chessbase india logo

फीडे विश्व कप में दिखेगा भारत के 11 मास्टर्स का दम

by Niklesh Jain - 10/08/2019

सितम्बर माह में रूस में होने जा रहे फीडे विश्व कप में इस बार भारतीय दम काफी मजबूत नजर आएगा क्यूंकि इस बार अलग अलग व्यवस्थाओं से चयनित होकर ११ भारतीय खिलाडी विश्व कप खेलने की पात्रता हासिल कर चुके है और यह किसी भी एक देश के लिए गर्व की बात है । एक बार फिर इस दल का नेत्तृत्व करते हुए नजर आएंगे 5 बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद जी तो उनके अलावा पेंटाला हरिकृष्णा विदित गुजराती ,अधिबन भास्करन ,सेथुरमन एसपी ,अभिजीत गुप्ता ,मुरली कार्तिकेयन ,सुनील नारायनन ,सूर्या शेखर गांगुली ,अरविंद चितांबरम और सबसे बड़ी बात 15 वर्षीय निहाल सरीन भी अपना पहला विश्व कप खेलते नजर आएंगे

 

सभी भारतीय खिलाडी विश्व कप में एक साथ नजर आयेंगे

 

रेटिंग के जरिये पात्रता (3):

प्रतियोगिता में कुल २० खिलाडी रेटिंग के जरिये विश्व कप में पहुंचे है इस सूची में पहले से ही विश्वनाथन आनंद और पेंटला हरिकृष्णा का नाम था और अंतिम समय में कुछ शीर्ष खिलाडियों के प्रतियोगिता में भाग ना लेने की वजह से विदित गुजराती का नाम ही जुड़ गया और इस तरह अब तीनो शीर्ष भारतीय और 2700 क्लब के खिलाडी विश्व कप में एक साथ खेलते नजर आयेंगे और ऐसे में जब इसी जगह अगले वर्ष शतरंज ओलंपियाड होना है तीनो का एक साथ यहाँ खेलना एक अच्छी बात है .

ए सी पी वाइल्ड कार्ड (1):

पिछले बार अधिबन विश्व कप मे फीडे प्रेसिडेंट के नॉमिनेशन से पहुंचे थे तो इस बार एसीपी वाइल्ड कार्ड के जरिये वह यहाँ पहुँचने मे कामयाब रहे है भारत के नजरिए से यह अच्छी बात है किनकि हम सभी जानते है की अधिबन का किसी भी बड़े मंच मे होना किसी रोमांच से कम नहीं है और उनकी मौजूदगी इस बात को बताने के लिए काफी है की वह कोई बड़ा उलटफेर जरूर करेंगे फिलहाल बेहद ख़राब लय से जूझ रहे अधिबान के लिए यह विश्व सफलता के नए दरवाजे खोल सकता है साथ ही उन्हे प्रेरित करने का भी काम यह चयन करेगा ।

एशियन कान्टिनेंटल  2019 (4)

चीन में जून माह में संपन्न हुई एशियन कॉन्टिनेन्टल शतरंज चैंपियनशिप में भी भारत के चार खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन , एसपी सेथुरमन , अभिजीत गुप्ता और एसएल नारायणन विश्व का कोटा हासिल करने में कामयाब रहे थे और एशियन चैंपियनशिप से विश्व कप में जगह बनाने में भी भारत नें अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था

एशियन कान्टिनेंटल 2018 (1) :

वहीँ एशियन कॉन्टिनेंटल से ही पिछले वर्ष भारत के सूर्या शेखर गांगुली जगह बनाने में कामयाब रहे थे 

कुछ दिनों पूर्व ही शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन में बेल्ट और रोड शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले सूर्या के लिए यह बड़ा मौका साबित हो सकता है

भारतीय राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2018 (1) :

क्यूंकि भारत अपने आप में फीडे द्वारा अधिकृत एक ज़ोन है भारत का राष्ट्रीय चैंपियन सीधे विश्व कप खेलने की पात्रता रखता है और इस लिहाज से पिछले वर्ष विजेता बनकर अरविन्द चिताम्बरम नें पहले ही अपनी जगह बना ली थी

फीडे प्रेसिडेंट वाइल्ड कार्ड (1) :

खैर सबकी नजरे होंगी निहाल सरीन पर भी जो की फीडे प्रेसिडेंट के वाइल्ड कार्ड से प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे 15वर्षीय निहाल वर्तमान एशियन ब्लिट्ज चैंपियन है

Nihal Sarin won the FIDE President's wild card. The 15-year-old youngster thoroughly deserves this opportunity and it will be interesting to see if he can create some major upsets!

