chessbase india logo

वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज :कार्लसन - करूआना में होगा फाइनल

by Niklesh Jain - 15/02/2024

वाइजनहाउस फ्रीस्टाइल शतरंज की अपार सफलता किसी से छुपी नहीं है, और अब इसके पहले संस्करण का विजेता कौन होगा यह जानने का समय आ गया है। आज से ही ख़िताबी फाइनल शुरू हो जाएगा और जिसमें आमने सामने होंगे एक बार फिर पाँच बार के विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन और उनके हमेशा से नजदीकी प्रतिद्वंदी रहे फबियानों करूआना । कल खेले गए सेमी फाइनल के दूसरे मुक़ाबले मे सबसे पहले कार्लसन नें फाइनल में अपना स्थान पक्का किया उन्होने अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से दूसरे मुक़ाबले में ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से सेमी फाइनल अपने नाम कर लिया , उसके बाद पहला मैच अरोनियन से हारकर पीछे चल रहे फबियानों नें पहले तो स्कोर बराबर कियाऔर फिर टाईब्रेक जीतकर फाइनल में पहुँच गए , पांचवे स्थान के लिए चल रहे मुक़ाबले में गुकेश नें जर्मनी के विन्सेंट केमर को तो अलीरेजा नें डिंग लीरेंन को हराया और अब गुकेश और अलीरेजा आज आमने सामने होंगे । पढे यह लेख 

कार्लसन और करूआना में होगा फाइनल 

हॅम्बर्ग ,जर्मनी फ्रीस्टाइल शतरंज गोट चैलेंज सुपर-टूर्नामेंट के सेमी फाइनल मुक़ाबले अब समाप्त हो गए और यह फाइनल नॉर्वे के मैगनस कार्लसन और यूएसए के फबियानों करूआना के बीच खेला जाएगा । फाइनल में भी पहले दो क्लासिकल मुक़ाबले होंगे और परिणाम नहीं आने पर टाईब्रेक से विजेता का निर्धारण किया जाएगा । 

सबसे पहले कार्लसन नें फाइनल में जगह बनाई उन्होने पहले मुक़ाबले में अब्दुसत्तोरोव को मात देने के बाद दूसरे मुक़ाबले में ड्रॉ खेलते हुए 1.5-0.5 से आसानी से फाइनल में जगह बनाई '

फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी फबियानों करूआना रहे जिन्होने पहला मुक़ाबला हारने के बाद दूसरा मुक़ाबला जीता

और फिर पाँच मुकाबलो का टाईब्रेक 3-2 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई । 

टूर्नामेंट के पहले दिन सबसे शानदार खेल दिखाने वाले गुकेश छठे दिन एक बार फिर से शानदार लय में नजर आए और उन्होने भी वापसी करते हुए जर्मनी के विन्सेंट केमर को टाईब्रेक में 1.5-0.5 से मात देते हुए अगले वर्ष इस टूर्नामेंट में चयनित होने की उम्मीद को कायम रखा है 

वहीं डिंग को अलीरेजा से हार का सामना करना पड़ा , अब पांचवें स्थान के लिए होने वाले मुक़ाबले में अलीरेजा और गुकेश टक्कर लेंगे

जबकि डिंग और विन्सेंट का सामना आठवें  स्थान के लिए होगा 

 



Contact Us