chessbase india logo

कार्लसन ही बने वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज के विजेता

by Niklesh Jain - 18/02/2024

करीब एक हफ्ते पहले शुरू हुआ वाइजनहाउस फ्री स्टाइल गोट चैलेंज शतरंज का समापन हो गया और इसके साथ ही इसने शतरंज के 960 फॉर्मेट की लोकप्रियता को एक नयी ऊँचाइयाँ दे दी है ।  मैगनस कार्लसन, विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और यह टूर्नामेंट जिनके आस पास रचा बुना गया नें इसका खिताब जीतकर एक बार फिर दुनिया को दिखाया की फॉर्मेट कोई भी हो वह आज भी निर्विवाद तौर पर दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी है । आयोजको नें बॉबी फिशर द्वारा ईज़ाद 960 शतरंज जिसे फ्री स्टाइल शतरंज के नाम से एक नयी पहचान दी गयी है को आने वाले समय में भारत समेत दुनिया भर में पहुंचाने की इच्छा जाहिर की है । प्रतियोगिता में कार्लसन विजेता , फबियानों करूआना उपविजेता और लेवान अरोनियन तीसरे स्थान पर रहे । फोटो - सागर शाह और अमृता मोकल  पढे यह लेख ...

मैगनस कार्लसन बने वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल के विजेता

हॅम्बर्ग ,जर्मनी।  वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज गोट चैलेंज सुपर-टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन नें अपने नाम कर लिया है ,

उन्होने फाइनल मुक़ाबले में विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी यूएसए के फबियानों करूआना को पराजित करते हुए पहला स्थान हासिल किया । दोनों के बीच फाइनल का पहला मुक़ाबला बेनतीजा रहा था और दूसरे मुक़ाबले में कार्लसन नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए अपने प्यादो के शानदार खेल से 44 चालों में जीत दर्ज की ।

इस जीत के साथ कार्लसन को 60 हजार डॉलर का पुरुष्कार भी दिया गया ।

फबियानों करूआना को उपविजेता के तौर पर 40 हजार डॉलर अपने नाम किए ।

वहीं तीसरे स्थान के लिए हुए मुक़ाबले में यूएसए के लेवान अरोनियन नें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक को पराजित किया और तीसरे स्थान के साथ 30 हजार डॉलर अपने नाम किए ।

अन्य खिलाड़ियों में फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा गुकेश को हराकर पांचवें स्थान पर रहे तो  भारत के डी गुकेश को छठे स्थान से संतोष करना पड़ा 

मेजबान जर्मनी के विन्सेंट केमर विश्व चैम्पियन को मात देकर सातवें और चीन के डिंग लीरेन अंतिम आठवें स्थान पर रहे ।

प्रतियोगिता की कुल पुरूस्कार राशि 2 लाख डालर थी ।

हर मैच के पहले खिलाड़ियों का आपस में नयी स्थिति का विश्लेषण करना इस टूर्नामेंट का सबसे खास पहलू था 

इस टूर्नामेंट का खास  कवरेज संभव हुआ सागर शाह और अमृता मोकल के कारण जिन्होने दिन रात इस टूर्नामेंट की हर जानकारी हम तक पहुंचाएगी , इस तस्वीर में यह दोनों मैगनस कार्लसन और उनकी महिला मित्र एला के साथ 



Contact Us