैपिड मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया । पढे यह लेख
फ्रीस्टाइल शतरंज चैलेंज : क्वाटर फाइनल में करूआना से टकराएँगे गुकेश
हॅम्बर्ग ,जर्मनी । फ्रीस्टाइल शतरंज गोट चैलेंज सुपर-टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के डी गुकेश के लिए अच्छा नहीं बीता,
पहले दिन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन, यूएसए के लेवान अरोनियन और चीन के विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन को पराजित करने वाले गुकेश को दूसरे दिन यूएसए के फबियानों करूआना,
उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक और
जर्मनी के विन्सेंट केमर से हार का सामना करना पड़ा
और गुकेश रैपिड प्लेऑफ के बाद 3 अंक बनाकर छठे स्थान पर रहे और अब क्वाटर फाइनल में उनका मुक़ाबला तीसरे स्थान पर रहने वाले करूआना से होगा ।
अन्य खिलाड़ियों में अब्दुसत्तोरोव नें दूसरे दिन शानदार खेल दिखाते हुए रैपिड में पहला स्थान हासिल किया और अब क्वाटर फाइनल में उनका सामना
अंतिम स्थान पर रहने वाले चीन के विश्व चैम्पियन डिंग लीरेन से , विन्सेंट केमर से लेवान अरोनियन और फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा से मैगनस कार्लसन का मुक़ाबला होगा ।
अब नॉक आउट मुकाबलो के लिए क्लासिकल 960 मुक़ाबले खेले जाएँगे और ड्रॉ होने पर टाईब्रेक के जरिये परिणाम निकाला जाएगा ।