भारत के शीर्ष 13 में से 11 का विश्व कप में चयन भारत के लिए बेहद सम्मान की बात है

फोर्मेट

प्रतियोगिता पूर्व के ही विश्व कप की तरह यहाँ पर भी 7 राउंड नॉक आउट आधार पर खेले जाएँगे पहले छह राउंड मे दो क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाएँगे और परिणाम नहीं आने पर टाईब्रेक के जरिये फैसला होगा बड़ी बात यह की फ़ाइनल मुक़ाबला भी पूर्व की ही तरह चार क्लासिकल मुकाबलों का होगा । पूर्व की ही तरह टाईब्रेक के मुकाबलों मे पहले रैपिड ( 25 मिनट + 10 सेकंड ) , फिर ब्लिट्ज़ ( 5+3) और फिर अरमागोदेन के मुक़ाबले के जरिये विजेता का निर्णय होगा। और फ़ाइनल मे पहुँचने वाले दोनों खिलाड़ी ही फीडे कैंडीडेट मे जगह बना लेंगे । 

प्रतियोगिता कार्यक्रम

Round 1: September 10th – September 12th
Round 2: September 13th – September 15th
Round 3: September 16th – September 18th
Rest day: September 19th
Round 4: September 20th – September 22nd
Round 5: September 23rd – September 25th
Round 6: September 26th – September 28th
Rest day: September 29th
Final and play-off for third place: September 30th – October 4th

पुरुष्कार राशि अमेरिकन डॉलर में (in US $):

Round 164 × 6,000384,000
Round 232 × 10,000320,000
Round 316 × 16,000256,000
Round 48 × 25,000200,000
Round 54 × 35,000140,000
4-th place50,00050,000
3-rd place60,00060,000
Runner-up80,00080,000
Winner110,000110,000

Total US$ - 1,600,000

विश्व कप 2017

पिछले बार 2017 में भारत से छह खिलाडी फीडे वर्ल्ड कप पहुंचे थे पर तीसरे राउंड से आगे कोई नहीं निकल पाया था तो इस बार उम्मीद है भारत से कोई ना कोई फीडे कप फाइनल तक जगह बनाएगा .


Related news:
तैमूर रादजाबोव बने विश्व कप विजेता ,डिंग उपविजेता

@ 05/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
कौन बनेगा विश्व कप विजेता ? फैसला अब टाईब्रेक से !

@ 03/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप फ़ाइनल M3: तैमूर का पलटवार:हिसाब बराबर

@ 02/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप फ़ाइनल M2 :डिंग लीरेन की बड़ी जीत, बनाई बढ़त

@ 01/10/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप फ़ाइनल M1:ड्रॉ से हुई शुरुआत

@ 30/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
डिंग लीरेन का जलवा कायम :पहुंचे विश्व कप फ़ाइनल

@ 28/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
जोरदार जीत के साथ रादजाबोव विश्व कप फ़ाइनल में

@ 27/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप सेमीफ़ाइनल : पहला दिन : नहीं आया परिणाम

@ 26/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप :अरोनियन की विदाई , मेक्सिम - यू यांगी पहुंचे सेमीफ़ाइनल

@ 25/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
तैमूर और डिंग ने बनाई विश्व कप सेमी फ़ाइनल में जगह

@ 24/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - भारतीय चुनौती खत्म, हौसला बाकी है !

@ 17/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : विदित-हरि हारे,अब जीतना ही उपाय

@ 16/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - भारत को झटका :निहाल अधिबन बाहर

@ 15/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप : विदित हरि आगे बढ़े , निहाल-अधिबन के सामने अब टाईब्रेक की बाधा ,अरविंद हुए बाहर

@ 14/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप : निहाल - हरि नें लगाई जीत की हेट्रिक

@ 13/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप राउंड 1 टाईब्रेकर - बस अरविंद बचे अकेले

@ 12/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप - निहाल, हरि, विदित अधिबन दूसरे राउंड में

@ 11/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
विश्व कप - हरिकृष्णा,अधिबन, निहाल का जीत से आगाज

@ 10/09/2019 by Niklesh Jain (hi)
फीडे विश्व कप - महासंग्राम हो गया शुरू : देखे LIVE

@ 10/09/2019 by Niklesh Jain (hi)