विश्व शतरंज रैंकिंग : अर्जुन , गुकेश शीर्ष 10 में , पहली बार चार भारतीय महिलाएं शीर्ष 15 में
विश्व शतरंज ओलंपियाड शुरू होने में बस थोड़ा सा समय बाकी है और खिलाड़ियों की व्यक्तिगत रेटिंग से मिलकर ही टीम की वरीयता और उनका संतुलन बनता और बिगड़ता है , आज एक सितंबर को विश्व शतरंज संघ नें फीडे रेटिंग जारी कर दी है और एक बार फिर विश्व रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा कायम है , पुरुष वर्ग में शीर्ष 15 में चार तो महिला वर्ग में भी शीर्ष 15 में चार भारतीय खिलाड़ी शामिल है , अर्जुन और गुकेश पुरुष वर्ग में तो महिला वर्ग में कोनेरु हम्पी शीर्ष 10 में बनी हुई है , दिव्या देशमुख दुनिया की नंबर एक जूनियर बालिका खिलाड़ी बनी हुई है । पढे यह लेख और जाने गुकेश और डिंग लीरेन में रेटिंग का अंतर कितना बढ़ा है ।
विश्व शतरंज रैंकिंग : अर्जुन , गुकेश शीर्ष 10 में , पहली बार चार भारतीय महिलाएं शीर्ष 15 में
सितंबर 2024 की फीडे रेटिंग लिस्ट में भारत के ग्रांड मास्टर अर्जुन एरीगैसी ने 2778 अंको के साथ अपनी विश्व नंबर 4 की रैंकिंग को बनाए रखा है
जबकि विश्व चैंपियनशिप चैलेंजर डी गुकेश 2765 अंको के साथ सातवें स्थान पर है ,भारतीय खिलाड़ियों में विश्वनाथन आनंद 2751 अंको के साथ 11वें , 2750 अंको के साथ प्रज्ञानन्दा 12वें ,
2720 अंको के साथ विदित गुजराती 24वे स्थान पर है । मैगनस कार्लसन 2832 अंको के साथ विश्व में शीर्ष स्थान पर बने हुए है उनके बाद 2802 अंको के साथ यूएसए के हिकारु नाकामुरा और 2798 अंको के साथ यूएसए के फबियानों करूआना तीसरे स्थान पर बने हुए है ,
सिंकिफील्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा नें 2767 अंको के साथ टॉप 10 में वापसी करते हुए पांचवें स्थान पर अपनी जगह बना ली है । वहीं लगातार खराब प्रदर्शन के चलते विश्व चैम्पियन चीन के डिंग लीरेन 2736 अंको के साथ 15वें स्थान पर सरक गए है ।
महिलाओं में, पहली बार चार भारतीय खिलाड़ी विश्व की टॉप 15 में शामिल हो गई हैं।
इंटरनेशनल मास्टर दिव्या देशमुख ने 30वें अबू धाबी मास्टर्स 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर महिलाओं की विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान से 15वें स्थान पर छलांग लगाई है ।
महिला खिलाड़ियों में शीर्ष चार स्थान पर चीन की हाऊ ईफ़ान, जु वेंजून , तान ज़्होंगाई और लेई टिंगजे बनी हुई है , भारतीय खिलाड़ियों में 2530 अंको के साथ कोनेरु हम्पी छठे , 2502 अंको के साथ हरिका द्रोणावल्ली 11वें ,2498 अंको के साथ आर वैशाली 12वें और 2483 अंको के साथ दिव्या देशमुख 15वें स्थान पर है । 45वें शतरंज ओलंपियाड में बस दस दिन शेष हैं, ऐसे में यह रेटिंग टीमों की वरीयता में असर डालेगी ।
देखे हिन्दी चेसबेस इंडिया का शतरंज समाचार